*तीन माह में 49 मिले कुपोषित बच्चे*
भदोही।कुपोषित की त्रासदी से जूझ रहे सात बच्चों का इलाज पोषण पुनर्वास केंद्र में चल रहा है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के ऊपर चल रहे केंद्र में नौ बच्चों को मां संग रखा गया है।
कुपोषण बच्चों का नियमित वजन चेक कर दूध व पौष्टिक आहार संग जरुरी दवाइयां दी जा रही है। कुपोषित बच्चों की संख्या में वृद्धि होने लगी है। केंद्र के चिकित्सक डॉ रोहित शर्मा ने बताया कि तीन माह में कुल 49 कुपोषित बच्चे मिले थे। इन बच्चों का केंद्र में उपचार हुआ और स्वस्थ भी हो गए। जो बच्चे स्वस्थ हुए हैं।
उनका भी केंद्र पर नियमित बुलाकर वजन किया जा रहा है। जबकि कुपोषित बच्चे मां संग रखे गए हैं। केंद्र में कुपोषित बच्चे व उनकी मां को 14 दिन रखा जाता है।
Jul 13 2023, 14:16