*कृषि विभाग लगाएगा एक लाख पौधे*
भदोही। बारिश में पौधरोपण अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रशासन भले गंभीर है, लेकिन नामित विभाग उदासीन बने हैं। जिससे अब तक मात्र छह विभागों ने ही वन विभाग की नर्सरी से पौैधे लिए।
बुधवार को कृषि विभाग ने एक लाख छह हजार पौधे पलवारपुर नर्सरी से प्राप्त किये।जिले में वृहद पौधरोपण अभियान के तहत 13 लाख पांच हजार पौणे लगाने का लक्ष्य तय किया है। बारिश शुरू होने के बाद से ही प्रशासनिक अधिकारी जगह-जगह पौधरोपण भी करा रहे हैं, लेकिन अभी अभियान रफ्तार नहीं पकड़ सका है।
नामित 27 विभागों में मात्र छह ने अभी तक पौधों को नर्सरी से प्राप्त किया, जबकि 21 विभाग उदासीन बने हैं। वन विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो पर्यावरण विभाग ने 45 हजार के सापेक्ष 15 हजार, ग्राम विकास विभाग ने पांच लाख 31 हजार के सापेक्ष पांच हजार, नगर विकास ने 12 हजार 682 के सापेक्ष 1400, उद्योग विभाग ने सात हजार हजार, बेसिक शिक्षा विभाग ने 15 हजार में पांच हजार पौधे प्राप्त किए हैं।
कृषि विभाग के कर्मचारियों ने पलवारपुर स्थित नर्सरी से आवंटित लक्ष्य एक लाख छह हजार पौधे का उठान किया।
Jul 13 2023, 14:18