गिरिडीह:भटकती बच्ची को लोग मस्जिद में रख लगा रहे उसके माता पिता का पता

गिरिडीह:आज जिले में राजधनवार के गौसिया जामा मस्जिद तारानाखों के पास स्थानीय लोगों को एक बच्ची मिली। बच्ची कुछ बोलने में असमर्थ है। इसकी वजह से बच्ची का नाम पता मालूम नहीं हो पाया।स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्ची को मस्जिद में ही रखा गया है। जहां सदस्य बच्ची की देखभाल कर रहे हैं।

वहीं मस्जिद के सदस्यों ने बताया कि वे अपने स्तर से बच्ची के परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपील की है कि परिजन अपने बच्ची को ले जाएं।खबर भेजे जाने तक उक्त बच्ची के माता पिता का पता नहीं चल पाया था।

गिरिडीह:डुमरी में आयोजित जदयू की आम सभा में प्रदेश महासचिव दीप नारायण सिंह पहुंचे

गिरिडीह:जिले में डुमरी प्रखंड के चेगड़ो पंचायत अंतर्गत खुरजियो ग्राम में गुरूवार को जदयू के बैनर तले स्थानीय समस्याओं,चेगरो हॉल्ट में टिकट बिक्रय की सुविधा उपलब्ध कराने, शौचालय तथा रोशनी की व्यवस्था कराने की मांग को लेकर एक आमसभा आयोजित की गई। जिसमें जदयू युवा नेता बिरेन्द्र यादव के नेतृत्व में आसपास के दर्जनों महिला पुरूष उपस्थित हुए।मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव दीपनारायण सिंह उपस्थित थे।

जदयू प्रदेश महासचिव ने ग्रामीणों से कहा कि इस गांव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि गांव में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है।गांव के विकास के लिए

ना तो निर्वाचित प्रतिनिधियों ने ध्यान दिया और ना ही

प्रशासनिक अधिकारियों ने ध्यान दिया है, नतीजतन देश आजाद होने के इतने वर्ष बाद भी सड़क,बिजली एवं स्वास्थ्य सुविधा का घोर अभाव है।कहा कि गांव की समस्या के समाधान में जदयू हरसंभव प्रयास करेगी।

वहीं ग्रामीणों ने जदयू नेता को बताया कि गांव में जो भी मूलभूत समस्याएं है वह तो है ही साथ ही धनबाद रेल मंडल अंतर्गत पारसनाथ और चौधरीबांध स्टेशन के बीच अवस्थित चेगरो हॉल्ट पोल संख्या 323 के समीप अंडरपास नहीं रहने से आवागमन में ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है और लोगों को मजबूरी में रेलवे ट्रैक पार कर एक दूसरे के छोर जाना पड़ता है जिसमें दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।इस दौरान ग्रामीणों ने मांगों के समर्थन में एक पत्र

जदयू नेता को सौंपा। जिसमें चेगरो हॉल्ट में रेल टिकट काउंटर की सुविधा,शौचालय,पेयजल,रोशनी,पक्की सड़क आदि की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग शामिल है,जदयू नेता ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे रेलवे से संबंधित समस्याओं से डीआरएम को अवगत कराया जाएगा।

जदयू नेता ने कहा कि यदि रेल विभाग समस्याओं के समाधान में सार्थक पहल नहीं करेगी तो रेल चक्का जाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगै।मौके पर झारखंडी यादव,पप्पू यादव,मोतीलाल यादव,टेकलाल यादव,निर्मल यादव,

विजय कुमार,नरेश यादव आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

गिरिडीह:छत पर सूखे कपड़े उठाने के क्रम में 11000 वोल्ट तार की चपेट में आई महिला हुई मौत

गिरिडीह:मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में सिमरियाधौडा निवासी महिला सबीना खातून छत पर सूखे कपड़े उठाने गई थी। जबकि उसके घर के ऊपर से 11000 वोल्ट की विद्युत प्रवाहित तार थी। कपड़ा उठाने के दौरान विद्युत तार की चपेट में आ जाने के कारण गुरुवार को मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर टाउन थाना पुलिस ने पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर सदर हॉस्पिटल ले आई। जहां मृतका के शव का पोस्टमार्टम हुआ।बताया गया कि महिला के पति मो एजाज बाहर में कमाने गए हैं।उनको खबर कर दी गई है।

इधर सदर हॉस्पिटल से मुहल्ले वाले ने भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा को कॉल कर बुलाया। सिन्हा ने गिरिडीह सीओ से फोन पर बात की। सीओ गिरिडीह ने कहा कि तत्काल सरकारी सुविधा रिपोर्ट के बाद मिलेगा ही।

वहीं माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि बिजली विभाग को कई बार आवेदन दिया गया है किंतु बिजली विभाग इस पर कोई संज्ञान नही ले रहा है।जिससे यह हादसा हुआ।कहा कि भाकपा माले के कार्यकर्ता बिजली ऑफिस का घेराव करेंगे।श्री सिन्हा ने कहा कि मोहल्ला को लेकर मुआवजा के लिए आंदोलन करेगा। कहा,तमाम लोगो से अपील है कि इस मुहिम में खुलकर साथ आवे।

वहीं पूर्व वार्ड पार्षद मो शाहबाज आलम भी शुरू से अंत तक पीड़ित परिवार के साथ खड़े थे।उन्होंने भी कहा कि बिजली विभाग लापरवाह है।

मौके पर हासिम,राजा,रिजवान,हैदर,तनवीर,इरफान,राजन,वसीम,बीटू,छोटू,तावारक,मकसूद,इस्लाम,यूसुफ,इजाज आदि सदर हॉस्पिटल में मौजूद थे।पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने लोगों से संपर्क कर समर्थन मांगा

गिरिडीह:भारतीय जनता पार्टी के महाजनसंपर्क अभियान के तहत बगोदर विधानसभा क्षेत्र के सरिया में संपर्क से समर्थन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सरिया में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी विभिन्न लोगो से सम्पर्क कर समर्थन मांगा।

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा लोकसभा सांसद अन्नपुर्णा देवी ने सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में घर घर जाकर सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी को पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए समर्थन की अपील की।

वहीं बागोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने केंद्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री आवास योजना,घर घर नल जल योजना,सबों को निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण, परिवार के हर लोगों का बैंकों में खाता, किसान सम्मान निधि योजना, निशुल्क अन्न खाद्यान्न चावल गेहूं उपलब्ध कराना, महिला सम्मान निधि के तहत निशुल्क गैस सिलेंडर एवं चूल्हा उपलब्ध कराना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में बगोदर विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों,सांसद प्रतिनिधिगण, सभी मंच मोर्चा के अध्यक्ष,जिला परिषद सदस्यों सहित सैकड़ों भाजपा के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता शामिल रहें।

गिरिडीह:एनएच 19 पर अज्ञात ट्रक ने कावरियों की गाड़ी को मारी टक्कर;हजारीबाग के 2 क़ाबरिया की मौत,3 घायल

गिरिडीह:गुरुवार की अहले सुबह बाबा बैजनाथ से जल चढ़ाकर वापस अपने घर कार से लौट रहे वाहन को अज्ञात ट्रक ने राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 19 पर टक्कर मार दिया।जिससे इस हादसे में 2 कांवरियों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए।घटना गिरिडीह जिले में बगोदर थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, हजारीबाग के इमली कोठी निवासी संतोष केसरी और दीपक केसरी

बिहार के सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे थे। जहां भगवान भोले पर जल चढ़ा कर वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच वे बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 19 पर झरी पुल के पास हादसे के शिकार हो गये।हालांकि यह मार्ग 8 लाइन है,जो कोलकाता से नई दिल्ली को जाती है।लेकिन उक्त स्थान झरी पुल भयानक रूप से एक्सीडेंट जोन के रूप में जाना जाता है।

बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह लगभग 3 बजे एक ट्रक ने कार को धक्का मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कांवरियों की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।जिसमे संतोष और दीपक की मौत हो गई।इस घटना की सूचना के बाद बगोदर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से सभी लोगों को बगोदर स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां चिकित्सक ने दो कांवरियों को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो अन्य घायलों रिशु केशरी और सूरज केशरी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। 

दूसरी तरफ बताया जाता है कि कार को धक्का मारने के बाद ट्रक सहित चालक फरार हो गया। फरार ट्रक चालक को पकड़ने का प्रयास पुलिस ने किया। लेकिन सूचना मिलने तक इसमें सफलता नहीं मिल पाई है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षा का अधिकार 2009 की अवहेलना करने पर 43 स्कूलों को बंद करने का आदेश किया जारी


गिरिडीह: जिला शिक्षा पदाधिकारी -सह- जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,गिरिडीह ने यू डाइस मैंडेंटरी फील्ड अपडेट के अद्यतीकरण नहीं किये जाने के कारण विद्यालय का यू डायस रद्द करते जिले के विभिन्न प्रखंडों में अवस्थित 43 स्कूलों को बंद करने के संबंध में आज आदेश जारी किया।

जारी आदेश में कहा गया है कि सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरताविभाग, राँची के पत्रांक 381 दिनांक 06.01.2023, पत्रांक 1305 दिनांक 13.04.2023 एवं अधोहस्ताक्षरी कार्यालय पत्रांक 208 दिनांक 08.02.2023. पत्रांक 408, दिनांक 17.03.2023, पत्रांक 465 दिनांक 14.04.2023, पत्रांक 723 दिनांक 28. 04.2023 पत्रांक 737 दिनांक 04.05.2023 पत्रांक 749 दिनांक 08.05.2023 पत्रांक 781 दिनांक 11.05.2023. पत्रांक 884 दिनांक 10.06.2023, पत्रांक 1041 दिनांक 08.07.2023

 के आलोक में ई विद्यावहिनी में यू डाइस मैंडेंटरी फील्ड अपडेट के अद्यतीकरण कार्य दिनांक 31.03.2023 तक पूर्ण करना निर्धारित था।इस हेतु आपको बार बार आग्रह किया गया है।

 परन्तु आपके विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की प्रविष्टि के कार्य को अबतक प्रारंभ नहीं किया गया है। पुनः दिनांक 26.06.2023 से 05.07.2023 तक प्रखण्ड स्तर पर कैम्प का आयोजन किया गया। 

उक्त कैम्प में भी आप उपस्थित नही हुए, और नही कार्य को अभी तक प्रारंभ ही किया गया है, इससे ऐसा प्रतित होता है कि आपके द्वारा विभाग के प्रति असहयोगात्मक रवैया एवं बच्चों का डाटा छुपाने, "शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की अवहेलना, एवं कार्य के प्रति लापरवाही बरती जा रही है। कार्य प्रारंभ नही किये जाने के कारण आपके विद्यालय का यू-डायस कोड रद्द करते हुए बंद की जाती है, जिसके लिए आप स्वयं जबाबदेह हैं।

साथ कहा,उक्त ज्ञापांक 1062 गिरिडीह, दिनांक 12.07.2023. की प्रतिलिपि सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी / सभी प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी को सूचानार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ प्रेषित करते हुए निदेश दिया जाता है कि उपरोक्त विद्यालयों की जाँच कर बंद करने हेतु विहित प्रपत्र में भर कर दिनांक 15.07.2023 तक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगे।

 साथ ही संबंधित विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का नामांकन नजदीकीय विद्यालयों में कराना सुनिश्चि करेगे ।

डुमरी उपचुनाव में यूपीए में बगावत के तेवर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झामुमो पर लगाया उपेक्षापूर्ण रवैए का आरोप



गिरिडीह: कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुधवार को गिरिडीह जिले के डुमरी में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता युवा कांग्रेस डुमरी विधानसभा अध्यक्ष गंगाधर महतो व संचालन कांग्रेस 

प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल ने किया।

इस बैठक में कांग्रेसियों ने निर्णय लिया कि होने जा रहे डुमरी विधानसभा उपचुनाव में वे अपने सहयोगी दल झामुमो के आमने सामने होने का मन बना रहे हैं।

आज हुई बैठक में कहा गया कि सहयोगी दल झामुमो के द्वारा डुमरी विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कोई तरजीह नहीं दी जाती है,किसी कार्यक्रम में आमंत्रण नहीं दिया जाता है। जबकि बेरमो विधानसभा के कांग्रेस विधायक के द्वारा महागठबंधन के साथियों को बड़े मान सम्मान के साथ सभी कार्यों व कार्यक्रमों में आमंत्रण देकर उचित सम्मान व स्थान दिया जाता है। 

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि डुमरी उपचुनाव में पार्टी से प्रत्याशी देने की मांग आलाकमान से किया जाएगा। साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार की भी मांग की जाएगी।

कहा, झामुमो गिरिडीह लोक सभा से दो बार चुनाव लड़ी और दोनों बार हार का सामना मुंह देखना पड़ा है, आने वाले उपचुनाव में डुमरी विधानसभा से झारखंड सरकार के सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

इसलिए केंद्रीय आलाकमान से कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष,महिला कांग्रेस, एससी एसटी प्रकोष्ठ,अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य द्वारा डुमरी विधानसभा उपचुनाव में पार्टी का अपना प्रत्याशी हर हाल में देने की मांग की जाती है और यदि पार्टी अपना उम्मीदवार नहीं देती है तो डुमरी विधानसभा के सभी कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता सहयोगी दल के प्रत्याशी का विरोध करेंगे, यदि समय रहते हुए केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व विचार करेंगे तो आने वाला 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराएगा और राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने का काम किया जाएगा।

बैठक में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष महेश भगत मंडल अध्यक्ष उत्तरी भाग भुनेश्वर दास कांग्रेस प्रखंड सचिव अशोक पासवान,घनश्याम शर्मा,महेन्द्र बिन्द, मंडल अध्यक्ष पूर्वी भाग इमरान अंसारी, मंडल अध्यक्ष पश्चिमी भाग सरफराज अहमद, युवा कांग्रेस के डुमरी विधानसभा महासचिव घनश्याम सिंह, उपाध्यक्ष गुड्डु मल्लिक, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष करीम बख्श, युवा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार,पोखराज पांडेय महिला मोर्चा की अध्यक्ष उर्मिला देवी आदि उपस्थित थे।

गिरिडीह: 9 साल बेमिसाल के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया गया जनसंपर्क अभियान


गिरिडीह: भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई द्वारा शहरी क्षेत्र में 9 साल बेमिसाल के तहत जनसंपर्क अभियान चलाया गया। 

इस आभियान को मकतपुर चौक, कालीबाड़ी चौक, पदम चौक,टावर चौक,अंबेडकर चौक में गति दी गई। पार्टी की प्रदेश मंत्री प्रोफेसर विनीता कुमारी और नगर अध्यक्ष हरविंदर सिंह बग्गा के नेतृत्व में चलाए गए जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत शहर के दुकानों में जाकर केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया गया। साथ ही इन योजनाओं का लाभ किसे मिल रहा है, इसे भी बताया गया।

इस बाबत प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा प्रो विनीता कुमारी ने बताया कि नौ साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का रहा है।कहा, वर्ष 2024 में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री पद पर आसीन कराने के लिए जनता जनार्दन के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। 

इस दौरान जनता से आह्वान करते हुए कहा गया की 9090 902024 नंबर डायल कर अपना समर्थन दे। नगर अध्यक्ष ने बताया कि 9 सालों में हर क्षेत्र में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास हुआ है। जिसको हम सभी डोर टू डोर कार्यक्रम कर लोगों को जानकारी दे रहे हैं।

 

अभियान में जिला अध्यक्ष महादेव दुबे,जिला महामंत्री संदीप दंगैच,प्रकाश दास,अमिताभ बॉस संत कुमार लल्लू,सुरेश गुप्ता, पारस नाथ सिंह,समीर दीप, ज्योतिष शर्मा, अमित आर्या,आदित्य यादव,समेत बीजेपी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

गिरिडीह: उपायुक्त की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के संभावित आगमन की तैयारी को लेकर हुई बैठक


गिरिडीह: आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अपने-अपने विभाग के कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित परिसम्पति विवरण, उद्घाटन / शिलान्यास विध पत्र वितरण तथा स्टॉल से संबंधित विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

 इसके साथ ही संबंधित विभागों के पदाधिकारी को कार्यक्रम के दौरान लाभान्वित होने वाले लाभुकों को समय पर लाने के लिए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

इसके अलावा सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने अपने विभागों से संबंधित स्टॉल लगाना सुनिश्चित करेंगे। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी को निर्देश दिया गया कि वे डुमरी अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। 

इसके अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी को आवागमन सुगमता से हो, इसके लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा उपविकास आयुक्त,आईएएस प्रशिक्षु,अपर समाहर्ता, निर्देशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की उपस्थिति में जनता दरबार का किया गया आयोजन

गिरिडीह:उपायुक्त गिरिडीह द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस मंगलवार व शनिवार को पूर्वाह्न 10.30 से अपराह्न 12.30 तक व पुनः संध्या में 4.45 अपराह्न से 5.15 अपराह्न तक जनता दरबार में आए हुए फरियादियों से मुलाकात कर उनके समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जाता है।

इसी क्रम में समाहरणालय सभागार कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की मौजूदगी में जनता दरबार का आयोजन किया गया। 

इस दौरान लगभग 25 फरियादी उपायुक्त से मिले और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।

मौके पर बेंगाबाद की रतनी देवी ने बिजली बिल माफी से संबंधित,नाज प्रवीण द्वारा जमीन नापी, छोटन मंडल के द्वारा जमीन विवाद सहित कइयों द्वारा अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा गया। इसके अलावा शौचालय विवाद, बंदोबस्ती पर्चा, जमीन राशिद कटवाने, इलाज करवाने, सड़क दुर्घटना से मुआवजा, पेंशन आदि आवेदन उपायुक्त को प्राप्त हुए।

 इसे लेकर उपायुक्त द्वारा सभी आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया।

कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा डीडीसी,आईएएस प्रशिक्षु,अपर समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।