*फर्जी खातों में हुए करोड़ों के लेनदेन कांड में लहरपुर कोतवाली में संगीन धाराओं में चार नामजद*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के बहुचर्चित जीएसटी चोरी के लिए खुलवाए गए फर्जी खातों में हुए करोड़ों के लेनदेन कांड में लहरपुर कोतवाली में संगीन धाराओं में चार नामजद एवं 12,13 अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज किया गया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजराम पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम टप्पा खजुरिया थाना खैराबाद ने पुलिस क्षेत्राधिकारी लहरपुर को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है, कि लगभग 3 वर्ष पूर्व मेरे गांव मुस्तकीम पुत्र अज्ञात निवासी लहरपुर आए थे और मुझे प्रधानमंत्री आवास का लालच देकर मुझसे आधार कार्ड व पैन कार्ड ले लिया था और मुझे जियाउल, समाउल पुत्र गण जलीस अहमद अंसारी निवासी शाहकुलीपुर लहरपुर एवं अंबार पुत्र अज्ञात निवासी जहांगीराबाद के पास ले गए, जियाउल आदि ने मुझसे कहा कि आपका आवास बनवाना है, बैंक में खाता खुलवाना पड़ेगा और मुझे एचडीएफसी बैंक लहरपुर में बुलाया और वहां बैंक के अभिलेखों पर हस्ताक्षर करवा कर मेरा खाता खुलवा दिया और कहा अब जाओ जब पैसा आएगा तब आपको बताएंगे।

उक्त लोगों ने मेरे नाम से एक सिम भी खरीदी थी और सारे कागज व सिम अपने पास रख लिया, लगभग 18 माह बाद मैंने उनसे पूछा तो उनके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया, संदेह होने पर अपने आधार कार्ड से इसी नंबर की दूसरी सिम निकलवाई और जब मोबाइल में डाला तो बड़े पैमाने पर पैसों के लेनदेन के मैसेज आने लगे, मेरे द्वारा नजदीकी एचडीएफसी बैंक खैराबाद संपर्क किया गया तो मालूम हुआ मेरे नाम पर दो फर्म बनाई गई हैं और करंट अकाउंट खोला गया है जिस पर मयूर ट्रेडिंग कंपनी और एम एस ट्रेडिंग कंपनी संचालित की जा रही है, इन फर्मो पर लगभग ₹20 करोड़ के कूट रचित अभिलेखों के साथ फर्जीवाड़ा करते हुए लेनदेन किया गया है।

इसकी जानकारी होते हुए एचडीएफसी टोल फ्री नंबर पर फोन करके खाते के लेन-देन पर मेरे द्वारा रोक लगवा दी गई, इसकी जानकारी जब शमाउल और संगठित गिरोह को हुई तो खैराबाद डीजे कॉलेज के पास बारह, तेरह लोग तीन चार गाड़ियों से आए मुझे वह मेरे साथी सोमवारी को अपनी गाड़ी में जबरन बैठाकर तुर्क पट्टी मोहल्ला खैराबाद ले गए जहां पर बंद कर जियाउल आदि ने धमकी दी कि यदि एचडीएफसी लहरपुर शाखा से खाते पर लगी रोक नहीं हटाओगे तो तुम्हें वह तुम्हारे साथी को जान से मार देंगे, जिस पर हम लोग डर कर उनके साथ चलने को तैयार हो गए।

उक्त लोग मुझे लहरपुर बैंक एचडीएफसी लाए जहां पर खाते पर लगी रोक हटवाया और मेरे खाते से सारे रुपए निकाल लिए और एक सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाकर मैनेजर साहब को दे दिया, उक्त विपक्षी गणों के पास असलहे भी मौजूद थे। तेजराम पुत्र प्यारेलाल निवासी टप्पा खजुरिया की तहरीर पर मुस्तकीम पुत्र अज्ञात निवासी लहरपुर, शमाउल पुत्र जलीस अहमद, जियाउल पुत्र जलीस अहमद निवासी मोहल्ला शाहकुलीपुर लहरपुर, अंबार पुत्र अज्ञात निवासी जहांगीराबाद एवं 12-13 लोग अज्ञात के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 506, 342 के तहत अपराध दर्ज किया गया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, तेजराम की तहरीर पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

*अज्ञात चोरों ने एक घर को बनाया निशाना, रुपए 15000 की नगदी व जेवर लेकर फरार*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम टकेली में अज्ञात चोरों ने एक घर को बनाया निशाना, रुपए 15000 की नगदी व जेवर लेकर फरार। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम टकेली निवासी मनजीत कुमार पुत्र दयाराम ने कोतवाली तालगांव पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीती मंगलवार रात मै और मेरा परिवार खाना खाकर सो गए थे बुधवार सुबह जगने पर अपने घर के कमरों का सामान बिखरा हुआ देखकर घर में हड़कंप मच गया, मनजीत ने आरोप लगाया है अज्ञात चोर 15000 नगदी सहित लगभग 4 लाख रुपए मूल्य के सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गए हैं। 

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पीड़ित के प्रार्थना के आधार पर धारा 452, 380 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और घटना का शीघ्र खुलासा कर दिया जाएगा।

*सीतापुर में एक ऐसा भी शिवालय है जहां विगत 10 वर्षो लगातार प्रतिदिन भगवान महादेव का रुद्राभिषेक व भव्य होता है श्रृंगार*


कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर

(सीतापुर)।श्री सत्येश्वर महादेव सभी भक्तो की मनोकामना पूर्ण करते है।जनपद सहित अन्य जनपद और कई राज्यों के शिव भक्तो की आस्था का केंद्र है सप्तेश्वर महादेव मंदिर।

जनपद सीतापुर के नगर लहरपुर में एक ऐसा भी शिवालय है जहां विगत 10 वर्षो लगातार प्रतिदिन भगवान महादेव का रुद्राभिषेक व भव्य श्रृंगार होता है। श्रवण मास में तो प्रतिदिन तीन से चार बार रुद्राभिषेक व श्रृंगार किया जाता है।

ज्ञातव्य है कि लहरपुर के तहसील केशरीगंज मार्ग पर श्री अनामी ज्योति आश्रम स्थित परिसर में वर्ष 2013 में भव्य श्री स्त्येश्वर महादेव मंदिर की स्थापना विधि विधान हवन पूजन के साथ हुई थी, स्थापना दिवस से ही भगवान महादेव का नियमित रुद्राभिषेक प्रारंभ हुआ जो आज तक अनवरत चल रहा है।

आश्रम के ट्रस्ट के अध्यक्ष गुजरात के प्रतिष्ठित चिकित्सक डा अतुल पांड्या एवम ट्रस्टी सेवानिवृत पुलिस अधिकारी शैलेश गौर ने बताया कि श्री स्त्येश्वर महादेव आस्था का प्रमुख केंद्र है मंदिर परिसर में निरंतर बड़े बड़े अनुष्ठान होते है और पूरी व्यवस्था ट्रस्ट मंडल द्वारा संचालित होती है।

प्रबंधक एडवोकेट मारूत पुरी और लखनऊ के डीएवी कालेज के फोफेसर डॉक्टर मणिंद्र तिवारी के अनुसार जब से भगवान महादेव की स्थापना हुई है नित्य प्रतिदिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक होता है। कई राज्यों के आश्रम को संस्थापिका माता देवी सत्या के अनुयायी रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय सहित सभी अनुष्ठान कराते है। श्रावण मास में प्रतिदिन तीन से चार रुद्राभिषेक नियमित होते है और सच्चे हृदय से प्रभु से की गई कामना अवश्य पूर्ण होती हैं।

आश्रम के वैदिक मंडल के प्रमुख आचार्य रजनीश त्रिवेदी के अनुसार श्री स्त्येश्वर महादेव का स्थान बहुत ही सच्चा स्थान है।यहां सभी की मनोकामना पूर्ण होती है।

*शपथ ग्रहण समारोह के दौरान समस्त पत्रकारों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऐप्जा के राष्ट्रीय अध्यक्ष/ चेयरमैन रविंद्र मिश्रा के कुशल निर्देशन तथा जोनल कोआर्डिनेटर अनुराग एम सारथी के नेतृत्व में लहरपुर तहसील कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की नियुक्ति के पश्चात आज मंगलवार को पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन नगर के राजेंद्र कुमार पूनम देवी महाविद्यालय में किया गया।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान समस्त पत्रकारों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुनील वर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष ऐप्जा चेयरमैन रविंद्र मिश्रा, विशिष्ट अतिथि अनुराग एम सारथी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

ऐप्जा चेयरमेन रविंद्र मिश्रा ने पत्रकार निर्वाचन क्षेत्र के बारे में बताते हुए पत्रकारों को संगठन की शक्ति के बारे में विस्तृत रूप से बताया साथ ही आने वाले समय में तहसील जनपद सहित प्रदेश स्तर पर पत्रकारों की समस्याओं को सुनने के लिए मीडिया निर्वाचन क्षेत्र से लोग बिठाए जाएंगे जिसके चलते आने वाले समय में पत्रकारों के साथ हो रहे अभद्र व्यवहार पत्रकार हत्या सहित तमाम मुद्दों पर पत्रकारों की मदद की जा सके। अनुराग सारथी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ हैं जिनके लिए सरकार को विशेष प्रकार सुविधाएं जैसे पत्रकार भत्ता सब्सिडी के साथ शस्त्र लाइसेंस प्रदान करने तथा पत्रकारों के हित के लिए विभिन्न प्रकार के बिंदुओं पर लड़ाई लड़ने तथा संगठन पर बल देने की बात कहते हुए सभी को एकजुट रहने की सलाह दी।

इसके साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुनील वर्मा व संरक्षक पंकज शुक्ला ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। शपथ ग्रहण के दौरान तहसील अध्यक्ष अभिनव त्रिवेदी, महामंत्री आकाश सिंह, प्रभारी एहतिशाम बेग, उपाध्यक्ष देशप्रीत सिंह, धर्मेंद्र पांडेय, महासचिव बलराम मिश्रा, शिवम अवस्थी, सचिव ओमकार वर्मा, विपिन तिवारी निर्मल पांडेय, मीडिया प्रभारी हाशिम अंसारी, संगठन मंत्री वसीम बेग, बादल भारती, शशांक शेखर शुक्ला, को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन संगठन के संरक्षक अरुण सिंह आचार्य ने किया। इस अवसर पर संगठन के संरक्षक कमलेश मेहरोत्रा, समीर पुरी मौलाना सिराज, अविनाश दीक्षित, जेड आर रहमानी, मुकेश पांडेय,रोहित मिश्रा, मोनिका पंडित, रियाजुद्दीन, मनोज वर्मा, अंकित अवस्थी, राजेश्वर दयाल रस्तोगी मनोज गुप्ता हरीश रस्तोगी गोलू, प्रधान राम लखन वर्मा, प्रेम कुमार, महेंद्र अवस्थी, प्रमोद बाजपेई, रेहान खान, खालिद मंसूरी, सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व पत्रकार मौजूद रहे।

*वरिष्ठ समाज सेवी स्वर्गीय कैलाश चंद्र पुरी की 10 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की गई*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। वरिष्ठ समाज सेवी स्वर्गीय कैलाश चंद्र पुरी की 10 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर नगर के मोहल्ला बेहटी फाटक में उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की गई।

इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने उनके द्वारा गरीब कन्याओं की शादी, गरीब बच्चों की शिक्षा, असहायो की मदद ,निशुल्क नेत्र शिविर व बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में सहायता वितरण आदि सामाजिक कार्यों के लिए याद किया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वैदिक मंडल द्वारा गीता का पाठ किया गया एवं एक भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमे भारी संख्या में लोगो प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर कुष्ठ आश्रम खैराबाद में भी भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि देने वालो में प्रमुख रूप से वीरेंद्र पुरी,रमेश चंद्र द्विवेदी,महेंद्र अवस्थी, कन्हैय्या मेहरोत्रा, पत्रकार, अधिवक्ता और गणमान्य लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम आयोजक समीर पुरी एवम् एडवोकेट मारूत पुरी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

*एक दिवसीय प्रशिक्षण दो व तीन कलस्टर की आशा बहू को दिया गया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को आशा बहू का एक दिवसीय प्रशिक्षण दो व तीन कलस्टर की आशा बहू को दिया गया।

प्रशिक्षण दाता विवेक नरायन, बीसीपीएम सुकृति शुक्ला, अखिलेश पांडे बीएमसी यूनिसेफ, एसके चौधरी, धर्मेंद्र मौर्य ने आशाओं को प्रशिक्षित करते हुए, इंसेफलाइटिस, मलेरिया, डेंगू फाइलेरिया, चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए आगामी 17 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाये जा रहे अभियान के लिए प्रशिक्षित किया।

उन्होंने बताया कि आशा, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर घर जाकर संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे और यदि कोई बीमार पाया जाता है तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने में सहयोग देंगे, साथ में फाइलेरिया व कुष्ठ रोग के रोगियों को को घर-घर आशा बहुएं चिन्हित करेंगी यदि कोई भी मरीज पाया जाता है तो उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजेगी।

आज मंगलवार की बैठक में 80 आशा बहुओं को प्रशिक्षित किया गया।

*घर - घर जाकर मतदाताओं के फार्म 6 भरने के निर्देश*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय तहसील सभागार में मंगलवार को तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी के अध्यक्षता में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन की तैयारी के संबंध में बीएलओ की एक बैठक आहूत की गई।

बैठक में तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी, नायब तहसीलदार और वाजिद हुसैन ने बीएलओ को घर-घर जाकर सत्यापन करके फॉर्म 6 नाम बढ़ाने, फार्म 7 नाम विलोपन के लिए व फार्म आठ संशोधन के संबंध में जानकारी दी गई।

बैठक को संबोधित करते हुए तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी ने उपस्थित बीएलओ को आगामी 1 जनवरी 2024 तक 18 वर्ष आयु पूरी कर चुके मतदाताओं के फार्म 6 भरने के निर्देशित किया। आज की बैठक में बूथ संख्या 1 से 100 तक के बीएलओ ने भाग लिया।

*नव दंपति से परिवार नियोजन पर होगा संवाद: सीएमओ डा. हरपाल सिंह*


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। नव विवाहित दंपति विशेष रूप से जिनका विवाह एक साल के अंदर हुआ हो ऐसे लोगों से परिवार नियोजन पर संवाद करने के लिए स्वास्थ्य विभाग आर्शीवाद अभियान का शुभारंभ करने जा रहा है। यह अभियान विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयोजित किया जाएगा।

इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक ने सूबे के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि प्रदेश में 25-35 प्रतिशत आबादी युवा वर्ग की है। इस वर्ग को यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, परिवार नियोजन और पोषण की जानकारी देने की जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग इस अभियान का आयोजन कर रहा है। इस मौके पर नव दंपति को गर्भावस्था के दौरान होने वाले संभावित खतरों से बचाव के लिए सावधानी बरतने, जांच कराने की सलाह दी जाएगी।

इसके साथ ही उच्च जोखिम वाली (एचआरपी) गर्भवती की पहचान कर उनका फॉलोअप किया जाएगा।

कार्यक्रम के नोडल अफसर एवं एसीएमओ डॉ. आरएन गिरी ने बताया कि इस अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में नव विवाहित दंपति की सूची तैयार करेंगी, साथ ही उन्हें शगुन किट मिली है या नहीं इसकी भी जानकारी दर्ज करेंगी।

इसके बाद 11-31 जुलाई के मध्य इन दंपति का हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर गर्भावस्था एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर शगुन किट प्रदान की जाएगी। इन दौरान नव विवाहिता की लंबाई, वजन, ब्लड प्रेशर, शुगर और हीमोग्लोबिन की जांच की जाएगी।

इसी रिपोर्ट के आधार पर विवाहिता को एचआरपी से बचाव के लिए एनीमिया, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, पोषण के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आने वाली महिलाओं को शादी के दाे साल बाद ही गर्भधारण की योजना बनाने के बारे में काउंसलिंग की जाएगा और बास्केट ऑफ च्वाइस की जानकारी देते हुए परिवार नियोजन के आधुनिक साधनों के बारे में बताया जाएगा।

गर्भवती को प्रसव पूर्व जांच की सेवा देने के साथ ही टेली कंसल्टेशन किया जाएगा। परिवार नियोजन के साधनों की निरंतरता बनाए रखने के लिए नव दंपति का प्रत्येक माह फालोअप भी किया जाएगा।

अपने हिसाब से चुनें विकल्प

परिवार कल्याण कार्यक्रम के प्रबंधक जावेद खान ने बताया कि बताया कि परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों में अंतरा इंजेक्शन प्रति तीन माह के अंतर पर लगाया जाता है। इसे माहवारी आने के एक सप्ताह के अंदर और प्रसव के छह सप्ताह बाद ही लगाया जाता है। गर्भवती को यह इंजेक्शन नहीं लगाया जाता है।

उन्होंने बताया कि दो बच्चों के जन्म के बीच अंतर रखने के लिए आईयूसीडी (इंट्रा यूटेराइन कंट्रासेप्टिव डिवाइस) महिलाओं के लिए काफी सुरक्षित मानी जाती है। इसे माहवारी के बाद, प्रसव के 48 घंटे के अंदर अथवा प्रसव के छह सप्ताह बाद लगाया जाता है। वहीं जरूरत होने पर इसको आसानी से निकलवाया जा सकता है। अनचाहे गर्भ से लंबे समय तक मुक्ति चाहने वाली महिलाएं इसे बेहद पसंद करती हैं।

इसके अलावा साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली छाया, आकस्मिक गर्भ निरोधक गोली और माला एन भी परिवार नियोजन के अस्थायी साधन हैं। पुरुषों के लिए एकमात्र अस्थायी गर्भ निरोधक साधन कंडोम है।

*सावन के सोमवार व कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन रहा अलर्ट, डीएम व एसपी ने श्यामनाथ व देव देवेश्वर मंदिर का किया निरीक्षण*


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा संयुक्त रूप से श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर जनपद सीतापुर नगर स्थित श्यामनाथ मंदिर एवं थाना नैमिषारण्य अंतर्गत देव देवेश्वर मंदिर पर कांवड़ यात्रा एवम् श्रद्धालुओं की सुरक्षा, शांति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जायजा लिया गया व ड्यूटी पर तैनात पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि कावड़ियों की सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। इसके साथ ही संबंधित स्थलों, मार्गों की साफ सफाई निरंतर की जाए। मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था के साथ साथ अन्य आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।

आस्था का हो सम्मान, आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता करें सुनिश्चित

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार कावड़ यात्रियों को कोई असुविधा न हो यह सुनिश्चित करें। इसके लिए आवश्यक रूट डायवार्जन के साथ मार्गों पर अव्यवस्था एवं अधिक भीड़ की स्थित न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि घाटों पर भी सुरक्षा के दृष्टिगत सभी प्रबंध कराते हुए आवश्यक सूचनाएं एवं गहरे पानी में न जाने संबंधित चेतावनी प्रदर्शित करें तथा इस संबंध में उद्घोषणाएं भी की जाती रहे।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी दिए गए दायित्वों का तैनाती स्थल पर उपस्थित रहकर पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करें। इसमें कोई भी लापरवाही न की जाये।

ज़िलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने देव देवेश्वर में पूजा अर्चना कर की लोक कल्याण की कामना

जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने नैमिषारण्य स्थित में देव देवेश्वर मंदिर में निरीक्षण के बाद भगवान शिव की पूजा-अर्चना भी की। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विधि-विधान व मंत्रोचार के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना की व सभी के सुख शांति की कामना की। उन्होंने देव देवेश्वर घाट का भी निरीक्षण किया।

सुरक्षा के लिए किए गए हैं व्यापक प्रबंध, दो हजार से अधिक पुलिस कर्मी किए गए हैं तैनात -पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। सभी शिव भक्तों को मंदिर से लेकर रास्ते में कोई समस्या न हो, इसको लेकर सी0ओ0 से लेकर कोतवाल व थानाध्यक्षों को भी निर्देशित किया गया है। मुख्य मार्गों एवं प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध हेतु लगभग दो हजार पुलिस कर्मियों के साथ अन्य पुलिस अधिकारियों की तैनाती भी की गई है। सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश भी सभी को दिए गए हैं।

निरीक्षण के दौरान संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

*एमपी जैसा यूपी में भी एनएचएम कर्मचारियों को मिले लाभ : आदित्य*


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामन्त्री आदित्य भारती ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मिलकर मध्य प्रदेश की भांति उत्तर प्रदेश के भी स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारी की भाँति समस्त लाभ दिए जाने की मांग रखी एवं कर्मचारियों की पूर्व से लम्बित मांगो हेतु ज्ञापन सौंपा।

मुख्य मांगों में रिक्त पदों पर अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया को बहाल किये जाने, लम्बित बीमा पॉलिसी को शीघ्र लागू किये जाने, वेतन विसंगति दूर करने, आउटसोर्सिंग के तहत तैयार आरसीएच व एचएमआईएस डाटा ऑपरेटर का जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजन किये जाने एवं कोविड काल मे आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखे गये कर्मचारियों को एनएचएम के तहत ही अन्य कार्यक्रम में समायोजन किये जाने की मांग रखी गई।

जिस पर उप मुख्यमंत्री द्वारा शीघ्र ही समस्त बिंदुओं पर कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया है। इस अवसर पर प्रदेश सलाहकार करुणा शंकर मिश्रा, झांसी से चंद्रशेखर, कोहिनूर सिंह व अनुज शर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।