*कारपेट एक्सपो की तैयारियों मे जुटे हुए हैं निर्यातक*
भदोही में आठ अक्तूबर से होने वाले चार दिवसीय इंडिया कारपेट एक्सपो में तीन माह का समय बाकी है। इस बीच कालीन निर्यातक मेले का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। बहुत से निर्यातक जहां अपने परंपरागत डिजाइनों और रंगों वाले उत्पादों पर भरोसा कर रहे हैं तो युवा निर्यातक नित नए रंगोंं और डिजाइनों वाले कालीनों पर जोर दे रहे हैं।
पहले यह फेयर वाराणसी में लगता था। लेकिन गत वर्ष से फेयर का आयोजन भदोही के एक्सपो मार्ट में होने लगा है। यह भदोही का दूसरा आयोजन होगा। सबसे अच्छी बात यह हुई है कि भदोही में फेयर होने से काफी संख्या में आयातकों का भदोही आगमन होगा। जिसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा। इस फेयर में भाग लेने के लिए अब तक 50 देशों के 200 आयातकों ने आने की मंजूरी दे दी है।
आयोजक कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के चेयरमैन उमर हमीद ने बताया कि अभी यह संख्या और बढ़ेगी।युवा कालीन निर्यातक मो.अरशद का कहना है कि वे फेयर के लिए नए हैं। फेयर के भदोही में होने से भदोही के लोगों को इसका लाभ मिलना तय है। क्योंकि इसी बहाने बहुत से खरीदार हमारे प्रतिष्ठानों का भी दौरा कर लेते हैं। हम उनकी पसंद ना पसंद को जानने की चेष्टा करते हैं और उसकी के अनुसार अपने उत्पाद तैयार करते हैं।
Jul 10 2023, 14:37