Bhadohi

Jul 13 2023, 14:16

*गैर इरादतन हत्या में युवक को आजीवन कारावास*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।अपर सत्र न्यायाधीश एससी-एसटी असर अहमद हाशमी की अदालत ने गैर इरादतन हत्या और उत्पीड़न के दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। एक साल पूर्व गोपीगंज के गोपपुर में हुई घटना में कोर्ट ने निर्णय सुनाया।

अभियोजन के मुताबिक, पूजा निवासी गोपपुर गोपीगंज ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि दो जून 2022 को रात आठ बजे उसके पति विकास गौतम खेत गए थे।

इस दौरान मुसहर बस्ती के बगल में नाले के पास पहले से घात लगाकर बैठे टिंकू यादव निवासी ककराही माधोरामपुर ने अपने दो साथियों के साथ विकास के सिर पर ईंट से वार कर दिया। इसमें विकास गंभीर रूप से घायल हो गए। विकास की ट्रामा सेंटर वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने उत्पीड़न, मारपीट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। विवेचना के दौरान गैर इरादतन हत्या का भी मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस ने एक साल के अंदर ही आरोपपत्र न्यायालय में भेजा। दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं को सुनने के बाद न्यायाधीश असद अहमद ने गैर इरादतन हत्या और उत्पीड़न में युवक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष से पैरवी विशेष लोक अभियोजक एससीएसटी विनय बिंद और अनिल कुमार शुक्ला ने की।

Bhadohi

Jul 13 2023, 14:14

*तीन माह में 49 मिले कुपोषित बच्चे*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।कुपोषित की त्रासदी से जूझ रहे सात बच्चों का इलाज पोषण पुनर्वास केंद्र में चल रहा है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के ऊपर चल रहे केंद्र में नौ बच्चों को मां संग रखा गया है।

कुपोषण बच्चों का नियमित वजन चेक कर दूध व पौष्टिक आहार संग जरुरी दवाइयां दी जा रही है। कुपोषित बच्चों की संख्या में वृद्धि होने लगी है। केंद्र के चिकित्सक डॉ रोहित शर्मा ने बताया कि तीन माह में कुल 49 कुपोषित बच्चे मिले थे। इन बच्चों का केंद्र में उपचार हुआ और स्वस्थ भी हो ग‌ए। जो बच्चे स्वस्थ हुए हैं।

उनका भी केंद्र पर नियमित बुलाकर वजन किया जा रहा है। जबकि कुपोषित बच्चे मां संग रखे गए हैं। केंद्र में कुपोषित बच्चे व उनकी मां को 14 दिन रखा जाता है।

Bhadohi

Jul 12 2023, 15:33

चर्म रोग विशेषज्ञ नहीं होने से हो रही दिक्कत


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में तैनात स्क्रीन रोग विशेषज्ञ डॉ आरजू मिश्रा बीते दो महीनों से अवकाश पर हैं। बारिश के दिनों में लोगों में स्क्रीन की समस्याएं बढ़ जाती है। ऐसे में चिकित्सालय पहुंचने वाले मरीजों को वापस लौटना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में जरा सी लापरवाही बरतने पर स्क्रीन की समस्या लोगों में तेजी से होती है।

समय पर उपचार न मिलने के कारण समस्या गंभीर हो जाती है। ऐसे में इन दिनों जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ भी बढ़ी है। जिसमें स्क्रीन के मरीज भी है। सीएम‌एस डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ आरजू मिश्रा के पिता जी का स्वास्थ्य खराब है। इसके कारण वे अवकाश पर हैं।

Bhadohi

Jul 12 2023, 15:31

*नाला ढंकने का कार्य रुका*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कारपेट सिटी में बने भव्य एक्सपो मार्ट के सामने स्थित नालाें के ढंंकने का कार्य रूक गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अनुसार बारिश के कारण नाले के ढंकने का कार्य रुका है। ऐसे में आगामी अक्तूबर माह में होने वाले दूसरे कारपेट एक्स्पो के पहले नाला ढंका जाना एक बड़ी चुनौती है। बीते साल हुए मार्ट के दौरान दुर्गंध से काफी परेशानी हो रही है।कालीन नगरी में करोड़ों की लागत से बने एक्सपो मार्ट में बीते साल से ही इंडिया कारपेट एक्सपो का आयोजन शुरू हो चुका है।

फेयर के दौरान ही एक्सपो मार्ट के मुख्य द्वार के सामने से बह रहे चौड़े नाले को बंद करने की मांग उठी थी। पहले एक्स्पो मार्ट में उद्यमियों ने जिला प्रशासन के समक्ष सात मीटर चौड़े एक्स्पो मार्ट को ढंकने की मांग रखी थी। पहले फेयर के दौरान इस खुले नाले के सामने बड़े-बड़े फ्लैक्स लगाकर नाले को बाहर से आने वाले उद्यमियों और आयातकों से छिपा दिया गया था। उसी समय आयोजक कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन और प्रदेश शासन से नाले को एक्सपो से पहले पहले ढंकने की व्यवस्था करने की मांग की थी।

उद्यमियों की मांग पर डेढ़ माह पूर्व नाले को ढंकने के लिए 1 करोड़ 50 लाख रुपये की कार्ययोजना को स्वीकृति दे दी। निर्यातकों की मानें तो डेढ़ माह पूर्व नाले को ढंकने का कार्य तो शुरु करा दिया गया था, लेकिन मुश्किल से 25 मीटर नाला ढंकने के बाद काम अचानक रुक गया। सीईपीसी प्रशासनिक समिति के सदस्य असलम महबूब ने कहा कि अभी भी समय है, यदि तेज गति से कार्य कराया जाए तो नाला एक्सपो से पहले ढंका जा सकता है।

एक्सईएन पीडब्लूडी

बारिश बीतते ही शीघ्र निर्माण कार्य पुन: आरंभ कर दिया जाएगा।- जैनुराम, एक्सईएन, पीडब्लूडी

Bhadohi

Jul 12 2023, 15:30

*भदोही में बनाई जा रही विश्व की सबसे ऊंची शिवलिंग,जमीन की सतह से 117 फिट होगी ऊंचाई, दो साल में कार्य पूरा होने की उम्मीद*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही जिले में स्थित सुंदरवन में विश्व की सबसे बड़ी शिवलिंग दो साल में स्थापित कराये जाने का दावा किया जा रहा है। शिवलिंग के नक्शे का अनावरण राम जन्मभूमि अयोध्या तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने किया है बताया जाता है कि जो शिवलिंग का निर्माण होगा वह 180 फीट चौड़ाई में रहेगा जबकि जमीन की सतह से 117 फीट ऊंची शिवलिंग रहेगी और जमीन से 40 फीट नीचे तक शिवलिंग का आकार जाएगा निर्माण कार्य से जुड़े लोगों का कहना है कि यह विश्व की सबसे बड़ी शिवलिंग होगी।

भदोही जनपद के सुंदरवन में चेन्नई की एक कंपनी को विशाल शिवलिंग के निर्माण का कार्य सौपा गया है शुरुआत में शिवलिंग स्थापित करने के लिए खुदाई का कार्य चालू हो गया है आज विधि विधान से शिवलिंग के नक्शे का अनावरण चंपत राय के द्वारा किया गया । निर्माण कार्य करा रही राजलक्ष्मी मंदा के मुताबिक यह शिवलिंग विश्व की सबसे बड़ी शिवलिंग होगी।

उन्होंने बताया कि जो बाहरी शिवलिंग होगी उसकी चौड़ाई 180 फीट रहेगी जबकि ऊंचाई जमीन से 117 फीट की होगी जमीन के नीचे 40 फीट होगी उन्होंने कहा कि इस शिवलिंग के अंदर जो गर्भ ग्रह रहेगा उसमें 9 टन वजनी और 9 फीट ऊंचाई की शिवलिंग भी स्थापित होगी 2 साल में इस कार्य को पूरा होने का अनुमान लगाया जा रहा है ।

Bhadohi

Jul 11 2023, 14:26

*मौसम की मार, अस्पताल में मरीजों की भरमार*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।मौसम की मार ने लोगों की सेहत बिगड़ गई है। उमस और गर्मी के कारण मरीजों की संख्या बढ़ गई है। मंगलवार को अकेले जिला अस्पताल में डेढ़ गुना मरीज पहुंचे। उल्टी-दस्त से पीड़ित 25 मरीजों को जहां भर्ती किया गया। वहीं 905 की ओपीडी हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को जोड़ दिया जाए तो यह संख्या ढाई हजार से अधिक हो गई। मानसूनी बारिश की रफ्तार थम गई है। शुरूआती दिनों में बारिश के बाद अब तेज धूप के कारण उमस से लोग बेहाल हो गए हैं। जिससे उल्टी-दस्त, पेट दर्द और बुखार से लोग पीड़ित हो जा रहे हैं।

महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में बढ़ी भीड़ की वजह से मरीजों को कतारबद्ध कर बारी-बारी से उपचार करते तैनात चिकित्सक को देखा गया। पुरुष और महिलाओं की अलग-अलग लगी लंबी कतार देखी गई। इसी तरह बाह्य रोगी विभाग में भी प्रत्येक विभाग में तो मरीजों की भारी जमात लगी रही। अपनी बारी का इंतजार कर रहे मरीज बेताब भी देखे गए। जिला अस्पताल में वैसे अमूमन 650 से 700 ओपीडी होती है, लेकिन मंगलवार को 905 ओपीडी की गई। इमरजेंसी में उल्टी-दस्त से पीड़ित 25 मरीजों को भर्ती किया गया। जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि दोहरे मौसम से लोग बीमार हो रहे हैं। बारिश के बाद तमाम संक्रामम बीमारी फैलने की खतरा बढ़ गया है। इसलिए घर के आसपास साफ-सफाई रखें।

Bhadohi

Jul 11 2023, 13:19

*सावन माह के पहले मंगलवार को चकवा महाबीर मंदिर पर आस्थावानों की उमड़ी भीड़,पांडवों कालीन का है मंदिर*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।श्रावण मास के पहले मंगलवार के मौके पर जनपद के ऐतिहासिक चकवा महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने संकट मोचन हनुमान का दर्शन पूजन कर उन्हें लड्डू, चना, मिष्ठान और पूड़ी हलवा आदि का भोग लगाया। दर्शन पूजन का सिलसिला भोर से ही शुरू हो गया था जो देर शाम तक चलता रहा। मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया था।

संकट मोचन हनुमान मंदिर के दर्शन पूजन के लिए चकवा महावीर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। आसपास के गांवों और दूर दराज स्थानों से आए श्रद्धालुओं ने महाबली हनुमान मंदिर में भी मत्था टेका। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस और महिला पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गई थी। मंदिर सहित उसके चारों तरफ सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ खचाखच भरी रही। मंदिर परिसर के बाहर फल, मिठाई, जलेबी, लड्डू, घरेलू उपयोग के सामान चौका बेलन, चिमटा के अलावा सौंदर्य प्रसाधान की सामग्री और चाट आदि की दुकानें लगाई गई थी।

मेले में आए दूर-दूर से श्रद्धालु महिला, पुरुष, बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। इस दौरान बजरंग बली का विशेष श्रृंगार और पूजन भी किया गया था। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मेले में भ्रमण करते देखे गए। हनुमान मंदिर पर प्रथम मंगलवार को काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। महिलाओं की भीड़ सौंदर्य प्रसाधन के दुकानों पर देखी गई।

Bhadohi

Jul 10 2023, 14:38

*सुरक्षाकर्मी किए गए तैनात*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।जिले के विभिन्न शिवालयों और प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। प्रयास किया जा रहा है कि किसी को दिक्कत न हो । हाईवे के कटों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

आरक्षित लेन पर वाहनों के आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाया गया है। यदि कोई वाहन आरक्षित लेन पर जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

तैनात सुरक्षाकर्मी

उप निरीक्षक -58

हेड कांस्टेबल -58

आरक्षी -300

महिला आरक्षी -12

यातायात पुलिस - चार

पीएसी - एक कंपनी

होमगार्ड के जवान -200

Bhadohi

Jul 10 2023, 14:37

*बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जारी हुआ निर्देश*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही ।हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गया है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पत्र भेजकर वेबसाइट पर छात्र-छात्राओं के आवेदन अपलोड करने का निर्देश दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए परिषद की वेबसाइट पर आवेदन अपलोड किया जा रहा है।

प्रवेश और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि पांच अगस्त तय की गई है। स्कूलों के प्रधानाचार्य 10 अगस्त तक कोषागार में शुल्क ज मा करेंगे। 10 अगस्त के बाद प्रति छात्र 100 रुपये विलंब शुल्क लिया जाएगा। विलंब शुल्क के साथ 20 अगस्त तक हर हाल में आवेदन जमा किया जाएगा।

पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली की एक प्रति 30 सितंबर तक क्षेत्रीय कार्यालय में भेजी जाएगी। उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि तय तिथि पर आवेदन जमा कराएं।

Bhadohi

Jul 10 2023, 14:35

*कारपेट एक्सपो की तैयारियों मे जुटे हुए हैं निर्यातक*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही में आठ अक्तूबर से होने वाले चार दिवसीय इंडिया कारपेट एक्सपो में तीन माह का समय बाकी है। इस बीच कालीन निर्यातक मेले का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। बहुत से निर्यातक जहां अपने परंपरागत डिजाइनों और रंगों वाले उत्पादों पर भरोसा कर रहे हैं तो युवा निर्यातक नित नए रंगोंं और डिजाइनों वाले कालीनों पर जोर दे रहे हैं।

पहले यह फेयर वाराणसी में लगता था। लेकिन गत वर्ष से फेयर का आयोजन भदोही के एक्सपो मार्ट में होने लगा है। यह भदोही का दूसरा आयोजन होगा। सबसे अच्छी बात यह हुई है कि भदोही में फेयर होने से काफी संख्या में आयातकों का भदोही आगमन होगा। जिसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा। इस फेयर में भाग लेने के लिए अब तक 50 देशों के 200 आयातकों ने आने की मंजूरी दे दी है।

आयोजक कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के चेयरमैन उमर हमीद ने बताया कि अभी यह संख्या और बढ़ेगी।युवा कालीन निर्यातक मो.अरशद का कहना है कि वे फेयर के लिए नए हैं। फेयर के भदोही में होने से भदोही के लोगों को इसका लाभ मिलना तय है। क्योंकि इसी बहाने बहुत से खरीदार हमारे प्रतिष्ठानों का भी दौरा कर लेते हैं। हम उनकी पसंद ना पसंद को जानने की चेष्टा करते हैं और उसकी के अनुसार अपने उत्पाद तैयार करते हैं।