*फर्जी खातों में हुए करोड़ों के लेनदेन कांड में लहरपुर कोतवाली में संगीन धाराओं में चार नामजद*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के बहुचर्चित जीएसटी चोरी के लिए खुलवाए गए फर्जी खातों में हुए करोड़ों के लेनदेन कांड में लहरपुर कोतवाली में संगीन धाराओं में चार नामजद एवं 12,13 अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज किया गया अपराध।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजराम पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम टप्पा खजुरिया थाना खैराबाद ने पुलिस क्षेत्राधिकारी लहरपुर को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है, कि लगभग 3 वर्ष पूर्व मेरे गांव मुस्तकीम पुत्र अज्ञात निवासी लहरपुर आए थे और मुझे प्रधानमंत्री आवास का लालच देकर मुझसे आधार कार्ड व पैन कार्ड ले लिया था और मुझे जियाउल, समाउल पुत्र गण जलीस अहमद अंसारी निवासी शाहकुलीपुर लहरपुर एवं अंबार पुत्र अज्ञात निवासी जहांगीराबाद के पास ले गए, जियाउल आदि ने मुझसे कहा कि आपका आवास बनवाना है, बैंक में खाता खुलवाना पड़ेगा और मुझे एचडीएफसी बैंक लहरपुर में बुलाया और वहां बैंक के अभिलेखों पर हस्ताक्षर करवा कर मेरा खाता खुलवा दिया और कहा अब जाओ जब पैसा आएगा तब आपको बताएंगे।
उक्त लोगों ने मेरे नाम से एक सिम भी खरीदी थी और सारे कागज व सिम अपने पास रख लिया, लगभग 18 माह बाद मैंने उनसे पूछा तो उनके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया, संदेह होने पर अपने आधार कार्ड से इसी नंबर की दूसरी सिम निकलवाई और जब मोबाइल में डाला तो बड़े पैमाने पर पैसों के लेनदेन के मैसेज आने लगे, मेरे द्वारा नजदीकी एचडीएफसी बैंक खैराबाद संपर्क किया गया तो मालूम हुआ मेरे नाम पर दो फर्म बनाई गई हैं और करंट अकाउंट खोला गया है जिस पर मयूर ट्रेडिंग कंपनी और एम एस ट्रेडिंग कंपनी संचालित की जा रही है, इन फर्मो पर लगभग ₹20 करोड़ के कूट रचित अभिलेखों के साथ फर्जीवाड़ा करते हुए लेनदेन किया गया है।
इसकी जानकारी होते हुए एचडीएफसी टोल फ्री नंबर पर फोन करके खाते के लेन-देन पर मेरे द्वारा रोक लगवा दी गई, इसकी जानकारी जब शमाउल और संगठित गिरोह को हुई तो खैराबाद डीजे कॉलेज के पास बारह, तेरह लोग तीन चार गाड़ियों से आए मुझे वह मेरे साथी सोमवारी को अपनी गाड़ी में जबरन बैठाकर तुर्क पट्टी मोहल्ला खैराबाद ले गए जहां पर बंद कर जियाउल आदि ने धमकी दी कि यदि एचडीएफसी लहरपुर शाखा से खाते पर लगी रोक नहीं हटाओगे तो तुम्हें वह तुम्हारे साथी को जान से मार देंगे, जिस पर हम लोग डर कर उनके साथ चलने को तैयार हो गए।
उक्त लोग मुझे लहरपुर बैंक एचडीएफसी लाए जहां पर खाते पर लगी रोक हटवाया और मेरे खाते से सारे रुपए निकाल लिए और एक सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाकर मैनेजर साहब को दे दिया, उक्त विपक्षी गणों के पास असलहे भी मौजूद थे। तेजराम पुत्र प्यारेलाल निवासी टप्पा खजुरिया की तहरीर पर मुस्तकीम पुत्र अज्ञात निवासी लहरपुर, शमाउल पुत्र जलीस अहमद, जियाउल पुत्र जलीस अहमद निवासी मोहल्ला शाहकुलीपुर लहरपुर, अंबार पुत्र अज्ञात निवासी जहांगीराबाद एवं 12-13 लोग अज्ञात के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 506, 342 के तहत अपराध दर्ज किया गया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, तेजराम की तहरीर पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Jul 13 2023, 14:21