*लापरवाही में नौ वीडीओ समेत 14 का वेतन रोका*
भदोही।विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश कुमार यादव ने नौ वीडीओ और चार सचिवों के जुलाई के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। गांव में साफ-सफाई ठीक न मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई थी। जिस पर विभाग ने कार्रवाई की। चेतावनी दी कि सुधार न होने पर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। बारिश शुरू होने के साथ ही मच्छरजनित बीमारी का खतरा बढ़ गया है।
शासन के निर्देश पर एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बेसिक शिक्षा, पशुपालन, स्वास्थ्य, पंचायत राज सहित विभागों का सहयोग लिया जा रहा है। गांव में साफ-सफाई की व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी सचिव और वीडीओ अर्थत ग्राम विकास अधिकारी को सौंपी गई है। गत दिनों डीएम गौरांग राठी ने समीक्षा में पाया कि कई गांव में सफाई एवं दवाओं के छिड़काव की हालत ठीक नहीं है। उन गांव में सचिव अभी तक पहुंचे ही नहीं। जिसको लेकर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया था।
बृहस्पतिवार को जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश कुमार यादव ने नौ वीडीओ और चार सचिवों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया।संचारी रोग नियंत्रण अभियान में लापरवाही बरतने पर कुल 14 सचिव और वीडीओ पर सख्ती की गई। इसमें मवैयाथानसिंह के वीडीओ संजय सिंह चौहान, बारीपुर के जितेंद्र कुमार त्यागी, जाठी-महथुआं की अर्चना पाल, हुसैनीपुर के जितेंद्र कुमार, गंभीरसिंहपुर, समाधा खास के दिनेश कुमार, भैसहटा के प्रशांत कुमार, अमिलौरी, मानिकपट्टी के अरूण चतुर्वेदी, डीह कोइरान के महेश सिंह और गोहिलांव के विनय कुमार शामिल रहे। ग्राम पंचायत अधिकारियों में डीघ के सुजीत विश्वकर्मा, केवटाहीं के गुलाब सरोज, सरौली, सायर, उगापुर के अनुपम द्विवेदी, बरदहां के विनोद गुप्ता शामिल हैं।
Jul 14 2023, 12:48