*सारथी वाहन बताएंगे परिवार नियोजन के लाभ*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत मिशन परिवार विकास अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में शुक्रवार को सारथी वाहनों के संचालन का शुभारंभ किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने शहरी क्षेत्र के लिए दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा विभिन्न सीएचसी अधीक्षकों ने भी अपने-अपने क्षेत्र के लिए सारथी वाहनों को रवाना किया। वाहनों के संचालन का उद्देश्य जन समुदाय को सीमित परिवार के बारे में जागरुक करने के साथ परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाना है।
जिला मुख्यालय पर यह दोनों वाहन चार दिनों तक और सीएचसी स्तर से रवाना हुए तीन-तीन सारथी वाहन अपने-अपने क्षेत्रों में चार-चार दिन तक भ्रमण कर परिवार नियोजन कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कर लोगों को सीमित परिवार के लाभ बताएंगे। इस मौके पर सीएमओ ने बताया कि सीमित परिवार रहे और जच्चा-बच्चा स्वस्थ रहें, इस मूल मंत्र को जन-जन तक पहुंचाने एवं परिवार नियोजन कार्यक्रमों को गति देने के लिए यह सारथी वाहन रवाना किए जा रहे हैं।
इन वाहनों के माध्यम से लोगों को सीमित परिवार के लाभ बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए हर माह की 21 तारीख को सभी सीएचसी पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर लक्षित दंपति की काउंसलिंग करते हुए उन्हें परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों की जानकारी दी जाती है। अस्थायी साधनों के लिए दंपित को बाॅस्केट ऑफ च्वॉइस की जानकारी देते हुए उन्हें कंडोम व खाने की गोलियाें की जानकारी दी जाती है और उन्हें मनपसंद साधन का वितरण भी किया जाता है।
परिवार कल्याण कार्यक्रम के प्रबंधक जावेद खान ने बताया कि पुरुषों को नसबंदी की सेवा अपनाने के लिए 3,000 रुपये और नसबंदी के लिए प्रेरित करने वाले व्यक्ति को 400 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाती है।
इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी अचल विभू त्रिपाठी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत वर्मा आदि मौजूद रहे।
Jul 07 2023, 18:23