मतदाता सूची की तैयारी हेतु सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न।

मतदाता सूची की तैयारी हेतु सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री लालबहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 का कैलेन्डर, विधिक नियम, प्रपत्र, इआरओ नेट वर्जन 2 एवं बीएलओ एप, अभिलेख तैयार, पीएसई एंड डीएसई, लिंगानुपात एवं ईपी रेसिओ की वर्तमान स्थिति, 100 से उपर आयु वाले मतदाता एवं 80 से उपर वाले मतदाता की स्थिति, मतदान केन्द्रों का युक्तीकरण आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को दी गयी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री लालबहादुर राय द्वारा बताया गया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा-13 ख के अंतर्गत राज्य में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष 01 जनवरी की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची पुनरीक्षित किये जाने का प्रावधाण वर्णित है। इस अधिनियम के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा प्रत्येक वर्ष निर्वाचक सूची का पुनरीक्षण कार्य सम्पन्न कराया जाता है। 

उन्होंने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 13 ख 2 के तहत प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निमित एक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी पदाभिहित किये जाते हैं। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 13 ग के अंतर्गत निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी की सहायता के निमित प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की नियुक्ति किये जाने का प्रावधान है। तदालोक में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली की अधिसूचना द्वारा पश्चिम चम्पारण जिला के 09 विधान सभा क्षेत्रों में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के रूप में पदाभिहित किया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिलाएं। इसके साथ ही संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के कैलेन्डर के अनुसार सभी कार्य ससमय निष्पादित कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी द्वारा सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से कहा गया कि निर्वाचन कार्य में आप सभी की महती भूमिका है। अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा इसी के अनुरूप निर्वाचन कार्यों को सम्पादित कराएं। 

उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार द्वारा सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आधार केन्द्र की निगरानी कराएं। समय-समय पर आधार केन्द्रों का निरीक्षण भी करें। सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतें।

जल और हरियाली के बिना जीवन की कल्पना बेमानी : जिलाधिकारी।

74 वां वन महोत्सव अंतर्गत आज स्थानीय पुलिस केन्द्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, वन संरक्षक-सह-क्षेत्र निदेशक, वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष, डॉ0 नेशामणि सहित वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि वन महोत्सव के तहत 01-07 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य पर्यावरण का संरक्षण करना है। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को पर्यावरण के महत्व को समझना होगा। सभी को इसे अपने जीवन में अपनाना होगा।

उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अंतर्गत वन महोत्सव का आयोजन जिले में सफलतापूर्वक किया जा रहा है। जल और हरियाली के बिना जीवन की कल्पना ही बेमानी है। जल और हरियाली सुरक्षित रहेगा तभी जीवन भी सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है। 

वन महोत्सव के उपलक्ष्य पर बताया गया कि पश्चिम चम्पारण जिला मेंं वन विभाग, एनजीओ, सरकारी संस्थान, गैर सरकारी संस्थान, वन सीमांत ग्रामों के ग्रामीण कृषक, जीविका दीदियों तथा मनरेगा द्वारा लगभग 16 लाख 62 हजार पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिसे पूर्ण किया जाना है। इस हेतु विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बीच निबंध, लेखन, चित्रांकन, क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

जिलाधिकारी द्वारा उक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्री अशोक राम एवं श्री लालसा यादव को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जल जीवन हरियाली एवं प्रत्येक प्रखंड में लोगों को सुलभता से पौधा उपलब्ध कराये जाने हेतु चलाये जा कृषि वानिकी रथ/चलंत पौधा बिक्री वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सहित उपस्थित अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया।

परवरिश योजना के तहत 563 बच्चों को किया गया है लाभान्वित।

चिल्ड्रेन स्ट्रीट सिचुएशन के तहत 119 बच्चों को किया गया है चिन्हित, शीघ्र बच्चों तथा उनके अभिभावकों को किया जायेगा लाभान्वित।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न।

परवरिश योजना के तहत चिन्हित शेष बच्चों को अविलंब अभियान चलाकर लाभान्वित करने का निर्देश।

जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। इस बैठक में सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, श्री अभय कुमार, सिविल सर्जन, डॉ0 श्रीकांत दूबे, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण, डीपीओ, आइसीडीएस, श्रीमती नीना सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री विपिन कुमार यादव, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री सुजीत कुमार सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में चाईल्ड हेल्प लाइन, चिल्ड्रेन स्ट्रीट सिचुएशन, परवरिश योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, वृहत आश्रय गृह, बालिका गृह, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, पर्यवेक्षण गृह सहित एनसीपीसीआर से संबंधित बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा हुयी।

समीक्षा के क्रम में सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, श्री अभय कुमार ने बताया कि परवरिश योजना के तहत 563 बच्चों को लाभान्वित किया गया है। साथ ही अन्य चिन्हित बच्चों को शीघ्र लाभान्वित कर दिया जायेगा। चिल्ड्रेन स्ट्रीट सिचुएशन के तहत 119 बच्चों को चिन्हित कर लिया गया है था उन्हें शीघ्र ही लाभान्वित किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि परविरश योजना अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। इस योजना के क्रियान्वयन में तत्परता दिखायी जाय। 563 बच्चों को इस योजना से आच्छादित किया गया है, यह अच्छी बात है। शेष चिन्हित बच्चों को शीघ्र लाभान्वित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि चिल्ड्रेन स्ट्रीट सिचुएशन के तहत चिन्हित 119 बच्चों को अविलंब लाभान्वित किया जाय। बच्चों के लिए विद्यालय में पठन-पाठन की व्यवस्था के साथ ही उनके अभिभावकों को विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया जाय।

उन्होंने निर्देश दिया कि बालगृह, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान तथा पर्यवेक्षण गृह का विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए संचालन कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि कुमारबाग में निर्माणाधीन वृहत आश्रय गृह का निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कराने हेतु नियमित रूप से अनुश्रवण एवं समीक्षा की जाय।

बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, शाखा बेतिया द्वारा स्थाई प्याऊ का किया गया शुभारम्भ

बेतिया : ज़न कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, शाखा बेतिया द्वारा श्री ऋषि जी एवं श्री आशीष जी राजगढ़िया द्वारा अपने पूज्यनीय पूर्वजों के निमित्त प्रदत्त स्थाई प्याऊ का शुभारंभ शहीद स्मारक के सामने श्रीमती शशि राजगढ़िया एवं पार्षद श्री रोहित जी सिकारिया द्वारा अध्यक्ष श्री प्रेम जी सोमानी के साथ संयुक्त रूप से किया गया।

अध्यक्ष श्री प्रेम सोमानी ने इस भीषण गर्मी में आम जनता के लिए इस प्याऊ को समर्पित करते हुए कहा कि बेतिया मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा एक चलन्त प्याऊ एवं पांच अस्थायी प्याऊ के माध्यम से लगभग दो माह तक लोगों को शीतल जल पिलाया गया और शीघ्र ही दो स्थाई प्याऊ का और शुभारंभ किया जाएगा। 

उपाध्यक्ष रवि गोयनका ने बताया कि प्याऊ कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को शीतल जल पिलाना मारवाड़ी समाज की समृद्ध एवं गौरवशाली परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। 

आज के इस कार्यक्रम में सचिव श्री सुभाष रूंगटा सहित संजय जैन, रेवती रमण, अनिल केसान, देवकी नंदन केयाल, विनय गोयनका, रतन झुनझुनवाला, गणेश काजरिया, राकेश गोयल, संदीप केसान, संतोष तुलस्यान ने अपना महत्पूर्ण योगदान दिया।

नगर निगम के सफाई मजदूरों के बीच मिठाई बांट महापौर गरिमा ने मनाया अपना वैवाहिक वर्षगांठ

बेतिया : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 22 बेलबाग मुख्य नाला, व्हाट्सएप 20 ऑफिसर्स कॉलोनी के पास मुख्य नाला एवं वार्ड 30 स्थित आरएलएसवाई कॉलेज प्रोफेसर व स्टॉफ कॉलोनी में जारी नाले की मैनुअल सफाई का निरीक्षण करने महापौर गरिमा देवी सिकारिया पहुंचीं। 

सफाई कार्य का निरीक्षण करने के बाद अपने वैवाहिक वर्षगांठ के मौके पर श्रीमती सिकारिया ने एक एक सफाई कर्मी को मिठाई का पैकेट देकर मुंह मीठा कराया। 

विधिवत पूजा पाठ के बाद नगर निगम के मुख्य नालों की मैनुअल सफाई कार्य को देखने नगर निगम की महापौर पहुंचीं थीं। 

इस मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि आप किसी प्रकार के दुःख और तकलीफ में हों तो लोग खुद ही आप से जुड़ जाते हैं। हम सबको अपने जीवन में आए यादगार और खुशियों के क्षण को निश्चित रूप से अपने पास पड़ोस और सहकर्मियों के साथ साझा करना चाहिए। आज मुझे भी अपना वैवाहिक वर्षगांठ की खुशी को अपने नगर निगम के सफाई मजदूरों के साथ साझा करते हुए बेहद खुशी हो रही है।

इस मौके पर दर्जनों बड़े बुजुर्ग सफाई मजदूरों के बीच महापौर मिठाई का पैकेट सौंप कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

बॉर्डर पर क्राइम और वन अपराधियों पर नियंत्रण के लिए एसएसबी और वन विभाग का पेट्रोलिंग शुरू

 

वाल्मीकि नगर : भारत -नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर में अंतरराष्ट्रीय शिकारी तस्करों की घुसपैठ की संभावना को देखते हुए गंडक बराज पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 21वीं वहिनी एवं वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के वन कर्मियों की ओर से मानसून गस्ती और वन अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर ज्वाइंट पेट्रोलिंग अभियान शुरू किया गया। 

सीमा क्षेत्र में बॉर्डर क्राइम और अपराधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से बुधवार की शाम ज्वाइंट पेट्रोलिंग किया गया। 

उक्त आशय की जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के वनपाल सोनू कुमार ने बताया कि वन क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में वन अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं मानसून को लेकर वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के वन क्षेत्रों में शिकारी,तस्करों की घुसपैठ की सूचना पर टाइगर प्रोजेक्ट वन प्रशासन और वाल्मीकि नगर एसएसबी गंडक बराज के संयुक्त रूप से पूरे क्षेत्रों में लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग शुरू की गई है। 

इस पेट्रोलिंग के साथ वन शिकारी, शराब तस्करों, अपराधियों के विरुद्ध अभियान छेड़ा गया है। गंडक नदी के जल स्तर में भी काफी गिरावट है।जिसका फायदा शिकारी, वन तस्कर, शराब तस्कर और अपराधी तत्व ना उठा सके। 

इस बिंदु को ध्यान में रखते हुए वन प्रशासन और एसएसबी गंडक बराज के अधिकारी और जवानों ने लव-कुश घाट,गाय घाट, गंडक नदी के किनारे 1 नंबर ठोकर से लेकर 12 नंबर ठोकर, कक्ष संख्या 26 के धनहिया जंगल,चुल भट्टा जंगल के कक्ष संख्या 29,30,ठाडी आदि वन क्षेत्रों में ज्वाईंट पेट्रोलिंग किया गया। 

इस ज्वाईंट पेट्रोलिंग में एसएसबी के अधिकारी और जवानों के साथ खोजी कुत्ता का भी मदद लिया गया।

इस अवसर पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के कोतराहा वन परिसर के वनपाल सोनू कुमार, वंरक्षी आजाद कुमार, वन कर्मी सूरज लाल, विजय कुमार ,मणि भूषण कुमार अादि वनकर्मी के अलावा एसएसबी के अधिकारी व कई जवान शामिल रहें।

बगहा-चंपारण के विकास के लिए मेरा स्वाभिमान संस्था ने राज्यपाल से की मुलाकात

बेतिया : बगहा के मेरा स्वाभिमान संस्था के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल के नेतृत्व में संस्था की एक टीम ने बिहार के महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से पटना राजभवन में चम्पारण के विकास करने के लिए मुलाकात की है।

इस दौरान राज्यपाल को मेरा स्वाभिमान टीम ने अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित भी किया।उक्त आशय की जानकारी संस्था के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने दी है। 

उन्होंने बताया है कि इस दौरान संस्था द्वारा चलाए जा रहे चंपारण के विकास के लिए शिक्षा,स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में दी जा रही योजनाओं को बताया है। 

उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों और वर्गों के विकास के लिए संस्था प्रतिबद्ध हैं।किसान, युवा, महिला, छात्रा और वंचित परिवारों के लिए चलाए जा रहे योजनाओं और उससे लाभान्वित हो रहे लोगों की भी जानकारी दी गई।

अध्यक्ष अग्रवाल ने बताया कि मेरा स्वाभिमान समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचने की लगातार प्रयास कर रही है। मेरा स्वाभिमान का मुख्य उद्देश्य चंपारन के किसानों की आमदनी बढ़ाना तथा कृषि पर आधारित उद्योगों को बढ़ावा देना हैं।जिस पर महामहिम ने संज्ञान लिया तथा देश के विभिन्न संस्थाओं जैसे पूसा इंस्टीट्यूट,ICAR, भारत सरकार के कृषि मंत्रालय तथा देश के विभिन्न संस्थाओं से जोड़ने के लिए आश्वासन दिया तथा मेरा स्वाभिमान द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी- भूरी प्रशंसा की। 

चंपारण के विकास में प्रयासरत दिनेश अग्रवाल को और आगे तक जाने की मंगलकामना दी।

इस मौके पर मेरा स्वाभिमान टीम के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल के साथ महामंत्री उमेश अग्रवाल,संयोजक जितेन्द्र कुमार तथा मंत्री राजीव कुमार उपस्थित रहें।

वहीं संस्था द्वारा किए गए आत्मीय मुलाकात से चंपारण के कई सामाजिक संस्था तथा गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामना एवम बधाईयां दी है।

हाई स्कूल हरनाटांड के प्रांगण में लगा जनजातीय शिल्पकार मेला, एसडीएम ने किया उद्घाटन।

बगहा, जुलाई।बगहा-2 प्रखंड के हरनाटांड़ स्थित राजकीयकृत राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय प्रागंण में शुक्रवार को जनजातीय शिल्पकार मेला का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में बगहा एसडीएम अनुपमा सिंहयने के जनजातीय मेला का उद्घाटन किया । क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेंद्र कुमार राजू ने बताया कि इस मेला का मुख्य आयोजन मुख्य उद्देश्य सुचारू आजीविका के अवसर सुनिश्चित के जनजाति कर करो की सूची प्रबंध करने के लिए झारखंड एवं बिहार में विभिन्न जिलों में जनजातियों कार्यक्रम मेला आयोजन किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में आज मेला थारू जनजाति बाहुल्य हरनाटांड में लगाया गया है। जहां स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार की दैनिक उपयोगी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई है। शिल्पकारों व कारीगरों द्वारा अपने उत्पादों की बिक्री भी मेला में की गयी। उन्होंने आगे बताया कि जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्यरत भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ के सौजन्य से आयोजित इस मेले का संयोजन ट्राइफेड संस्था ने किया है। 

ट्राइफेड ट्राइफेड, जनजातीय मामलों के मंत्रालय के अधीन भारत सरकार की संस्था है, जो इस दौरान जनजातीय वस्त्र व ग्रामीण महिला विकास बुनकर सहकारी समिति मिश्रौली, हस्तकारघा, झाडू, डलिया मौनी, स्वेटर गमछा साल बेडशीट झूमर खटाई बैग चटाई बैग मफलर लोहार आनंदी का भुजा दादरा टोपी आभूषण, धातु (डोकरा) शिल्प, केन और बांस शिल्प, जनजातीय पेंटिंग, मिट्टी के बर्तन और जैविक भोजन आदि का प्रदर्शन व विपणन किया जाता है। 

लगभग 100हस्तकला दुकान लगया गया है।

उद्घाटन के पश्चात बगहा अनुमंडल अधिकारी डा अनूपमा सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग अपने प्रोडक्ट के गुणवत्ता पर ध्यान दें। क्योंकि अब आपका प्रोडक्ट केवल हरनाटांड, बगहा व बिहार में ही नहीं इससे बाहर भी जायेगा। कोशिश है कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आप की बनाई हुई प्रोडक्ट दिखे व बिके। तथा विदेश मंत्रालय के सहयोग से दूसरे देशों में भी इसकी निर्यात की जा सके। जिससे आपकी आय में बढ़ोतरी हो।

सामाजिक उत्थान के मसीहा स्वर्गीय जगजीवन राम” बाबूजी “की 37 वीं पुण्यतिथि पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेतिया पश्चिम चंपारण। अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद अधिवक्ता एवं डॉ0 सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ने सामाजिक उत्थान के मसीहा पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार स्वर्गीय जगजीवन राम

को विजुअल कार्यक्रम के माध्यम से उनकी 37 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 6 जुलाई 1986 को स्वर्गीय जगजीवन राम का निधन हुआ था। उनका सारा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा। आधुनिक भारतीय समाज के शिखर पुरुष स्वर्गीय जगजीवन राम को आदर से बाबूजी के नाम से संबोधित किया जाता था।

लगभग 50 वर्षों के संसदीय एवं सामाजिक उत्थान के जीवन में राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण एवं निष्ठा बेमिसाल है। उनका संपूर्ण जीवन सामाजिक सांस्कृतिक एवं राजनीतिक सक्रियता एवं उपलब्धियों से भरा हुआ है। सदियों के शोषण उत्पीड़न दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों एवं मजदूरों के मूलभूत अधिकारों की रक्षा के लिए जगजीवन राम द्वारा किए गए कानूनी प्रावधान ऐतिहासिक हैं।

इस अवसर पर डॉ0 एजाज अहमद, डॉ0 सुरेश कुमार अग्रवाल अमित कुमार लोहिया एवं बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के शोधार्थी डॉ0 शाहनवाज अली एवं मदर ताहिरा ट्रस्ट की निदेशक एस सबा ने संयुक्त रूप से कहा कि जगजीवन राम का ऐसा व्यक्तित्व था, जो अन्याय अपने आदर्शों एवं मूल्यों से कभी समझौता नहीं किया। दलितों पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों के सम्मान के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे। विद्यार्थी जीवन से ही उन्होंने अन्याय के प्रति आवाज उठाई।

स्वर्गीय जगजीवन राम का भारत के संसदीय लोकतंत्र के विकास में अतुल्य योगदान रहा है। स्वर्गीय जगजीवन राम का जन्म 5 अप्रैल 1908 को बिहार की उस धरती पर हुआ था। जिसने विश्व शांति अहिंसा भारतीय इतिहास एवं देश की स्वाधीनता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

स्वर्गीय जगजीवन राम का जीवन सारा जीवन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के आदर्शों एवं मूल्यों से प्रभावित रहा। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरुषों के नाम पर बेतिया पश्चिम चंपारण में विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय संग्रहालय का निर्माण कराया जाए ताकि सुदूर गांव में उच्च शिक्षा आसानी से छात्र छात्राओं को मिल सके एवं नई पीढ़ी अपने पुरखों के गौरवशाली इतिहास को जान सके यही होगी सरकार द्वारा सच्ची श्रद्धांजलि।

आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रबंधन के तहत आपदा मित्रों का 12 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ, पश्चिम चंपारण के 100 नवयुवकों आपदा से बचाव के बताए गए गु

बेतिया : बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रबंधन के तहत आपदा प्रभावित लोगों के सेवा एवम सहायता के लिए आपदा मित्रों का 12 दिवसीय प्रशिक्षण बिहटा के नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान में प्रारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण में पश्चिम चंपारण के 100 नवयुवकों को प्राकृतिक आपदा एवं मानव कृत आपदा से बचाव के विभिन्न गुर बताए गए।

प्रशिक्षण के दूसरे दिन नागरिक सुरक्षा कोर पटना के चीफ वार्डन एवं वरीय प्रशिक्षक विजय कुमार सिंह उर्फ श्याम नाथ सिंह द्वारा आपदा मित्रों को आधुनिक युद्ध एवं राष्ट्रीय सुरक्षा पर विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही आपदा के समय आपदा मित्रों के दायित्व के बारे में विस्तार से बताएं गया। 

एस डी आर एफ के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर गणेश ओझा को इस प्रशिक्षण का प्रशिक्षण प्रभारी बनाया गया है। नागरिक सुरक्षा निदेशालय के पुलिस महानिदेशक सह असैनिक सुरक्षा आयुक्त नीरज कुमार सिन्हा के निर्देशन में नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय इस प्रशिक्षण की देख रेख कर रहा है। सहायक प्रशिक्षक दिनेश कुमार ने आपदा मित्रों को उनके दायित्व और कर्तव्य के बारे में जानकारी दी।

एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कपिल देव यादव ने बाढ़ से बचाव और बाढ़ के बारे में विशेष जानकारी दी।जबकि प्रशिक्षक संतोष कुमार ने प्रायोगिक उपाय बताएं। प्रशिक्षक रमन कुमार ने राफ्ट बनाने की सामग्री उनके प्रयोग के तरीके की जानकारी दें। एसडीआरएफ के हवलदार सत्येंद्र कुमार ने बाढ़ में डूबे व्यक्ति को पानी से निकालने के बाद प्राथमिक उपचार के बारे में बताया।