*संभावित बाढ़ को लेकर तहसील प्रशासन एवं सिंचाई विभाग अलर्ट मोड़ पर*
।
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र मैं आने वाली संभावित बाढ़ को लेकर तहसील प्रशासन एवं सिंचाई विभाग अलर्ट मोड़ पर। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों एवं बाढ़ रोकने के लिए चल रही परियोजनाओं का निरीक्षण गुरुवार को अधीक्षण अभियंता प्रभाकर प्रसाद ने कर विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, इसी क्रम में तहसीलदार लहरपुर शशि बिंदु द्विवेदी, नायब तहसीलदार दिलीप कुमार एवं राजस्व टीम ने तहसील क्षेत्र के ग्राम हर की बेहड, रतौली डीह, समोदी डीह आदि गांवों एवं बढ़ रहे ।
शारदा नदी के जलस्तर का निरीक्षण कर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि नदी के पास से जानवर और बच्चों को दूर रखें, संभावित बाढ़ को देखते हुए उन्होंने ग्राम प्रधानों, नाविकों एवं जागरूक नागरिकों को तहसील स्तरीय व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ कर नदी पर निगरानी रखने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को साफ पानी हेतु क्लोरीन गोली एवं आवश्यक दवाओं के वितरण के लिए निर्देश दिए।ज्ञातव्य है कि पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश के चलते क्षेत्र के शारदा बैराज से गुरुवार को 1 लाख 42466 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किए जाने पर शारदा नदी उफान पर है और अपने खतरे के जल स्तर से मात्र 44 सेंटीमीटर नीचे बह रही है जिससे आसपास के ग्रामों में पानी भर जाने का खतरा बढ़ गया है।
इस संबंध में अधीक्षण अभियंता प्रभाकर प्रसाद ने अधिशासी अभियंता विशाल पोरवाल, सहायक अभियंता पुष्कर वर्मा, अवर अभियंता मयंक त्रिपाठी को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि 24 घंटे नदी पर निगरानी रखी जाए एवं जिस गांव में नदी द्वारा कटान किए जाने की सूचना मिले वहां कटान को रोकने के हरसंभव उपाय किए जाएं, अधीक्षण अभियंता द्वारा गुरुवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम बिचला बरेती, मानपुर मल्लापुर और इच्छा आदि ग्रामों में कटान को रोकने के लिए चलाई जा रही योजनाओं का निरीक्षण किया। इस संबंध में सहायक अभियंता पुष्कर वर्मा ने बताया कि गुरुवार को 142466 क्यूसेक पानी शारदा बैराज से शारदा नदी में डिस्चार्ज किए जाने से नदी का जलस्तर बढ़कर 135- 05 हो गया है।
Jul 13 2023, 18:26