*आवास की चाभी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ब्लाक सभागार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक सैकड़ा महिला लाभार्थियों को आवास की चाबी का वितरण मुख्य अतिथि प्रमुख क्षेत्र पंचायत उमाशंकर वर्मा द्वारा किया गया, आवास की चाभी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।
खंड विकास अधिकारी रजनीश शुक्ला ने बताया कि ग्राम पंचायत लक्ष्ननगर, गनेशपुर नेवादा, खानपुर सादात, फरीदपुर कुटी, प्रहलादपुर, गोरिया, हिलालपुर, डिगुरापुर, कुलताजपुर, रायपुर गंज व रुड़ाभवनाथपुर की सौ महिला लाभार्थियों को आवास की चाभी दी गई। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रजनीश शुक्ला, एडीओ सहकारिता सिद्धार्थ कुमार आर्य, अब्दुल हक ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार, विपिन अग्निहोत्री, जयप्रकाश वर्मा, सत्येंद्र कुमार वर्मा, अविनाश रस्तोगी, मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा, सहित भाई संख्या में महिला लाभार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सिद्धार्थ कुमार आर्य के द्वारा किया गया।
Jul 07 2023, 18:12