*6 गौवंशीय पशुओं को मुक्त करा कर गौशाला के किया गया सुपुर्द*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली ताल गांव क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में थाना तंबौर क्षेत्र से तालगांव गौशाला लाए जा रहे 6 गौवंशीय पशुओं को मुक्त करा कर गौशाला के किया गया सुपुर्द, पुलिस ने इस संबंध में 3 लोगों से बंदी बनाया जबकि 3 अन्य लोग मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर 2 पिकअप को किया सीज।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तालगांव पुलिस द्वारा गोरिया झाल नहर पुल पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी सभी सूचना के आधार पर पुलिस ने तालगांव नहर पुल से मानपुर जाने वाले मार्ग पर गौशाला के निकट 2 पिकअप को सूचना के आधार पर जांच के लिए रोका जिसमें प्रत्येक पिकअप में 3 गोवंशीय पशु क्रूरता पूर्वक बंधे हुए थे पुलिस ने पिकअप के साथ आये लोगों में से तीन को मौके पर बंदी बना लिया है जबकि 3 लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, पुलिस ने सोनू पुत्र वारिस थाना तालगांव चालक पिकअप, अजय पाल पुत्र संतराम निवासी ग्राम रसूलपुर थाना तालगांव चालक पिकअप एवं चुनई पुत्र सुखई निवासी ग्राम हरिहरपुर थाना तंबौर को पिकअप के पास से बंदी बना लिया।
इन लोगों ने बताया कि सुभाष पुत्र पुतानी, राम गोपाल पुत्र राम दत्त,पुतान पुत्र छेद्दू निवासीगण ग्राम हरिहरपुर थाना तंबौर मौके से फरार हो गए, बंदी बनाए गए अभियुक्तों ने बताया कि उक्त पशु तालगांव गौशाला के राजेंद्र के कहने पर गौशाला ला रहे थे। पुलिस ने दोनों पिकअप चालकों से पशुओं के अधिकार पत्र, अन्य प्रपत्र, पिकअप के प्रपत और ड्राइविंग लाइसेंस न दिखाने पर दोनों पिकअप वाहनों को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत कोतवाली में सीज कर दिया।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि सभी अभियुक्तों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत अपराध दर्ज किया गया है एवं 6 गोवंशीय पशुओं को तालगांव गौशाला के सुपुर्द कर दिया गया है, इस संबंध में उन्होंने बताया कि तालगांव गौशाला के केयरटेकर राजेंद्र के कहने पर उक्त लोग पशुओं को ताल गांव गौशाला जा रहे थे, इस लिए राजेंद्र को भी इसमें अभियुक्त बनाया गया है, तालगांव पुलिस इस बात का कोई भी उत्तर नहीं दे सकी कि आखिर तंबौर से ताल गांव गौशाला पशु किसलिए लाए जा रहे थे।
Jul 13 2023, 17:45