*मौसम की मार, अस्पताल में मरीजों की भरमार*
भदोही।मौसम की मार ने लोगों की सेहत बिगड़ गई है। उमस और गर्मी के कारण मरीजों की संख्या बढ़ गई है। मंगलवार को अकेले जिला अस्पताल में डेढ़ गुना मरीज पहुंचे। उल्टी-दस्त से पीड़ित 25 मरीजों को जहां भर्ती किया गया। वहीं 905 की ओपीडी हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को जोड़ दिया जाए तो यह संख्या ढाई हजार से अधिक हो गई। मानसूनी बारिश की रफ्तार थम गई है। शुरूआती दिनों में बारिश के बाद अब तेज धूप के कारण उमस से लोग बेहाल हो गए हैं। जिससे उल्टी-दस्त, पेट दर्द और बुखार से लोग पीड़ित हो जा रहे हैं।
महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में बढ़ी भीड़ की वजह से मरीजों को कतारबद्ध कर बारी-बारी से उपचार करते तैनात चिकित्सक को देखा गया। पुरुष और महिलाओं की अलग-अलग लगी लंबी कतार देखी गई। इसी तरह बाह्य रोगी विभाग में भी प्रत्येक विभाग में तो मरीजों की भारी जमात लगी रही। अपनी बारी का इंतजार कर रहे मरीज बेताब भी देखे गए। जिला अस्पताल में वैसे अमूमन 650 से 700 ओपीडी होती है, लेकिन मंगलवार को 905 ओपीडी की गई। इमरजेंसी में उल्टी-दस्त से पीड़ित 25 मरीजों को भर्ती किया गया। जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि दोहरे मौसम से लोग बीमार हो रहे हैं। बारिश के बाद तमाम संक्रामम बीमारी फैलने की खतरा बढ़ गया है। इसलिए घर के आसपास साफ-सफाई रखें।
Jul 12 2023, 15:30