कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन चौकस, ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- पवित्र श्रावण मास कावड़ यात्रा को लेकर कोतवाली परिसर डीजे संचालकों, ग्राम प्रधानों की एक बैठक कोतवाली प्रभारी की अध्यक्षता में हुई। आज रविवार को स्थानीय कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में क्षेत्र के डीजे संचालकों, ग्राम प्रधानों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया और कावड़ यात्रा में डीजे बजाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि डीजे पर गाने बजाते समय कोई भी अश्लील गाना नहीं बजाया जाएगा केवल धार्मिक गाने ही बजाए जाएंगे, कावड़ यात्रा में किसी धर्म संप्रदाय के विरुद्ध डीजे से किसी ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं किया जाएगा जिससे किसी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचे, कावड़ यात्रा में डीजे का प्रयोग करते समय शासन के दिशा अनुसार मानक के अनुसार ध्वनि नियंत्रक उपकरणों का प्रयोग किया जाएगा, उन्होंने कहा कि यदि उपरोक्त नियमों का उल्लंघन किया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर डीजे संचालकों को एक-एक नोटिस भी दी गई और ग्राम प्रधानों को कांवर लेकर जाने वाले श्रद्धालुओं को इस संबंध में जागरूक करने के लिए अपील की गई। इस मौके पर प्रधान वसीम बानो, विवेक शुक्ला जीतू, गोस्वामी, सिद्दीक, शिवम टंडन रचित निगम, मयंक टंडन, शंकर वर्मा सहित क्षेत्र के अधिकांश डीजे संचालक मौजूद रहे।
Jul 10 2023, 12:57