भाजपा के नए झारखंड प्रदेश अध्यक्ष 15 को करेंगे पदभार ग्रहण, कार्यक्रम की।तैयारी में जुटी पार्टी


रांची. भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 15 जुलाई को पदभार लेंगे. इस दिन पार्टी कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी में है. कार्यक्रम में दूसरे जिला से भी पदाधिकारी शामिल होंगे. पूर्व अध्यक्ष दीपक प्रकाश श्री मरांडी को पदभार की औपचारिकता पूरा करायेंगे. 

कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी शामिल हो सकते हैं. श्री मरांडी के समर्थक इस दिन रांची पहुंच सकते हैं.

एक ही जगह में जमे चिकित्सकों का होगा तबादला, झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने जारी की सूची


झारखंड स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कई डॉक्टर ऐसे हैं जो पिछले 9 साल से एक ही जिले में पदस्थापित है। वही आलम यह भी है कि राज्य के तीन चिकित्सक अपने रसूख के कारण 20-20 सालों से एक ही जिले में जमें हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीते 7 जुलाई को जारी की गई दूसरी सूची में एक ही जिले में नौ वर्ष से अधिक समय से जमे चिकित्सकों की सूची में 42 और नाम जोड़े गए। स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा सभी जिलों के सिविल सर्जन को सूची भेज दी गई। उनसे यह भी कहा है कि यदि किसी डॉक्टर का नाम छूट गया हो तो उनके नाम भी शामिल करें। स्वास्थ्य विभाग के नियम के अनुसार कोई भी चिकित्सक एक पदस्थापन कार्यक्षेत्र में 3 साल से अधिक समय तक नहीं रह सकते हैं।

डॉ प्रदीप प्रदीप सिंह पिछले 21 वर्ष से रांची जिला में ही स्थापित है। वे आईएमए के पदाधिकारी भी है। इसी प्रकार डॉक्टर श्याम नंदन सिन्हा 20 वर्ष से चतरा जिला में, और डॉ0 जुगल किशोर देवघर जिला में पदस्थापित है। राज्य सरकार ने ऐसे सभी चिकित्सकों का एकमुश्त ट्रांसफर दूसरे जिलों में करने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सर्जनों से ऐसे चिकित्सकों से स्थानांतरण का विकल्प लेकर उपलब्ध कराने को कहा है।

झारखंड की इस नदी पर नहीं बना है पुल, बारिश में जान जाेखिम में डालकर आते-जाते हैं लोग


रांची : बरसात के दिनों में पारसनाथ पर्वत से निकले सीतानाला में बाढ़ आ जाती है. बाढ़ खत्म होने के बाद भी नदी पार करते समय बाइक सवार गिरकर घायल हो जाते हैं. यहां के ग्रामीण सांसद चंदप्रकाश चौधरी और विधायक सुदिव्य कुमार सोनू से दर्जनों बार पत्राचार करते हुए पुल निर्माण की मांग कर चुके हैं.

मधुबन पंचायत मुख्यालय से पिपराडीह ग्राम की दूरी महज पांच किलोमीटर है, लेकिन बाढ़ के चलते चिरकी-खुखरा ग्राम होते हुए पिपराडीह ग्राम आने में दूरी करीब 17 किलोमीटर तय करनी पड़ती है.

गड्ढा

तिसरी प्रखंड की खटपोक पंचायत अंतर्गत राणाडीह में नल जल योजना के कार्य के दौरान दो माह पूर्व गड्ढा कर छोड़ दिया गया है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार ने गड्ढा करवाया था. इसके बगल में बोरिंग भी की गयी, लेकिन बाद में यहां काम नहीं हुआ. इधर, गड्ढा को वैसे ही छोड़ दिया गया. इस गड्ढा में एक बच्चा गिरकर घायल हो गया. वहीं, के गिरने से मौत हो गयी है. बावजूद इसके ना ही ठेकेदार और ना जनप्रतिनिधि ने इस पर ध्यान गे रहे हैं. 

सड़क जर्जर

देवरी प्रखंड की भेलवाघाटी पंचायत अंतर्गत बरमसिया-घाटा मोड़ से गरंग जाने की सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. इससे घाटा, बरमसिया, गरंगघाट, चंदली समेत अन्य गांव के लोगो को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क का कालीकरण 10 पूर्व करया गया था. इसके बाद से इस सड़क की कभी मरम्मत ही नहीं हुई. मरम्मत के अभाव में सड़क जर्जर होते चली गयी. वर्तमान में सड़क पर सिर्फ पत्थर ही बचा है. चार पहिया वाहन तो किसी तरह पार कर जाते हैं, लेकिन साइकिल व दो पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है. हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

कच्ची सड़क का हाल बेहाल

धनवार-सरिया मुख्य सड़क के गंगापुर केडी स्कूल चौक से राजा भंडार तक लगभग आधा किमी कच्ची सड़क का हाल बेहाल है. यह कोड़ाडीह-झारखंडधाम रोड का शाखा पथ भी है. इससे प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है. केडी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं से भरी बसें भी इस मार्ग की से चलती हैं. कच्ची सड़क होने के कारण बरसात में इसकी स्थिति चलने-फिरने लायक नहीं रह जाती है. रोड के दोनों तरफ कुछ दूर गहरे-गहरे खेत भी हैं, जहां सड़क बरसात में बह जाती है. ऐसे में दुर्घटना की आशंरा भी बढ़ जाती है.

सड़क पर कीचड़

डाकबंगला-गांडेय मुख्य मार्ग से सटे भंडरकुंडा होकर घाटकुल जाने वाली सड़क पर कुछ दूर तक कीचड़ जमा हो गया है. इस समस्या के समाधान को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने बैठक की गयी. अध्यक्षता पंसस प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने की. घाटकुल नीचे टोला में सड़क से कीचड़ साफ कराने व सर्वसम्मति से रास्ते को दुरुस्त करने पर जोर दिया गया.

रांची पेशाब कांड और समान नागरिकता कानून को लेकर आदिवासियों द्वारा बीजेपी कार्यालय के घेराव को बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर ‘नाटक’, बताया


राँची: समान नागरिक संहिता और पेशाब कांड के खिलाफ रांची में बीजेपी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे आदिवासी संगठन के लोगो के प्रदर्शन को भाजपा ने नाटक करार दिया है. 

यहां तक कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने तो इन्हे फर्जी आदिवासी से लेकर जमीन दलाल तक बता दिया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आदिवासी संगठनो के प्रदर्शन को ‘सुनियोजित नाटक’ करार देते हुए रांची पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है.

 प्रतुल शाहदेव ने कहा की दो दर्जन लोगो के आगे आज पूरी रांची बंधक बनी रही और पुलिस मूकदर्शक की भूमिका में रही. पुलिस ने इन्हे रोकने के लिए कुछ नहीं किया.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर आज के प्रदर्शन को फर्जी आदिवासियों का प्रदर्शन करार दिया है. उन्होंने आगे बढ़कर इस प्रदर्शन में शामिल आदिवासियों को जमीन दलाल बता दिया.

क्या बाबूलाल को प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद 28 जुलाई से होने वाला मानसून सत्रमें इस बार झारखंड को मिल सकता नेता प्रतिपक्ष


झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र इस बार 28 जुलाई से आहूत किया जाएगा। सत्र को लेकर औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक सूचना जारी नही की गई है। मॉनसून सत्र हंगामेदार होने की संभावना है।

बाबूलाल मरांडी को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के साथ ही अब नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर कौन होगा? आगामी होने वाले मॉनसून सत्र में यह उम्मीद जताई जा रही है कि झारखंड को नेता प्रतिपक्ष मिल जाएगा। नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी खाली होने के कारण लोकायुक्त और सूचना आयुक्त जैसे संवैधानिक पदों की नियुक्ति नहीं हो पा रही है।

हालांकि पार्टी में विधायक दल के नेता को लेकर मंथन शुरू हो चुका है। बीजेपी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपनी गोटी बैठाना शुरू कर दिया है। बीजेपी यह प्रयास करेगी कि ऐसे व्यक्ति को मौका मिले, जो लंबे समय तक नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता रखें। ऐसे में अगर युवा विधायकों की बात करें तो सामान्य वर्ग से आने वाले अनंत ओझा, ओबीसी से विरंची नारायण और एससी वर्ग से अमर बावरी का नाम आ रहा हैं। वही एसटी वर्ग से बात करें तो नीलकंठ सिंह मुंडा भी रेस में हैं। अगर बीजेपी सीनियर नेताओं को मौका देती है तो इसमें सीपी सिंह का नाम सामने आ रहा है।

राँची: केवीके का छठा वार्षिक जोनल वर्कशॉप आज से शुरु


रांची. छठा केवीके एनुअल जोनल वर्कशॉप का आयोजन आठ जुलाई से रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट मोरहाबादी में हो रहा है. 10 जुलाई तक आइसीएआर-एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एप्लिकेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट (अटारी) पटना के तत्वावधान में आयोजित वर्कशॉप सुबह नौ बजे शुरू होगा.

 इस अवसर पर आइसीएआर एडीजी डॉ आरके सिंह, बीएएसयू पटना के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह, डीआरपीसीएयू पूसा के कुलपति डॉ पीएस पांडेय, सबौर कृषि विवि भागलपुर के कुलपति डॉ डीआर सिंह, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद, आइसीएआर के डीडीजी डॉ यूएस गौतम, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ देवकरण, डॉ अंजनी कुमार, डॉ आरके सोहाने विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.

राँची: केवीके का छठा वार्षिक जोनल वर्कशॉप आज से शुरु

रांची. छठा केवीके एनुअल जोनल वर्कशॉप का आयोजन आठ जुलाई से रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट मोरहाबादी में हो रहा है. 10 जुलाई तक आइसीएआर-एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एप्लिकेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट (अटारी) पटना के तत्वावधान में आयोजित वर्कशॉप सुबह नौ बजे शुरू होगा.

 इस अवसर पर आइसीएआर एडीजी डॉ आरके सिंह, बीएएसयू पटना के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह, डीआरपीसीएयू पूसा के कुलपति डॉ पीएस पांडेय, सबौर कृषि विवि भागलपुर के कुलपति डॉ डीआर सिंह, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद, आइसीएआर के डीडीजी डॉ यूएस गौतम, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ देवकरण, डॉ अंजनी कुमार, डॉ आरके सोहाने विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.

आज पतंजलि रेसिडेंशियल कॉलेज फॉर सिविल सर्विसेज का उद्घाटन आज,वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव होंगे मुख्य अतिथि

  


रांची. पतंजलि रेसिडेंशियल कॉलेज फॉर सिविल सर्विसेज के नये आवासीय परिसर का उद्घाटन शनिवार आठ जुलाई को होगा. 

राज्य सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और सांसद संजय सेठ मुख्य अतिथि रहेंगे. वहीं, विशिष्ट अतिथि रेलवे सुरक्षा बल के पूर्व निदेशक सह संस्था के मुख्य मेंटॉर एसके भगत उद्घाटन सत्र में उपस्थित रहेंगे.

 संस्था के निदेशक संजय तिवारी ने बताया कि यह देश का पहला संस्था होगा, जहां 12वीं पास विद्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी. विद्यार्थियों को एक ही छत के नीचे शैक्षणिक और आवासीय सुविधा दी जायेगी. उद्घाटन सत्र में आरयू के पूर्व वीसी डॉ आरके पांडेय और अन्य शामिल होंगे.

आज से बीएड के लिए प्रथम राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग शुरू

रांची. बीएड के शैक्षणिक सत्र 2023-25 में नामांकन को लेकर आठ जुलाई से प्रथम राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. जेसीइसीइबी की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वाइस देने की अंतिम तिथि 14 जुलाई निर्धारित की गयी है.

 15 और 16 जुलाई को संशोधन के लिए समय है. 20 से 27 जुलाई तक अभ्यर्थियों को औपबंधिक सीट आवंटन पत्र निर्गत किया जायेगा, जबकि 21 से 27 जुलाई तक अनुशंसित अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन होगा और संबंधित संस्थानों में नामांकन लिया जायेगा.

मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के एक्वेटिक स्टेडियम में जूनियर व सब जूनियर झारखंड तैराकी प्रतियोगिता आज से

रांची. मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के एक्वेटिक स्टेडियम में शनिवार से दो दिवसीय 13वीं जूनियर व सब जूनियर बालक व बालिका झारखंड तैराकी प्रतियोगिता शुरू हो रही है. शाम पांच बजे खेल सचिव मनोज कुमार इस प्रतियोगिता का उदघाटन करेंगे. इस प्रतियोगिता के दौरान 250 से अधिक तैराक भाग लेंगे. 

वहीं लगभग 40 तकनीकी पदाधिकारी संचालन में अपनी भूमिका निभायेंगे. उदघाटन के अवसर पर एथलीट पुष्पा हस्सा, जेएसएसपीएस एलएमसी के सीइओ जीएस राठौर, झारखंड तैराकी संघ के उपाध्यक्ष अर्चित आनंद सहित अन्य मौजूद रहेंगे. ये जानकारी संघ के सचिव उपेंद्र तिवारी ने दी.