टायर फैक्ट्री को बंद कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन,जांच टीम हुई गठित


गिरिडीह:सदर प्रखंड के विश्वासडीह में संचालित टायर फैक्ट्री श्री जैन इंटरप्राइजेज को बंद कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल सोमवार को समाहरणालय परिसर पहुंचकर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। 

दिए गए आवेदन में बताया गया कि श्री जैन इंटरप्राइजेज फैक्ट्री में पुराने टायरों को जलाकर केमिकल के माध्यम से तेल निकाला जाता है। इस क्रम में फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले धुआं तथा गैस से लोग तरह-तरह के गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे है। जिसमें 5 गांवों के लगभग 10 हजार लोग प्रभावित हो रहे हैं। वही फैक्ट्री से कुछ ही दूरी पर सरकारी विद्यालय संचालित रहने के कारण बच्चों को भी परेशानी हो रही है। जिसके कारण बच्चे स्कूल जाना छोड़ दिए हैं। 

धुआं और जहरीली गैस के कारण कई लोग गंभीर रूप से बीमार हो चुके हैं।इस बात की जानकारी देते हुए पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार साव ने बताया कि फैक्ट्री को बंद कराने की मांग को लेकर सोमवार को कुछ ग्रामीण समाहरणालय परिसर पहुंचकर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपे।

 इस दौरान उपायुक्त ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए जांच कराने की बात कही। दीपक उपाध्याय ने बताया कि उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने के तुरंत बाद ही उन्होंने एसडीएम के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित कर दी है। उपायुक्त ने कहा है कि जल्द ही इसकी जांच की जाएगी और न्याय संगत उचित कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अरुण साव,पंचायत समिति सदस्य सुनील साहू,वीरेंद्र राय, दीपक उपाध्याय, संजू देवी, दिलीप साव ,विकास कुमार तिवारी,सुमित कुमार साव, राजकिशोर साव,अजय साव, शेखर, बबलू, नेपाल वर्मा,अनिल राय,समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में संचालित बाल गृह से एक नाबालिग लड़का फरार

पलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में संचालित बाल गृह से एक नाबालिग लड़का फरार हो गया है. घटना आठ जुलाई की बताई जाती है. हालांकि, मामले की जानकारी पुलिस को 10 जुलाई को हुई. उसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है.

उदनाबाद में स्थित बाबा दु:खहरण नाथ धाम मंदिर में पहली सोमवारी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

गिरिडीह, सावन की पहली सोमवारी के मौके पर सदर प्रखंड के उदनाबाद में स्थित बाबा दु:खहरण नाथ धाम मंदिर में बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण के लिए अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. 

उत्तरवाहिनी नदी से जल उठा कर श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए दु:खहरणनाथ धाम मंदिर में बाबा भोलेनाथ पर जजलार्पण किया. इस दौरान पूरे इलाका का माहौल भक्तिमय हो उठा. इस बाबत मंदिर के पुजारी ने बताया कि बाबा दु:खहरणनाथ धाम मंदिर की आस्था अलौकिक है, यहां श्रद्धा भाव से पूजा करने के बाद श्रद्धालुओं की हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है. बताया कि सावन की पहली सोमारी के मौके पर यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलार्पण के लिए पहुंचते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं. 

इधर पहली सोमवारी पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रही.

गिरिडीह:बदमाशों ने सरे आम टोटो में बैठी महिला से तीन लाख रुपए के सोने के कंगन छीन हुए फरार


गिरिडीह: नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड रोड स्थित जेएमएम कार्यालय के समीप रविवार को दिनदहाड़े चार बदमाशों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। 

इस घटना में कोलडीहा निवासी महिला सहना खातून से बदमाशों ने अपने को पहले सुरक्षा पुलिस बताते हुए लाखों रुपए के सोने के कंगन लेकर फरार हो गए। इस सम्बंध में महिला ने लिखित आवेदन नगर थाने में दी है। 

इस बाबत महिला ने बताया कि वे अपने रिश्तेदार के साथ शहर के कालीबाड़ी चौक से टोटो पर सवार होकर अपने घर कोलडीहा आ रही थी। इसी बीच बस स्टैंड के नीचे झामुमो कार्यालय के समीप सबसे पहले एक युवक बाइक से पहुंचकर अपने आप को सुरक्षा पुलिस बताते हुए टोटो को रोक दिया। 

इसी बीच एक एक करके अन्य तीन युवक भी वहां पहुंच गए। जिसके बाद टोटो पर सवार रिश्तेदार का गर्दन घुमा कर महिला के हाथ में पहने सोने के कंगन को खोलने के लिए कहने लगा। इस बीच महिला ने अपने दोनों हाथ में पहने चारों चूड़ी को खोल कर अपने हैंड पर्स में रख लिया।

इस दौरान बदमाशों ने हैंड पर्स लेकर बस स्टैंड की ओर फरार हो गए। महिला ने बताया कि चारों 70 ग्राम के कंगन थे। जिसका मूल्य लगभग 3 लाख रुपए था।

मंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे टेट पास सहायक अध्यापकों ने उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी को सौंपा ज्ञापन

गिरिडीह:झारखंड राज्य टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति के सदस्यों ने शनिवार को झरीलाल महतो के नेतृत्व में गिरिडीह के डुमरी विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों सहायक अध्यापक मद्य एवं निषेध मंत्री बेबी देवी के अलारगो स्थित आवास का घेराव करने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत पहुंचे।

सांकेतिक घेराव कार्यक्रम के बाद मंत्री को विस्तार से टेट पास को वेतनमान दिए जाने की मांग को लेकर सकारात्मक बाते हुई।

इस दौरान मंत्री पुत्र अखिलेश महतो ने कहा कि दिवंगत शिक्षा मंत्री टेट पास को वेतनमान देने के पक्ष में थे। लेकिन किसी कारणवश से वेतनमान नही मिल पाया। अब वे अपने पिता जी के सपने को पूरा करने का प्रयास करेंगे।वहीं मंत्री ने वेतनमान के लिए बहुत जल्द मुख्यमंत्री से वार्ता करने का भरोसा प्रतिनिधिमंडल को दिया।

मौके पर मुख्य रूप से झरीलाल महतो, मनोज शर्मा,सज्जाद हुसैन,मजहर आलम,हरी तुरी,

रंजित कुमार,डोमन महतो,हरिहर मोदी,बासुदेव यादव, सुभाष महतो,सुरेश रजक,बसंतीकुमारी,विश्ववनाथ महतो,अख्तर अंसारी,साबिरअंसारी,प्रकाश मिश्रा,सुमन

महतो,सोहनलाल महतो,विवेक,नकुल महतो, बिनोद महतो,शहाबुद्दीन आदि दर्जनों सहायक अध्यापक उपस्थित थे।

टायर फैक्ट्री को हटाने हेतु ग्रामीणों का आंदोलन हुआ तेज,संबंधित अधिकारियों को देंगे ज्ञापन

गिरिडीह। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय टिकोडीह विद्यालय परिसर में टायर फैक्ट्री श्री जैन इंटरप्राइजेज को बंद कराने की मांग को लेकर रविवार को सैकड़ों ग्रामीण गोलबंद हुए।

 इस दौरान टायर फैक्ट्री को बंद कराने की मांग को लेकर उपायुक्त के नाम एक आवेदन तैयार किया गया। आवेदन के माध्यम से बताया गया कि सदर प्रखंड के विश्वासडीह में श्री जैन इंटरप्राइजेज विश्वासडीह नामक एक टायर फैक्ट्री संचालित है। इस फैक्ट्री में पुराने टायरों को जलाकर केमिकल के माध्यम से तेल निकाला जाता है। इस क्रम में फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले धुआं तथा गैस से गंभीर बीमारियां हो रही है। 

बताया गया कि इस बीमारी की चपेट में 5 गांवों के लगभग 10 हजार लोग प्रभावित हो रहे हैं। वही फैक्ट्री से कुछ ही दूरी पर सरकारी विद्यालय संचालित रहने के कारण बच्चों को भी परेशानी हो रही है। जिसके कारण बच्चे स्कूल जाना छोड़ दिए हैं। धुआं और गैस के कारण कई गंभीर बीमारियों का रूप ले चुका है। आवेदन में बताया गया कि यदि जल्द से जल्द इस विषय पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो बाध्य होकर पांच गांव के ग्रामीण आंदोलन करेंगे।

 बैठक में उपस्थित भाजपा नेता चुन्नू कांत ने कहा कि ग्रामीणों को व्यापार करने से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन फैक्ट्री में संचालित 4 प्लांट से निकलने वाली जहरीली गैस और धुए से ग्रामीण परेशान हैं। फैक्ट्री संचालक प्रदूषण नियंत्रण का उपाय करें, वरना जनता जाग चुकी है फैक्ट्री को हर हाल में बंद करवाया जाएगा। पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार साव ने बताया कि फैक्ट्री को बंद कराने की मांग को लेकर शनिवार को लोगों को जागरूक किया गया था।अब इस संबंध में बैठक कर उपायुक्त,पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी,मुख्य सचिव झारखंड, अनुमंडल पदाधिकारी, केंद्र और राज्य सरकार के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पुलिस अधीक्षक गिरिडीह और थाना प्रभारी मुफस्सिल के नाम आवेदन तैयार किया गया है।सोमवार को सभी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि जहरीली गैस से आम जनता परेशान है। लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। वही बच्चे और बूढ़े इससे ज्यादा प्रभावित हो चुके हैं। मौके पर मुखिया मीना देवी दिलीप साव विकास कुमार तिवारी सुमित कुमार साव राजकिशोर साव समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

अज्ञात व्यक्ति का कुचला हुआ शव बरामद,पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेजा


गिरिडीह:- आज सुबह पुलिस ने पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत जरीडीह पहाड़ी में एक व्यक्ति का पत्थर से कुचला हुआ क्षत विक्षत शव बरामद किया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि शव को सबसे पहले आसपास के ग्रामीणों ने देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पचंबा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। हालांकि समाचार भेजे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी। लेकिन इस मामले में पुलिस इस घटना को हत्या मानकर चल रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ था। जिससे मृतक का चेहरा भी पहचानना मुश्किल था।बताया जाता है कि मृतक के शरीर पर चाकू से वार किए जाने के भी निशान पाए गए हैं।इधर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।जबकि आगे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

विषैला गैस उत्सर्जित कर रही टायर फैक्ट्री को बंद कराने की मांग को लेकर गोल बंद हुए ग्रामीण,निकाली बाइक रैली


गिरिडीह:- सदर प्रखंड अंतर्गत टायर फैक्ट्री श्री जैन इंटरप्राइजेज को बंद कराने की मांग को लेकर आज शनिवार को ग्रामीणों ने गोलबंद होकर बाइक रैली निकाली। यह बाइक रैली पंचायत के चार पांच गांवों का दौरा कर फैक्ट्री को बंद कराने के लिए ग्रामीणों को आगे आने के लिए प्रेरित किया। बताया गया कि विश्वासडीह में गंगाधर साव की जमीन पर अरिहंत जैन और महेश जैन द्वारा पार्टनरशिप पर टायर फैक्ट्री खोली गई।

बताया गया कि इस फैक्ट्री में पुराने टायर को जलाया जाता है जिसके बाद केमिकल डालकर एक तेल निकाली जाती है। टायर जलाते समय जो जहरीली धुआं और दुर्गंध निकलती है इससे 4 से 5 गांव के लगभग 10 हजार आबादी प्रभावित हो रहे हैं।फैक्ट्री से निकलने वाली जहरीली गैस और धुएं से लोग बीमार हो रहे हैं। 

वही फैक्ट्री से कुछ ही दूरी पर संचालित उत्क्रमित मध्य विद्यालय टिकोडीह के छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। इस बाबत पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार साव ने बताया कि आज से दो वर्ष पहले जब फैक्ट्री लगाई जा रही थी उसी समय हम लोगों द्वारा मना किया गया था, लेकिन मना करने के बावजूद फैक्ट्री को स्थापित कर दिया गया। उसके बाद से ही टायर जलाकर रिसाइकल कर तेल निकाली जाती है। इस दौरान टायर जलाने से जो प्रदूषण निकलता है उससे कई गांवों के ग्रामीण परेशान हैं। 

उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे अरिहंत जैन महेश जैन और जिस जमीन पर फैक्ट्री संचालित है उसके मालिक गंगाधर साव पार्टनरशिप में चार प्लांट लगा दिए हैं। जिसके कारण और भारी मात्रा में प्रदूषण और धुआं निकल रहा है। छोटे बच्चे और बुजुर्ग व्यक्ति कई प्रकार की बीमारी का शिकार हो रहे हैं। वही पैदा लेने वाले बच्चे विकलांग और अपंग जन्म ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को फैक्ट्री बंद कराने की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

वही राज्य सरकार और भारत सरकार के प्रदूषण विभाग को भी ज्ञापन भेजा जाएगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि जहरीली गैस से हम सभी परेशान हैं कई तरह की नई-नई बीमारियों से हम सभी ग्रसित हो रहे हैं। स्कूली बच्चियों का कहना है कि जहरीली गैस के कारण न ही पढ़ाई में मन लगता है और ना ही खाना खाया जाता है, खाना खाते समय उल्टी होती है।

वही सिर दर्द करने से ठीक से पढ़ाई में मन नहीं लगता। स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राओं ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द इस फैक्ट्री को बंद किया जाए ताकि इस क्षेत्र के लोग बीमारी मुक्त रह सके और बच्चे ठीक से पढ़ाई कर सकें। 

मौके पर पंचायत समिति सदस्य दिलीप साव, उप मुखिया सुनील साव, बबलू साव, प्रदीप साव, विनोद साव, मोहन तिवारी, बंटी साव, किशोर साव, कौशल साव आदि काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

ब्रेकिंग्: गिरिडीह मुफस्सिल थाना इलाके के तिनकोनिया कोलिमारन में पुलिस और अपराधियों के बीच फायरिंग, दो घायल

गिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के तिनकोनिया कोलिमारन में बीती रात अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस घटना में दोनों और से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसमें दो लोग घायल है.

नक्सली सामूहिक नरसंहार की 24वीं बरसी पर दस लोगो को दी गई श्रद्धांजलि

गिरिडीह:जिले में बगोदर प्रखंड के अटका पड़ाव मैदान में सादे समारोह आयोजित कर आज दिवंगत मथुरा प्रसाद सहित दस लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। वही श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम मथुरा प्रसाद की धर्मपत्नी शांति देवी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। इसके बाद बारी-बारी से लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

बता दें कि आज से 24 साल पूर्व एक ही दिन एक साथ नक्सलियों द्वारा सामूहिक नरसंहार हुई थी। इसमें 8 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि दो लोगो की इलाज के दौरान मौत हुई थी। बताया जाता है कि 24 साल पूर्व 7 जुलाई 1998 को नक्सलियों ने अटका में खून की होली खेली थी। जिसमें तत्कालीन मुखिया सहित 10 लोगों की मौत हो गई थी।एनक्सली सामूहिक नरसंहार की 24वीं बरसी पर दस लोगो को दी गई श्रद्धांजलि

एकीकृत बिहार में बगोदर के अटका में हुए नरसंहार की घटना उस समय की सबसे बड़ी नक्सली घटना थी। ऐसे में घटना के बाद बिहार की तत्कालीन सीएम राबड़ी देवी भी अटका पहुंची थी और उन्होंने मारे गए लोगों के परिवारों के एक-एक सदस्य को नौकरी देने की सहित अन्य लाभ देने की घोषणा की थी। घटना के डेढ़ साल बाद अलग राज्य झारखंड का निर्माण हो गया और नौकरी देने की फाइल गुम होने की बात बताई जाती है।

नतीजतन घटना के 24 साल बाद भी पीड़ितों को नौकरी नसीब नहीं हुई। इस घटना के बाद झारखंड राज्य अलग होने के बाद भी तत्कालीन विधायक और वर्तमान विधायक भी कई बार विधानसभा में मामला उठा चुके हैं। श्रद्धांजलि सभा में बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो,पूर्व जोन के जिप सदस्य प्रतिनिधि मथुर प्रसाद, मुंडरो के पूर्व मुखिया उमेश मंडल, झामुमो नेता शत्रुधन मण्डल, पंचायत समिति सदस्य पशुपति शर्मा, धनंजय सिंह, मनोहर कुमार सहित अन्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।