*शपथ ग्रहण समारोह के दौरान समस्त पत्रकारों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऐप्जा के राष्ट्रीय अध्यक्ष/ चेयरमैन रविंद्र मिश्रा के कुशल निर्देशन तथा जोनल कोआर्डिनेटर अनुराग एम सारथी के नेतृत्व में लहरपुर तहसील कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की नियुक्ति के पश्चात आज मंगलवार को पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन नगर के राजेंद्र कुमार पूनम देवी महाविद्यालय में किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान समस्त पत्रकारों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुनील वर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष ऐप्जा चेयरमैन रविंद्र मिश्रा, विशिष्ट अतिथि अनुराग एम सारथी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
ऐप्जा चेयरमेन रविंद्र मिश्रा ने पत्रकार निर्वाचन क्षेत्र के बारे में बताते हुए पत्रकारों को संगठन की शक्ति के बारे में विस्तृत रूप से बताया साथ ही आने वाले समय में तहसील जनपद सहित प्रदेश स्तर पर पत्रकारों की समस्याओं को सुनने के लिए मीडिया निर्वाचन क्षेत्र से लोग बिठाए जाएंगे जिसके चलते आने वाले समय में पत्रकारों के साथ हो रहे अभद्र व्यवहार पत्रकार हत्या सहित तमाम मुद्दों पर पत्रकारों की मदद की जा सके। अनुराग सारथी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ हैं जिनके लिए सरकार को विशेष प्रकार सुविधाएं जैसे पत्रकार भत्ता सब्सिडी के साथ शस्त्र लाइसेंस प्रदान करने तथा पत्रकारों के हित के लिए विभिन्न प्रकार के बिंदुओं पर लड़ाई लड़ने तथा संगठन पर बल देने की बात कहते हुए सभी को एकजुट रहने की सलाह दी।
इसके साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुनील वर्मा व संरक्षक पंकज शुक्ला ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। शपथ ग्रहण के दौरान तहसील अध्यक्ष अभिनव त्रिवेदी, महामंत्री आकाश सिंह, प्रभारी एहतिशाम बेग, उपाध्यक्ष देशप्रीत सिंह, धर्मेंद्र पांडेय, महासचिव बलराम मिश्रा, शिवम अवस्थी, सचिव ओमकार वर्मा, विपिन तिवारी निर्मल पांडेय, मीडिया प्रभारी हाशिम अंसारी, संगठन मंत्री वसीम बेग, बादल भारती, शशांक शेखर शुक्ला, को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन संगठन के संरक्षक अरुण सिंह आचार्य ने किया। इस अवसर पर संगठन के संरक्षक कमलेश मेहरोत्रा, समीर पुरी मौलाना सिराज, अविनाश दीक्षित, जेड आर रहमानी, मुकेश पांडेय,रोहित मिश्रा, मोनिका पंडित, रियाजुद्दीन, मनोज वर्मा, अंकित अवस्थी, राजेश्वर दयाल रस्तोगी मनोज गुप्ता हरीश रस्तोगी गोलू, प्रधान राम लखन वर्मा, प्रेम कुमार, महेंद्र अवस्थी, प्रमोद बाजपेई, रेहान खान, खालिद मंसूरी, सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व पत्रकार मौजूद रहे।
Jul 13 2023, 17:44