*मंडलीय टीम ने की कौलापुर-सेमराध सड़क निर्माण की जांच*
भदोही। कौलापुर से सेमराध की 13.50 किमी मार्ग के निर्माण में मानकों की अनदेखी के मामले में मंडलीय टीय जांच के लिए पहुंची। टीम ने सड़क निर्माण के गुणवत्ता की जांच की पड़ताल कर नमूने इकठ्ठा किया। नमूने जांच के लिए लखनऊ लैब भेजा जाएगा। जहां से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्राप्त होगी। मानकों की अनदेखी होने पर कार्रवाई होगी।कौलापुर से सेमराध की 13.50 किमी मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग की ओर से साढे चार करोड़ की लागत से कराया गया था। स्थिति यह थी कि एक तरफ सड़क निर्माण किया जा रहा था। दूसरी तरफ गिट्टियां उखड़ती जा रही थीं।
स्थानीय लोगों ने इस पर आपत्ति जताई थी। इस मामले को अमर उजाला ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। जिसके बाद सड़क निर्माण की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया ।सेमराध-कौलापुर मार्ग पर पहुंची। मंडलीय अधीक्षक अभियंता एके द्विवेदी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने सड़क के नमूने एकत्रित किया। मंडलीय अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग एके द्विवेदी ने बताया कि शिकायत पर मंडलीय टीम ने निर्माणाधीन कौलापुर-सेमराध सड़क की जांच की । सैंपल को जांच के लिए लखनऊ लैब में भेजा जाएगा।
जहां एक सप्ताह के बाद रिपोर्ट प्राप्त होगी। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।कौलापुर-सेमराध सड़क सीधे तटवर्ती गांव, कुएं में विराजमान प्राचीन बाबा सेमराधनाथ धाम, स्कूल, कालेज, उप स्वास्थ्य केंद्र, आयुर्वेद अस्पताल को जोड़ती है। 15 वर्ष पूर्व बनी सड़क की हालत खराब होने पर नवीनीकरण की मांग हुई थी। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने इसकी कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजी थी। जिसमें नवीनीकरण योजना के तहत सड़क निर्माण के लिए साढे चार करोड़ की स्वीकृति मिली।
Jul 14 2023, 12:49