नहर की पटरी फटने से खेतों में घुसा पानी, किसानों को नुकसान
सीतापुर-क्षेत्र से गुजरने वाली तेंदुआ माइनर नहर की दाहिनी पटरी बरगदहा पुल के पूरब सद्दाम के धान की फसल लगे खेत में जो शनिवार को कट गई थी। उसे विभाग के द्वारा आनन-फानन में दुरस्त करा दिया गया। इस संबंध में अवर अभियंता शिव प्रताप ने बताया कि नहर पटरी को दुरुस्त करा दिया गया है और पानी किसानों को सिंचाई के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
बता दें कि विभागीय उदासीनता के चलते नहर की सफाई ना होने के कारण पानी के दबाव को लेकर नहर की पटरियां अक्सर फट जाती हैं। जिससे किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंचता है। क्षेत्र के किसानों ने आरोप लगाया है कि जब किसानों को सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता होती है तब यह नहरें सूखी पड़ी रहती हैं और जब पानी की आवश्यकता नहीं होती है तो यह नहरें पूरी क्षमता के साथ चलाई जाती है, नहरों की टेल तक सफाई ना होने के कारण पानी आगे नहीं जा पाता है और पानी के दबाव के चलते नहर की कमजोर पटरियां फट जाती हैं और किसानों की खड़ी फसल पानी में डूब जाती है।
शनिवार को नहर की पटरी फट जाने से जिन किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा है उन सभी किसानों ने नहर विभाग से मुआवजा दिए जाने की मांग की है। इस संबंध में अवर अभियंता ने बताया कि नहर के कटने का प्रमुख कारण किसानों के द्वारा सिंचाई के लिए नहर काटना हैं।
Jul 09 2023, 19:03