*भदोही में बनाई जा रही विश्व की सबसे ऊंची शिवलिंग,जमीन की सतह से 117 फिट होगी ऊंचाई, दो साल में कार्य पूरा होने की उम्मीद*
भदोही जिले में स्थित सुंदरवन में विश्व की सबसे बड़ी शिवलिंग दो साल में स्थापित कराये जाने का दावा किया जा रहा है। शिवलिंग के नक्शे का अनावरण राम जन्मभूमि अयोध्या तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने किया है बताया जाता है कि जो शिवलिंग का निर्माण होगा वह 180 फीट चौड़ाई में रहेगा जबकि जमीन की सतह से 117 फीट ऊंची शिवलिंग रहेगी और जमीन से 40 फीट नीचे तक शिवलिंग का आकार जाएगा निर्माण कार्य से जुड़े लोगों का कहना है कि यह विश्व की सबसे बड़ी शिवलिंग होगी।
भदोही जनपद के सुंदरवन में चेन्नई की एक कंपनी को विशाल शिवलिंग के निर्माण का कार्य सौपा गया है शुरुआत में शिवलिंग स्थापित करने के लिए खुदाई का कार्य चालू हो गया है आज विधि विधान से शिवलिंग के नक्शे का अनावरण चंपत राय के द्वारा किया गया । निर्माण कार्य करा रही राजलक्ष्मी मंदा के मुताबिक यह शिवलिंग विश्व की सबसे बड़ी शिवलिंग होगी।
उन्होंने बताया कि जो बाहरी शिवलिंग होगी उसकी चौड़ाई 180 फीट रहेगी जबकि ऊंचाई जमीन से 117 फीट की होगी जमीन के नीचे 40 फीट होगी उन्होंने कहा कि इस शिवलिंग के अंदर जो गर्भ ग्रह रहेगा उसमें 9 टन वजनी और 9 फीट ऊंचाई की शिवलिंग भी स्थापित होगी 2 साल में इस कार्य को पूरा होने का अनुमान लगाया जा रहा है ।
Jul 12 2023, 15:31