*नाला ढंकने का कार्य रुका*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। कारपेट सिटी में बने भव्य एक्सपो मार्ट के सामने स्थित नालाें के ढंंकने का कार्य रूक गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अनुसार बारिश के कारण नाले के ढंकने का कार्य रुका है। ऐसे में आगामी अक्तूबर माह में होने वाले दूसरे कारपेट एक्स्पो के पहले नाला ढंका जाना एक बड़ी चुनौती है। बीते साल हुए मार्ट के दौरान दुर्गंध से काफी परेशानी हो रही है।कालीन नगरी में करोड़ों की लागत से बने एक्सपो मार्ट में बीते साल से ही इंडिया कारपेट एक्सपो का आयोजन शुरू हो चुका है।
फेयर के दौरान ही एक्सपो मार्ट के मुख्य द्वार के सामने से बह रहे चौड़े नाले को बंद करने की मांग उठी थी। पहले एक्स्पो मार्ट में उद्यमियों ने जिला प्रशासन के समक्ष सात मीटर चौड़े एक्स्पो मार्ट को ढंकने की मांग रखी थी। पहले फेयर के दौरान इस खुले नाले के सामने बड़े-बड़े फ्लैक्स लगाकर नाले को बाहर से आने वाले उद्यमियों और आयातकों से छिपा दिया गया था। उसी समय आयोजक कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन और प्रदेश शासन से नाले को एक्सपो से पहले पहले ढंकने की व्यवस्था करने की मांग की थी।
उद्यमियों की मांग पर डेढ़ माह पूर्व नाले को ढंकने के लिए 1 करोड़ 50 लाख रुपये की कार्ययोजना को स्वीकृति दे दी। निर्यातकों की मानें तो डेढ़ माह पूर्व नाले को ढंकने का कार्य तो शुरु करा दिया गया था, लेकिन मुश्किल से 25 मीटर नाला ढंकने के बाद काम अचानक रुक गया। सीईपीसी प्रशासनिक समिति के सदस्य असलम महबूब ने कहा कि अभी भी समय है, यदि तेज गति से कार्य कराया जाए तो नाला एक्सपो से पहले ढंका जा सकता है।
एक्सईएन पीडब्लूडी
बारिश बीतते ही शीघ्र निर्माण कार्य पुन: आरंभ कर दिया जाएगा।- जैनुराम, एक्सईएन, पीडब्लूडी
Jul 12 2023, 15:33