*बाबा धाम के लिए निकला कांवरियों का जत्था*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।सावन शुरू होते ही भक्तों का जत्था बाबा के दर्शन के लिए रवाना होने लगा है। केसरिया वस्त्रों में बोल-बम के नारों के साथ बाबा के भक्त बैजनाथ धाम और अमरनाथ धाम के लिए रवाना हो रहे हैं। शुक्रवार को भी जिले में जगह-जगह से बाबा के भक्तों की टोलियां महादेव के दर्शन के लिए रवाना हुईं।
घोसिया प्रतिनिधि के अनुसार औराई निवासी केशरी परिवार बाबा धाम के लिए रवाना हुए। जिसमें प्रांशु केसरी, अजय केशरी और अनिल गुप्ता शामिल है। वे औराई सुल्तानगंज पहुंचकर वहां जल लेकर 120 किमी पैदल यात्रा कर बाबा को जल चढ़ाएंगे।
सुरियावां प्रतिनिधि के अनुसार नगर के युवाओं की टोली बाबा धाम के लिए रवाना हुई। बीते पांच सालाें से बाबा के दर्शन को जा रहे नगर के आशीष उपाध्याय, रिंकू वर्मा, किशन सेठ, आकाश जायसवाल, करन जायसवाल, रिंकू सोनी, पिंटू सेठ और श्रीभगवान केसरिया वस्त्र पहनकर हर-हर महादेव के साथ बाबा धाम के लिए रवाना हुए।गोपीगंज प्रतिनिधि के अनुसार नगर के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर उस समय हर-हर बम-बम के जयकारों से गूंज उठा। जब प्रयागराज जनपद के दर्जनों कांवरिया विभूति एक्सप्रेस ट्रेन पर बैठकर बाबा धाम जाने वाले थे।
इस बार का खास श्रावण मास 2 माह का है और कांवरियों का जत्था बाबा धाम जल चढ़ाने के लिए रवाना होने लगा है। शुक्रवार को प्रयागराज जनपद के कांवरिया जो ट्रेन पकड़ने ज्ञानपुर रोड स्टेशन पहुंचे थे। अजय कुमार ने बताया पिछले कई वर्षों से बाबा धाम जल अर्पित करने जा रहे है। इस बार 14 साथियों के साथ बाबा धाम के लिए निकले हैंं। कौलापुर प्रतिनिधि के अनुसार वाराणसी-प्रयागराज हाइवे पर गिराई सर्विसलेन पर हाइवे की नाली जाम होने के कारण पूरा पानी सर्विसलेन और हाइवे पर फैला है। उत्तरी लेन सुरक्षित होने के बाद भी कांवरियों को हाइवे पर फैले पानी से होकर गुजरना होता है।
Jul 09 2023, 13:36