पटना से कोलकाता ले जाने के दौरान 5 करोड़ लूटकांड में 6 हुए गिरफ्तार

गिरिडीह:गुजरात के कार चालक मयूर सिंह जडेजा और उसके सहयोगी जगत सिंह जडेजा से 21 जून को हुए पांच करोड़ नगद लूटकांड का खुलासा गिरिडीह पुलिस ने कर लिया है। मामले में संलिप्त 6 अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े। 

साथ ही करीब तीन करोड़ 24 लाख 15 हजार नगद रुपए भी बरामद कर लिए गए। 21 जून को जिले के जमुआ के बाटी में हुए हाईप्रोफाईल लूटकांड का खुलासा आज शुक्रवार को एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर किया।

प्रेसवार्ता में एसडीपीओ मुकेश महतो, नौशाद आलम, डीएसपी संजय राणा,एसडीपीओ मनोज कुमार और जमुआ थाना प्रभारी विपिन कुमार भी शामिल थे। प्रेसवार्ता के क्रम में पुलिस द्वारा बरामद नगद राशि तीन करोड़ 24 लाख 15 हजार रूपये को भी एक बड़े बक्से में भरकर सामने लाया गया।

प्रेसवार्ता के दौरान बताया गया कि 21 जून को जिले के जमुआ के बाटी में हुए हाईप्रोफाईल लूटकांड की घटना को लेकर एसपी अमित रेणु के निर्देश पर 36 पदाधिकारियों और पुलिस जवानों समेत टेक्नीकल सेल की टीम को मिलाकर एसआईटी गठित की गई थी। एसआईटी के सदस्यों ने अलग-अलग छापेमारी कर छह अपराधियों को आठ मोबाइल और एक क्रेटा और एक एसयूीव वाहन के साथ दबोचने में कामयाब रहे। 

गिरफ्तार अपराधियों में धनबाद के गोंविदपुर थाना क्षेत्र के भिलेज रोड निवासी राजेश सिंह व अमलाटांड निवासी करीम अंसारी,अमरपुर उपरबाजार निवासी विनोद विश्वकर्मा, फकीरडीह निवासी शाहजाद आलम, हजारीबाग के बरही निवासी रंजीत कुमार और चतरा के ईटखोरी निवासी अजीत सिंह शामिल हैं।

एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि सबसे पहले रंजीत कुमार की गिरफ्तारी हुई। जिसके पास से 1 करोड़ 14 लाख बरामद किया गया। इसके बाद रंजीत के निशानदेही पर ही पांच अन्य अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी कर दबोचा गया। इसके बाद सबों के पास से 3 करोड़ 24 लाख 15 हजार बरामद किए गए। इधर एसआईटी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों की मानें तो गिरोह का मास्टर मांइड बरही का गुलाब सिंह ही है। जिसके इशारे पर जमुआ के बाटी में लूटकांड की घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि गुलाब सिंह अभी फरार है।

बताया गया कि गुलाब सिंह के इशारे पर ही जीटी रोड और नेशनल हाईवे में हर आने जाने वाले वाहनों की रैकी होती थी। क्योंकि गुलाब सिंह के इशारे पर ही गिरोह के सदस्य कभी खुद को पुलिस पदाधिकारी, तो कभी फाईनेंस कंपनियों के रिकवरी एजेंट और कई बार फर्जी परिवहन पदाधिकारी तक बनकर हर गाड़ियों को रोक कर उनकी रैकी करते थे। रैकी के क्रम में गुजरात के पाटन जिले के संतालपुर निवासी चालक मयूर सिंह जडेजा अपने साथी जगत सिंह जडेजा के साथ पटना के डीवाई कंपनी के प्रबंधक भरत सिंह सोंलकी के निर्देश पर पटना से कोलकाता पांच करोड़ रुपए पहुंचाने जा रहा था। 

लिहाजा सुरक्षा के लिहाज से ही कार चालक ने अपने क्रेटा कार में गुप्त सेफ बनाकर पांच करोड़ उसमें रख लिए, लेकिन इसके बाद भी इस गिरोह के निशाने पर आ गया। क्योंकि पटना से कोलकाता जाने के क्रम में फरार अपराधी गुलाब सिंह अपने इन साथियों के साथ जीटी रोड में मयूर सिंह के गाड़ी को खुद को रिकवरी एजेंटी बताकर रोका और जब जानकारी जुटाया कि गाड़ी में बड़ी राशि है तो निशाने पर लेते हुए जमुआ के बाटी में लूटने का प्लान बनाया और बाटी में ओवरटेक करते हुए पांच करोड़ लूटकर फरार हो गया था।

2 करोड़ 73 लाख में गिरिडीह नगर निगम के टोल टैक्स वसूली का टेंडर मिला एफसीआई गोदाम के संचालक को,निगम के दो बड़े ठेकेदार पिछड़े


गिरिडीह:विवादो के बीच गिरिडीह नगर निगम के टोल टैक्स वसूली की बंदोबस्ती शुक्रवार को हुई। एक साल के लिए टोल टैक्स वसूली की बंदोबस्ती सबसे अधिक ₹2 करोड़ 73 लाख 50 हजार की बोली लगाकर अजय शर्मा उर्फ संजय शर्मा ने लिया। 

टोल टैक्स वसूली एक साल 8 जुलाई से लेकर 31 मार्च 2024 तक के लेने में वे सफल रहे।वही बंदोबस्ती में अन्य संवेदक सुमन राय और बेंगाबाद के इंद्रजीत कुमार बंदोंबस्ती लेने में पिछड़ गए। क्योंकि अजय शर्मा ने सबसे अधिक बोली 2 करोड़ 73 लाख 50 हजार लगाया था, तो हरसिंहरायडीह के ही सुमन राय 2 करोड़ 72 लाख 80 हजार और इंद्रजीत कुमार 2 करोड़ 73 लाख 40 हजार की बोली लगाकर पिछे रह गए।

टोल टैक्स वसूली बंदोबस्ती के हर प्रक्रिया को नगर निगम की उपनगर आयुक्त स्मृति कुमारी ने अपनी मौजूदगी में पूरा कराया। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से नगर थाना पुलिस भी तैनात रही। लिहाजा अगले एक साल तक नगर निगम के अधीन छह स्थानों पर टोल टैक्स की वसूली अब अजय शर्मा उर्फ संजय शर्मा द्वारा ही किया जाएगा। 

वैसे आज के बंदोबस्ती को लेकर रोचक बात तो यह भी रही कि नगर निगम के कई बड़े संवेदक टोल टैक्स वसूली लेने को लेकर अपनी लॉबी में जुटे हुए थे और पिछले कई दिनों से नगर निगम का टोल टैक्स वसूली कई मामलों में विवादित भी रहा था। इसी दौरान नगर निगम ने शुक्रवार को टोल टैक्स वसूली सेरात का बंदोंबस्ती कराने का निर्णय लिया।

 गौर करने वाली बात यह भी है कि टोल टैक्स वसूली का सेरात लेने वाले अजय शर्मा उर्फ संजय शर्मा पहले से गिरिडीह जिले में एफसीआई का गोदाम का संचालन कर रहे हैं।

11000 वोल्ट के विद्युत तार टूट कर गिरने से एक ग्रामीण की हुई मौके पर मौत


गिरिडीह:जिले में डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जीतकुंडी पंचायत के पिपराडीह गांव में गुरूवार की सुबह हाईटेंशन विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि अहले सुबह ग्राम निवासी बाबूलाल हांसदा का पुत्र सुखू हांसदा (40 वर्ष) बाहर शौच के लिए जा रहा था कि 11 हजार वोल्ट का झूला हुआ हाईटेंशन तार अचानक उनके सिर पर गिर जाने से वह डोभानुमा एक तालाब में जा गिरा। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई।

वहीं घटना की खबर सुन कर झामुमो नेता नन्दलाल शर्मा,मथुरा सोरेन,अनील रजक,इतवारी हेंब्रम घटना स्थल पर पहुंच विद्युत विभाग को फोन कर बिजली कटवाया व शव को तालाब से निकाल कर बाहर किया।इधर घटना के बाद मृतक के परिवार के लोग दहाड़ मार कर रोने लगे। जबकि मृतक की पत्नी नुनिया हेब्रम पुत्र पतिराम हांसदा,एतवारी हांसदा पुत्री सुनीता हांसदा,हिरामुनी हांसदा का रो रो कर बुरा हाल है।

जनप्रतिनिधियों का कहना था कि झुके हुए तार को ठीक करने का आग्रह विभाग को एक पखवाड़ा पहले ही किया गया था। लेकिन उसे ठीक नहीं किया गया।झामुमो नेता नन्दलाल शर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए मुआवजा का मांग विभाग से की है।

गिरिडीह: जमुआ प्रखंड कार्यालय के समक्ष भू रैयतों ने दिया अनिश्चितकालीन धरना


गिरिडीह:लंबे समय से जमुआ में भू-माफियाओं के खिलाफ आंदोलन किए जा रहे हैं।इसी क्रम में मगहाखुर्द टोला गन्धकपरी के कई रैयत जमुआ प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार पर गुरुवार को अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए।

आंदोलन का नेतृत्व भाकपा माले नेता अशोक पासवान, असगर अली, ललन यादव, रीतलाल वर्मा, मीणा दास कर रहे हैं। आरोप है कि 30 रैयतों की 8 एकड़ जमीन का फर्जी एलपीसी बनाकर भू-माफियाओं ने गिरिडीह निबंधन कार्यालय से रजिस्ट्री करा लिया है।हालांकि जांच पड़ताल में जमुआ अंचल कार्यालय में एलपीसी की कहीं से पुष्टि नहीं हुई।

इसी मामले में रैयतों ने बीते दिसंबर 2022 में अनिश्चितकालीन धरना दिया था।जिसमें मुख्य रूप से भू-माफियाओं व निबंधन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, राजस्व कर्मचारी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई थी।उस समय धरना समाप्त कराने पहुंचे अधिकारियों ने आरोपितों पर कार्रवाई की बात कही थी।लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया।इस मांग को लेकर रैयतो द्वारा फिर आंदोलन शुरु कर दिया गया। इस अनिश्चितकालीन धरना में मुस्तकीम अंसारी,असगर अली, इस्माइल अंसारी, ताहिर अंसारी, फिरोज अंसारी, सुल्तान अंसारी, जलील अंसारी, सराफत अंसारी सहित कई रैयत शामिल थे।

गिरिडीह जिले में कई स्थानों पर नकली अंग्रेजी शराब निर्माण की आशंका,सरिया में फैक्ट्री के उद्भेदन के साथ 20 लाख की शराब जब्त


गिरिडीह: जिले के सरिया प्रखंड अंतर्गत कैलाटांड ग्राम में अंग्रेजी शराब फैक्ट्री के उद्भेदन के साथ ही यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि ना जाने जिले में किन किन स्थानों और किस किस गांव में इस तरह की नकली अंग्रेजी शराब की फैक्ट्रियों का संचालन किया जा रहा है।

बता दें कि इन दिनों गिरिडीह जिला करीब करीब पूरी तरह शराब माफियाओं की गिरफ्त में आ चुका है।केवल वर्ष 2022 और 2023 की बात करें तो जिले के कई थाना क्षेत्रों में दर्जनों बार कहीं मिनी तो कहीं बड़ी फैक्ट्रियों में नकली अंग्रेजी शराब के काले धंधे के मामले उजागर हुए हैं।कई स्थानों यहां तक कि भरे बाजार से भी जिला उत्पाद विभाग द्वारा भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब बनाने वाली समाग्रियों सहित कच्चे शराब तथा इसमें प्रयुक्त स्प्रिट बरामद किए गए।फिर भी परिणाम सिफर ही जान पड़ता है।सूत्र बताते हैं कि इन अवैध कारोबारियों की पहुंच बहुत ऊपर तक होती है।जिससे इनपर हाथ तभी डाले जा सकते हैं जब उच्च अधिकारियों द्वारा पहल की गई हो।

जिले में सरिया प्रखंड के कैलाटांड गांव में गुप्त सूचना के आधार पर जब बुधवार को गिरिडीह एक्साइज टास्क फोर्स की टीम ने नकली अंग्रेजी शराब बनानेवाले फैक्ट्री में छापा मारा तो यह लगभग तीन घंटे तक चली। छापेमारी में 700 पेटी इंपेरियर ब्लू शराब, भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट, ड्राम में बना हुआ शराब,स्टिकर, खाली बोतलें व कई ब्रांड के रैपर आदि जब्त किए गए।सरिया एसडीएम कुन्दन कुमार ने बताया कि इस फैक्ट्री को देखकर वे सब आश्चर्यचकित रह गये कि इतने बड़े पैमाने पर इस प्रकार के अवैध फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है।

एसडीएम ने बताया कि जब्त नकली शराब का सरकारी कीमत लगभग 20 लाख रुपए है। हालांकि जब्त नकली शराब व शराब तैयार करने की सामग्रियों के मूल्य 30 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। कहा कि फैक्ट्री का संचालन आधुनिक तकनीकों से किया जा रहा था।

हालांकि फैक्ट्री संचालक मोती साव की गिरफ्तारी नहीं हो पायी। जब्त समानों को दो ट्रक के जरिये सरिया थाना ले जाया गया। इस छापेमारी में एसडीएम सरिया-बगोदर कुंदन कुमार, एसडीपीओ सदर अनिल कुमार सिंह, उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार, सरिया सीओ धीरज कुमार, थाना प्रभारी संतोष मौर्य, सीआई अभिषेक कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

गिरिडीह- मधुपुर रेलखंड पर आज होगा ओएमएस ट्रायल,इस पर रेलवे की 110 कि मी की रफ्तार से ट्रेन चलाने की है योजना

गिरिडीह- मधुपुर रेलखंड में रेलवे ट्रैक व अन्य उपकरणों की मरम्मति का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

गुरुवार को ओएमएस भान से रेलखंड पर स्पीड ट्रायल होगा, जिसमें कई रेलवे के अधिकारी, अभियंता व तकनीशियन मौजूद रहेंगे.

स्पीड ट्रायल सफल होने के बाद रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही सीआरएस का निरीक्षण उक्त रेलखंड पर होगा. निरीक्षण के बाद इस रेलखंड पर ट्रेनों की रफ्तार 90 किमी प्रतिघंटा से बढा कर 110 किमी प्रतिघंटा होनी है.

बताया कि इससे मधुपुर से गिरिडीह का सफर कम समय में पूरा हो पायेगा.

गिरिडीह: दस माह से वेतन नहीं मिलने पर ऊर्जा मित्रों ने लिया सामूहिक हड़ताल पर जाने का निर्णय


गिरिडीह: जिले में डुमरी सबडिवीजन के ऊर्जा मित्रों ने आज बुधवार को सहायक विद्युत अभियंता एवं कनीय विद्युत अभियंता को लिखित आवेदन देकर हड़ताल में जाने की बात कही है।

उर्जा मित्रों ने उक्त आवेदन पत्र में लिखा है कि बिगत 10 माह से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण सभी उर्जा मित्रों की स्थिति खराब हो गई है।वह लोग सही से घर का राशन भी नहीं जुटा पा रहे हैं, इसलिए सभी ऊर्जा मित्रों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का सामूहिक निर्णय लिया है।

आवेदन में लिखा है कि सभी उर्जा मित्रों की समस्याओं को समाधान करते हुए उचित निर्णय लेकर जल्द से जल्द भुगतान करने की कृपा करें जिससे हम सभी ऊर्जा मित्र सुचारू रूप से अपना कार्य शुरू कर सकें।

आवेदन की प्रतिलिपि महापबंधक सह मुख्य अभियंता विद्युत आपूर्ति उपकेंद्र डंडीडीह गिरिडीह,कार्यपालक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल गिरिडीह,श्रमिक संघ रांची,इमदी डिजिट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता एवं उपायुक्त महोदय गिरिडीह को दी गई है।

आवेदन में हाशिम अंसारी,कमरु आलम,प्रमोद मंडल,अफताब अंसारी,राजू साव,सुनिल कुमार,छत्रधारी कुमार महतो, शीतल साव,देवेंद्र महतो,आलम अंसारी,नीतेश कुमार, मो युशूफ,कृष्ण कुमार,लव-कुश कुमार आदि दर्जनों मीटर रीडिंग ऊर्जा मित्रों के हस्ताक्षर थे।

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का किया गया पुतला दहन


गिरिडीह: भाजपा कार्यकर्ता द्वारा एक दलित पर मूत्र विसर्जन किए जाने की घटना के खिलाफ बुधवार को गिरिडीह कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया। 

यहां के झंडा मैदान से सीएम शिवराज का पुतला लेकर निकले कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इस दौरान भाजपा व शिवराज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शहर भ्रमण के क्रम में कांग्रेस नेताओं ने सीएम और भाजपा पर दलित समुदाय के अपमान का भी आरोप लगाया।इस दौरान शहर भ्रमण करते हुए टावर चौक पहुंचे। 

जहां पार्टी के जिला अध्यक्ष धनजंय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज सिंह का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस नेता नरेश वर्मा, पोरेश नाथ मित्रा, महमूदअली खान लड्डु, अशोक विश्वकर्मा, कृष्णा सिंह समेत कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पुतला दहन में शामिल रहे।

प्रेस क्लब डुमरी द्वारा संचालित श्रावणी मेला के अवसर पर नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने किया


गिरिडीह:- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रेस क्लब डुमरी द्वारा प्रेस क्लब के प्रांगण में श्रावणी मेला के अवसर पर नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर की शुरूआत की गयी। जिसका उद्घाटन मंगलवार की रात्रि आषाढ पूर्णिमा पर सूबे की उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री सह दिवंगत शिक्षामंत्री की पत्नी बेबी देवी ने फीता काट कर किया।

इस दौरान एसडीपीओ मनोज कुमार ,डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार,20 सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो, भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल,अशोक ओझा , जीवाधन महतो, आजसू नेत्री यशोदा देवी, झामुमो नेता बरकत अली, राकेश महतो,कैलाश चौधरी, छक्कन महतो युवा कांग्रेस के गंगाधर महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि कांवरियों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है।

उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब डुमरी द्वारा जिस तरह से बीते कुछ वर्षों से कांवरियों की सेवा पूरी निष्ठा एवं लगन से करता रहा है वह प्रशंसनीय है। प्रेस क्लब में कांवरियों को भोजन एवं ठहरने की नि:शुल्क व उत्तम व्यवस्था उपलब्ध रहती है वह बेहद प्रशंसनीय है।

इस दौरान पत्रकार रमेश प्रभाकर,मनोज सिंह,बिरेन्द्र कुमार सिन्हा,आशीष जायसवाल उर्फ बिट्टू,शशि जायसवाल आदि मौजूद थे। इस अवसर पर झामुमो के कई कार्यकर्ता व दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के समर्थक भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

गिरिडीह : पानी भरे गड्ढे में डूबने से 9 साल के बच्चे की हुई मौत


गिरिडीह:जिले में बगोदर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में नौ साल के बच्चे की मौत पानी से भरे गड्डे में डूबने हो गई।

मंगलवार शाम को हुई इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी मिलने के बाद बगोदर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। इस दौरान बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार नावाडीह गांव का टहल महतो एक प्रवासी मजदूर है। मंगलवार की शाम खेलते-खेलते टहल महतो का नौ साल का पुत्र भीम महतो गड्डे के समीप पहुंच गया।इस दौरान खेलने के क्रम में ही उसका बॉल पानी से भरे गड्डे में घुस गया।वहीं भीम महतो ने जब गड्डे से बॉल निकालने का प्रयास किया। 

तो वह भी डूब गया। उसे डूबता देख उसके साथियों ने हल्ला करना शुरु किया। इस काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी, और किसी तरह उसे बाहर निकाला। 

इलाज के लिए उसे बगोदर के प्राथमिक स्वास्थ पहुंचाया गया। जहां भीम महतो को इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया। लेकिन बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई।