*परिवार नियोजन को बढ़ावा देने को हो रहे सास-बहू-बेटा सम्मेलन*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। परिवार नियोजन के साधनों की उपयोगिता बढ़ाने के लिए शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य उपकेंद्रों एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सास-बहू-बेटा सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। सीमित परिवार रहे और जच्चा-बच्चा स्वस्थ रहें, इस मूल मंत्र को जन-जन तक पहुंचाने एवं परिवार नियोजन कार्यक्रमों को गति देने के लिए यह आयोजन किए जा रहे हैं। इन सम्मेलनों के माध्यम से लोगों को सीमित परिवार के लाभ बताए जा रहे हैं। आगामी दस जुलाई तक जिले भर में कुल 1,883 सम्मेलन होने हैं, जिसमें से अब तक 1,136 आयोजन किए भी जा चुके हैं।
इन सम्मेलनों का मुख्य आकर्षण गुब्बारा खेल है।
इस खेल के माध्यम से दंपति को परिवार नियोजन के बारे में बताया जाता है। खेल के दौरान कई कई सास, बहू और बेटा को गुब्बारों को एक साथ हवा में उछाल कर सभी गुब्बारों को वापस पकड़ने के लिए कहा जाता है। सभी गुब्बारों को वापस एक साथ पकड़ना लोगों के लिए मुश्किल होता है। इससे लोगों को यह संदेश दिया जाता है कि परिवार की संख्या अधिक होने पर हम सभी की देखभाल ठीक से नहीं कर सकते। इसलिए छोटा परिवार ही सुख का आधार है। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) और आशा कार्यकर्ता दंपति को बॉस्केट ऑफ च्वॉइस की जानकारी देते हुए दो बच्चों के बीच में अंतर रखने के लिए परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों का उपयोग करने के लिए जागरूक कर रहीं हैं।
इस मौके पर परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने वाले व दो बच्चों के बीच में अंतर रखने वाले योग्य दंपति को चैंपियन दंपती के रूप में सम्मानित भी किया जा रहा है।
कार्यक्रम के नोडल अफसर व एसीएमओ डॉ. आरएन गिरी ने बताया कि इन सम्मेलनों का उद्देश्य सास-बहू और बेटे के मध्य समन्वय और संवाद को बेहतर बनाना है, जिससे वह प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति अपनी अवधारणाओं व व्यवहार में बदलाव ला सकें। उनका कहना है कि सीमित परिवार से ही हम सभी सुखी और सम्पन्न रह सकते है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम में सबको बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। जिससे परिवार सुखी रहे और बच्चा व जच्चा के साथ पूरा परिवार स्वस्थ रहे।
परिवार नियोजन सलाहकार जावेद खान ने बताया कि जिले में उपकेंद्र स्तर पर आशाओं के माध्यम से सास-बेटा-बहू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। परिवार में प्राय: सभी निर्णयों में पुरुषों की अहम भूमिका होती है, इसे देखते हुए सम्मेलन में बेटे को भी शामिल किया गया है।
Jul 10 2023, 16:39