*सावन माह के पहले मंगलवार को चकवा महाबीर मंदिर पर आस्थावानों की उमड़ी भीड़,पांडवों कालीन का है मंदिर*
भदोही।श्रावण मास के पहले मंगलवार के मौके पर जनपद के ऐतिहासिक चकवा महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने संकट मोचन हनुमान का दर्शन पूजन कर उन्हें लड्डू, चना, मिष्ठान और पूड़ी हलवा आदि का भोग लगाया। दर्शन पूजन का सिलसिला भोर से ही शुरू हो गया था जो देर शाम तक चलता रहा। मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया था।
संकट मोचन हनुमान मंदिर के दर्शन पूजन के लिए चकवा महावीर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। आसपास के गांवों और दूर दराज स्थानों से आए श्रद्धालुओं ने महाबली हनुमान मंदिर में भी मत्था टेका। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस और महिला पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गई थी। मंदिर सहित उसके चारों तरफ सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ खचाखच भरी रही। मंदिर परिसर के बाहर फल, मिठाई, जलेबी, लड्डू, घरेलू उपयोग के सामान चौका बेलन, चिमटा के अलावा सौंदर्य प्रसाधान की सामग्री और चाट आदि की दुकानें लगाई गई थी।
मेले में आए दूर-दूर से श्रद्धालु महिला, पुरुष, बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। इस दौरान बजरंग बली का विशेष श्रृंगार और पूजन भी किया गया था। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मेले में भ्रमण करते देखे गए। हनुमान मंदिर पर प्रथम मंगलवार को काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। महिलाओं की भीड़ सौंदर्य प्रसाधन के दुकानों पर देखी गई।
Jul 11 2023, 14:26