आज पतंजलि रेसिडेंशियल कॉलेज फॉर सिविल सर्विसेज का उद्घाटन आज,वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव होंगे मुख्य अतिथि

  


रांची. पतंजलि रेसिडेंशियल कॉलेज फॉर सिविल सर्विसेज के नये आवासीय परिसर का उद्घाटन शनिवार आठ जुलाई को होगा. 

राज्य सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और सांसद संजय सेठ मुख्य अतिथि रहेंगे. वहीं, विशिष्ट अतिथि रेलवे सुरक्षा बल के पूर्व निदेशक सह संस्था के मुख्य मेंटॉर एसके भगत उद्घाटन सत्र में उपस्थित रहेंगे.

 संस्था के निदेशक संजय तिवारी ने बताया कि यह देश का पहला संस्था होगा, जहां 12वीं पास विद्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी. विद्यार्थियों को एक ही छत के नीचे शैक्षणिक और आवासीय सुविधा दी जायेगी. उद्घाटन सत्र में आरयू के पूर्व वीसी डॉ आरके पांडेय और अन्य शामिल होंगे.

आज से बीएड के लिए प्रथम राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग शुरू

रांची. बीएड के शैक्षणिक सत्र 2023-25 में नामांकन को लेकर आठ जुलाई से प्रथम राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. जेसीइसीइबी की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वाइस देने की अंतिम तिथि 14 जुलाई निर्धारित की गयी है.

 15 और 16 जुलाई को संशोधन के लिए समय है. 20 से 27 जुलाई तक अभ्यर्थियों को औपबंधिक सीट आवंटन पत्र निर्गत किया जायेगा, जबकि 21 से 27 जुलाई तक अनुशंसित अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन होगा और संबंधित संस्थानों में नामांकन लिया जायेगा.

मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के एक्वेटिक स्टेडियम में जूनियर व सब जूनियर झारखंड तैराकी प्रतियोगिता आज से

रांची. मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के एक्वेटिक स्टेडियम में शनिवार से दो दिवसीय 13वीं जूनियर व सब जूनियर बालक व बालिका झारखंड तैराकी प्रतियोगिता शुरू हो रही है. शाम पांच बजे खेल सचिव मनोज कुमार इस प्रतियोगिता का उदघाटन करेंगे. इस प्रतियोगिता के दौरान 250 से अधिक तैराक भाग लेंगे. 

वहीं लगभग 40 तकनीकी पदाधिकारी संचालन में अपनी भूमिका निभायेंगे. उदघाटन के अवसर पर एथलीट पुष्पा हस्सा, जेएसएसपीएस एलएमसी के सीइओ जीएस राठौर, झारखंड तैराकी संघ के उपाध्यक्ष अर्चित आनंद सहित अन्य मौजूद रहेंगे. ये जानकारी संघ के सचिव उपेंद्र तिवारी ने दी.

राँची: दिवंगत जज की जमीन पर अवैध कब्जा मामले में आज आरोपियों के घर पर चिपकेगा इश्तेहार


रांची. दिवंगत जज एमवाइ इकबाल की जमीन पर कब्जा मामले में लोअर बाजार पुलिस ने आरोपी पप्पू गद्दी, उसका भाई कांजा, चालक सम्मो के खिलाफ अदालत से इश्तेहार हासिल कर लिया है.

 शनिवार को उनके हिंदपीढ़ी के ग्वाला टोली स्थित आवास पर इश्तेहार चिपकाया जायेगा. गौरतलब है कि 28 जून को लोअर बाजार थाना क्षेत्र के विक्रांत चौक (फतेहउल्लाह रोड के समीप) के पास स्थित दिवगंत जज एमवाइ इकबाल की जमीन पर कब्जे का प्रयास करते हुए दिवार गिरा दी गयी थी.

 इस मामले में जुनैद, पप्पू गद्दी सहित 25 लोगों के खिलाफ लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसके आधार पर उसी दिन लोअर बाजार पुलिस ने मो जुनैद काे गिरफ्तार कर लिया था.

धोनी का आज जन्मदिन ,इनके घर के बाहर कलाकार आज बना रहे हैं लाइव पेंटिंग


राँची: आज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन है. झारखंड के इस खिलाड़ी का कैरियर स्वर्णिम रहा,इन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे एवम अपने शानदार प्रदर्शन के कारण दुनिया भर में भारतीय क्रिकेट टीम का महत्व को बढ़ाया.

आज उनके जन्म दिन पर घर के बाहर कलाकार लाइव पेंटिंग बना रहे हैं. वहीं, रायपुर से केक लेकर फैन इनके यहां पहुंचे हैं.

राँची: पीएम मोदी आज करेंगे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का उद्घाटन



रांची. दानकुनी से सोननगर तक 538 किलोमीटर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण कार्य पीएम गति शक्ति फंड से जल्द शुरू होगा. इसमें कोडरमा से न्यू मुगमा तक 195 किलोमीटर रेल लाइन भी शामिल है.

 इसकी तैयारी की जा रही है. इसके बनने से सेक्शन में मालगाड़ियों की औसत गति 60-70 किमी प्रति घंटे तक हो जायेगी.

 वर्तमान में इसकी गति 25-30 किमी प्रति घंटा है. इस कॉरिडोर के बनने से कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, एमएसएमई को प्रोत्साहन मिलेगा.

रांची विवि के कर्मचारियों के आंदोलन के कारण छात्रों का कार्य नहीं होने के विरोध में आजसू आज रांची विवि मुख्यालय में करेगी तालाबंदी


रांची. रांची विवि के कर्मचारियों के आंदोलन के कारण छात्रों का कार्य नहीं होने के विरोध में आजसू शुक्रवार को रांची विवि मुख्यालय में तालाबंदी करेगी. आजसू के प्रदेश प्रभारी हरिश कुमार ने बताया कि आजसू छात्रहित में सुबह 10 बजे विवि मुख्यालय में तालाबंदी करेगी. उन्होंने कहा कि विवि व सरकार कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उसे शीघ्र पूरा करे, ताकि विद्यार्थियों व अभिभावकों को परेशानी न हो. प्रतिदिन विद्यार्थी चालान सहित परीक्षा कार्य से विवि मुख्यालय आ रहे हैं और वापस लौट जा रहे हैं.

हजारीबाग के मूनका बगीचा स्थित सभागार में आज से हो रही है विहिप की तीन दिवसीय कार्यसमिति की बैठक

रांची. विश्व हिंदू परिषद की प्रांत कार्यसमिति बैठक हजारीबाग के मूनका बगीचा स्थित सभागार में सात से नौ जुलाई तक होगी. 

बैठक में पिछले छह माह के कार्यों की समीक्षा होगी. साथ ही आगामी छह माह के कार्यक्रमों की योजना बनायी जायेगी. बैठक में संगठन विस्तार, बजरंग दल, शौर्य जागरण यात्रा, श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रम पर विमर्श होगा.

 कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे, क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद कुमार, क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल, क्षेत्र संयोजक जन्मेजय कुमार, प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह आदि उपस्थित रहेंगे. इधर, गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद प्रांत कार्यालय हरमू रोड में प्रांत कार्यसमिति बैठक की योजना पर विमर्श हुआ.

राँची: पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण आज डोरंडा के एक लाख लोगों को नहीं मिलेगा पानी

रांची. फ्लाइओवर निर्माण के दौरान डोरंडा कब्रिस्तान के पास गुरुवार को 18 इंच का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया. 

इस कारण डोरंडा व आसपास के करीब एक लाख लोगों को पानी नहीं मिला. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. इंजीनियरों के अनुसार, मरम्मत का कार्य शुक्रवार की देर रात तक चलेगा. इस वजह से शुक्रवार को डोरंडा, रिसालदार नगर, कुसई, निवारणपुर, अनंतपुर, छप्पन सेट, नेपाल हाउस, हाथी खाना व बेलदार मोहल्ला समेत अन्य इलाकों में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पायेगी. 

इंजीनियरों ने शनिवार से पेयजल आपूर्ति सामान्य होने की संभावना जतायी है.

पंकज मिश्रा के करीबी कृष्णा साहा से अगले 5 दिनों तक करेगी ईडी पूछ-ताछ

राँची: 1000 करोड़ रुपए की साहिबगंज में अवैध खनन और मनी लॉन्ड्री के आरोप कृष्णा सा से ईडी 5 दिनों तक पूछताछ करेगी। कृष्णा साहा को ईडी के तीखे सवालों का सामना करना।

बता दे कि ईडी ने साहिबगंज में अवध खनन मामले को लेकर उनसे 5 जुलाई को काफी देर तक पूछताछ की, उसके 

 बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब है कि पत्थर खनन के लिए कृष्णा साहा को 6.13 एकड़ जमीन लीज पर मिला था. लेकिन कृष्णा साहा ने करीब 12.60 एकड़ जमीन पर पत्थर खनन का कार्य करवाया था।