गिरिडीह: उपायुक्त की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के संभावित आगमन की तैयारी को लेकर हुई बैठक


गिरिडीह: आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अपने-अपने विभाग के कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित परिसम्पति विवरण, उद्घाटन / शिलान्यास विध पत्र वितरण तथा स्टॉल से संबंधित विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

 इसके साथ ही संबंधित विभागों के पदाधिकारी को कार्यक्रम के दौरान लाभान्वित होने वाले लाभुकों को समय पर लाने के लिए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

इसके अलावा सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने अपने विभागों से संबंधित स्टॉल लगाना सुनिश्चित करेंगे। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी को निर्देश दिया गया कि वे डुमरी अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। 

इसके अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी को आवागमन सुगमता से हो, इसके लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा उपविकास आयुक्त,आईएएस प्रशिक्षु,अपर समाहर्ता, निर्देशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की उपस्थिति में जनता दरबार का किया गया आयोजन

गिरिडीह:उपायुक्त गिरिडीह द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस मंगलवार व शनिवार को पूर्वाह्न 10.30 से अपराह्न 12.30 तक व पुनः संध्या में 4.45 अपराह्न से 5.15 अपराह्न तक जनता दरबार में आए हुए फरियादियों से मुलाकात कर उनके समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जाता है।

इसी क्रम में समाहरणालय सभागार कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की मौजूदगी में जनता दरबार का आयोजन किया गया। 

इस दौरान लगभग 25 फरियादी उपायुक्त से मिले और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।

मौके पर बेंगाबाद की रतनी देवी ने बिजली बिल माफी से संबंधित,नाज प्रवीण द्वारा जमीन नापी, छोटन मंडल के द्वारा जमीन विवाद सहित कइयों द्वारा अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा गया। इसके अलावा शौचालय विवाद, बंदोबस्ती पर्चा, जमीन राशिद कटवाने, इलाज करवाने, सड़क दुर्घटना से मुआवजा, पेंशन आदि आवेदन उपायुक्त को प्राप्त हुए।

 इसे लेकर उपायुक्त द्वारा सभी आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया।

कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा डीडीसी,आईएएस प्रशिक्षु,अपर समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल दुर्गा महतो की रिम्स इलाज के दौरान हुई मौत,3 दिन पूर्व पुलिस व अपराधियों के साथ मुठभेड़ में हुआ था घायल

गिरिडीह:गिरिडीह के कोलीमारन गांव में एनकाउंटर के दौरान पुलिस की गोली से घायल अपराधी दुर्गा महतो का रिम्स में इलाज के क्रम में सोमवार की देर रात मौत होने की बात सामने आई है। मामले में नोडल अधिकारी सह डीएसपी संजय राणा ने भी बताया कि उसके मौत की सूचना मिल रही है, फिलहाल जानकारी जुटाई जा रही है।

विदित हो कि मृतक दुर्गा महतो और उसके गिरोह के साथ बीते 7 और 8 जुलाई की मध्य रात्रि गिरिडीह के कोलीमारन गांव में पुलिस के साथ उस वक्त मुठभेड़ हुई थी। जब गिरोह में शामिल पांच की संख्या में अपराधी एक एंडीवर गाड़ी से डुमरी से गिरिडीह की ओर आ रहे थे। इसी दौरान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तीनकोनिया के समीप पुलिस गाड़ी को आते देख सारे अपराधियों ने अपने गाड़ी को कोलीमारन गांव की तरफ मोड़ दिया और आगे जाकर कीचड़ में फंस गए थे। इस दौरान अपराधियों ने पिछा कर रहे पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस के जवाबी फायरिंग में एक गोली मृतक दुर्गा महतो को लगी थी। वही अन्य तीन साथी भागने में सफल रहे थे।

गोली लगने के बाद दुर्गा महतो को बेहतर इलाज के रांची रिम्स रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस जांच के दौरान ये दावा किया गया कि मृतक का कनेक्शन जिस हाजरा गिरोह से था,वे लोग जीटी रोड और नेशनल हाईवे में डकैती की घटना को अंजाम देते हैं।

मिठाई में मिली बिच्छू की डंक,खाते ही बच्चा लगा लोटने,की उल्टियां


गिरिडीह:शहर में मकतपुर स्थित सुदर्शन स्वीट्स एंड नमकीन दुकान की मिठाई खाने से एक बच्चा मौत के मुंह से बाहर निकला है। बच्चे का इलाज प्राइवेट क्लीनिक में चल रहा है। 

जानकारी दी गई कि बच्चे ने सुदर्शन मिठाई दुकान की मिठाई खाया था,जिसमें बिच्छू का डंक पाया गया। मिठाई के सेवन से बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे एक क्लिनिक में भर्ती कराया गया।  

दरअसल बीबीसी रोड के आजाद नगर निवासी कृष्णा तुरी सुदर्शन नामक मिठाई दुकान से दो तरह की मिठाई लेकर अपने घर गए। जिसके बाद एक डब्बे की मिठाई 3 बच्चों ने खाई। वही दूसरे डब्बे की मिठाई उनके एक बेटे ने खाया। खाने के 5 मिनट बाद वह जमीन पर सोकर लोटने लगा और उल्टी करने लगा। परिजनों ने घबराकर उसे दवा भी खिलाई, लेकिन कोई आराम नहीं हुआ। जिसके बाद आनन-फानन में एक प्राइवेट क्लीनिक में बच्चे को भर्ती किया गया। जहां उसका इलाज चल रहा था।

 इस बाबत बच्चे के पिता कृष्णा तुरी ने बताया कि जब इस बात की शिकायत और बिच्छू के डंक को दिखाने के लिए दुकान पहुंचे तो वहां पर पूछताछ मैंने किया। उन्होंने कहा कि हम दुकान पर सिर्फ असलियत दिखाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन मेरे साथ उल्टा लड़ाई करने लगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की दुकानों को जिला प्रशासन बंद करें। इस तरह के दुकान बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

मंत्री चंपई सोरेन व मंत्री बेबी देवी ने आदिवासी बहुल ग्राम में महिला पुरुषों को किया 5 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण

गिरिडीह:झारखंड सरकार के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति,पिछड़ा वर्ग, कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण छोड़कर) एवं परिवहन विभाग के मंत्री चम्पई सोरेन और उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी का 10 जुलाई की रात डुमरी दौरा हुआ। 

जहां प्रखण्ड के सुदूरवर्ती छछंदो पंचायत में आयोजित समारोह में उन्होंने विभिन्न ग्रामीण कल्याणकारी योजनाओं के तहत लगभग 5 करोड़ रुपए से अधिक परिसंपत्तियों का ग्रामीण महिला पुरुषों को वितरण किया।

 इस दौरान मंत्रिद्व्य ने ग्रामीणों से भेंट की तथा उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

 साथ ही अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र छात्राओं से भेंट कर उन्हे प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।मौके पर दोनो मंत्रियों का आदिवासी नृत्य गीत के साथ पारंपरिक रूप से जोरदार स्वागत किया गया।

मौके पर जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, डीडीसी मेहरा, उप समाहर्ता विल्सन भेंगरा,प्रशिक्षु आईएस उत्कर्ष कुमार,डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मू,बीडीओ सोमनाथ बंकिरा,सीओ धनंजय गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

मंत्री श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार अच्छा काम कर रही है और आनेवाले समय में विकास की गति और भी तेज होगी।

केंद्रीय विद्यालय के निर्माण हेतु तुईयो ग्राम में भूमि का उपायुक्त ने किया स्थल निरीक्षण,दिया जरूरी दिशा निर्देश


गिरिडीह:- जिले के उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने जिले में डुमरी प्रखंड के तुइयो ग्राम का सोमवार की देर शाम निरीक्षण किया। 

जहां जिला प्रशासन द्वारा केंद्रीय विद्यालय हेतु भूमि चिन्हित किया जाना है। उक्त के आलोक में उपायुक्त द्वारा उक्त स्थल का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया तथा वहां उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। 

मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, आईएएस प्रशिक्षु, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी प्रेमलता मुर्मू, अंचलाधिकारी धनंजय गुप्ता, डुमरी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

गिरिडीह: राज्य आवास कर्मी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर माले विधायक विनोद सिंह को सौंपा ज्ञापन,कही पहल करने की बात


गिरिडीह:राज्य आवास कर्मी संघ ने अपने मांग को लेकर आज भाकपा माले के बगोदर विधायक विनोद सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। स्थानीय परिसदन भवन में इस हेतु संघ से जुड़े लोगों ने विधायक से मुलाकात की और उन्हें अपनी ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया। 

इस दौरान भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव, गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा तथा माले के गिरिडीह नगर के नेता नौशाद अहमद चांद भी मौजूद थे।

दिए गए ज्ञापन में संघ की ओर से कहा गया कि उनकी संख्या पूरे राज्य में 600 से भी अधिक है, और विगत 6 वर्षों से वे आवास निर्माण कार्य में लगे हुए हैं। लेकिन उनकी नियुक्ति प्रशासी पदवर समिति से स्वीकृति के बिना ही कर दिए जाने के कारण उन्हें वांछित लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे वे लोग आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं। इस वजह से वे भीषण महंगाई के इस दौर में भी बेहद ही कम मानदेय पर काम करने को विवश हैं।

उनकी बातों को सुनने के बाद माले विधायक ने गंभीरता से इसपर पहल करने का भरोसा दिया। साथ ही कहा कि, केंद्र सरकार ने कई योजना आधारित कर्मियों के लिए फंड देना कम कर दिया या बंद कर दिया है,जिस कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। कहा कि, सरकारों को पहले से कार्यरत सभी अनुबंधकर्मियों के स्थायीकरण की दिशा में बढ़ना चाहिए।

मौके पर सुमित कुमार, अजय कुमार,मो जावेद, राजकुमार,अभिषेक,पवन, दिनेश,संतोष,अजीत, दीपशिखा, प्रियंका,दिलीप, शुभम,सन्नी आदि मौजूद थे।

टायर फैक्ट्री को बंद कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन,जांच टीम हुई गठित


गिरिडीह:सदर प्रखंड के विश्वासडीह में संचालित टायर फैक्ट्री श्री जैन इंटरप्राइजेज को बंद कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल सोमवार को समाहरणालय परिसर पहुंचकर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। 

दिए गए आवेदन में बताया गया कि श्री जैन इंटरप्राइजेज फैक्ट्री में पुराने टायरों को जलाकर केमिकल के माध्यम से तेल निकाला जाता है। इस क्रम में फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले धुआं तथा गैस से लोग तरह-तरह के गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे है। जिसमें 5 गांवों के लगभग 10 हजार लोग प्रभावित हो रहे हैं। वही फैक्ट्री से कुछ ही दूरी पर सरकारी विद्यालय संचालित रहने के कारण बच्चों को भी परेशानी हो रही है। जिसके कारण बच्चे स्कूल जाना छोड़ दिए हैं। 

धुआं और जहरीली गैस के कारण कई लोग गंभीर रूप से बीमार हो चुके हैं।इस बात की जानकारी देते हुए पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार साव ने बताया कि फैक्ट्री को बंद कराने की मांग को लेकर सोमवार को कुछ ग्रामीण समाहरणालय परिसर पहुंचकर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपे।

 इस दौरान उपायुक्त ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए जांच कराने की बात कही। दीपक उपाध्याय ने बताया कि उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने के तुरंत बाद ही उन्होंने एसडीएम के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित कर दी है। उपायुक्त ने कहा है कि जल्द ही इसकी जांच की जाएगी और न्याय संगत उचित कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अरुण साव,पंचायत समिति सदस्य सुनील साहू,वीरेंद्र राय, दीपक उपाध्याय, संजू देवी, दिलीप साव ,विकास कुमार तिवारी,सुमित कुमार साव, राजकिशोर साव,अजय साव, शेखर, बबलू, नेपाल वर्मा,अनिल राय,समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में संचालित बाल गृह से एक नाबालिग लड़का फरार

पलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में संचालित बाल गृह से एक नाबालिग लड़का फरार हो गया है. घटना आठ जुलाई की बताई जाती है. हालांकि, मामले की जानकारी पुलिस को 10 जुलाई को हुई. उसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है.

उदनाबाद में स्थित बाबा दु:खहरण नाथ धाम मंदिर में पहली सोमवारी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

गिरिडीह, सावन की पहली सोमवारी के मौके पर सदर प्रखंड के उदनाबाद में स्थित बाबा दु:खहरण नाथ धाम मंदिर में बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण के लिए अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. 

उत्तरवाहिनी नदी से जल उठा कर श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए दु:खहरणनाथ धाम मंदिर में बाबा भोलेनाथ पर जजलार्पण किया. इस दौरान पूरे इलाका का माहौल भक्तिमय हो उठा. इस बाबत मंदिर के पुजारी ने बताया कि बाबा दु:खहरणनाथ धाम मंदिर की आस्था अलौकिक है, यहां श्रद्धा भाव से पूजा करने के बाद श्रद्धालुओं की हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है. बताया कि सावन की पहली सोमारी के मौके पर यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलार्पण के लिए पहुंचते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं. 

इधर पहली सोमवारी पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रही.