*आवास की चाभी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ब्लाक सभागार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक सैकड़ा महिला लाभार्थियों को आवास की चाबी का वितरण मुख्य अतिथि प्रमुख क्षेत्र पंचायत उमाशंकर वर्मा द्वारा किया गया, आवास की चाभी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।

खंड विकास अधिकारी रजनीश शुक्ला ने बताया कि ग्राम पंचायत लक्ष्ननगर, गनेशपुर नेवादा, खानपुर सादात, फरीदपुर कुटी, प्रहलादपुर, गोरिया, हिलालपुर, डिगुरापुर, कुलताजपुर, रायपुर गंज व रुड़ाभवनाथपुर की सौ महिला लाभार्थियों को आवास की चाभी दी गई। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रजनीश शुक्ला, एडीओ सहकारिता सिद्धार्थ कुमार आर्य, अब्दुल हक ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार, विपिन अग्निहोत्री, जयप्रकाश वर्मा, सत्येंद्र कुमार वर्मा, अविनाश रस्तोगी, मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा, सहित भाई संख्या में महिला लाभार्थी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सिद्धार्थ कुमार आर्य के द्वारा किया गया।

*वन महोत्सव अभियान के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौधों का हुआ रोपण*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय शारदा सहायक नहर कॉलोनी मैदान में शुक्रवार को वन विभाग द्वारा वन महोत्सव के तहत आयोजित महाअभियान में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का हुआ रोपण। आज शुक्रवार को वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए सपा विधायक अनिल वर्मा ने विभिन्न प्रजातियों के कई पौधों का रोपण किया, इस मौके पर उन्होंने कहा वृक्षारोपण के साथ-साथ पौधों को संरक्षित किए जाने की आवश्यकता है।

उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से एक-एक पेड़ अवश्य लगाने की अपील की और कहा कि वृक्ष से हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, उन्होंने कहा कि पर्यावरण हमारी अमूल्य निधि है और हमारा दायित्व है कि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए इसे स्वस्थ, स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाएं। वृक्षारोपण कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी अनिल कुमार ने भी विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया और सभी से पेड़ लगाने की अपील की।

इस मौके पर वन क्षेत्र क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि, नगरीय क्षेत्र में नंदन वन योजना के तहत शुक्रवार को 5600 पौधों का रोपण किया जाना है और वन क्षेत्र में 86000 पौधों का रोपण किया करने का लक्ष्य है, उन्होंने सभी से पुनीत कार्य में सहयोग देने की अपील की। इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान वसीम बानो, जिला पंचायत प्रतिनिधि अब्दुल मोइन, कौशलेंद्र सिंह, शोभित मिश्रा, सुनील कुमार, हरीश श्रीवास्तव, अरविंद गिरी , राज कुमार, नवनीत वर्मा,दिनेश पटेल सहित भारी संख्या में ग्रामीण व पत्रकार उपस्थित थे।

*सेमीनार के माध्यम से किया जागरूक*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बाल अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से पेस संस्था की सहयोगी संस्था कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन द्वारा स्थानीय ब्लॉक सभागार में ग्रामीण बाल कल्याण एवम संरक्षण समिति के कार्यों व उपयोगिता के बारे में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमे विकास खण्ड के ग्राम रोजगार सेवक,ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम पंचायत सदस्य आदि ने प्रतिभाग किया।

टीम मेंबर नूर आलम, अमरजीत व रहमत अली ने उपस्थित लोगों को बाल विवाह मुक्त भारत (सुरक्षित बचपन, सुरक्षित भारत),बाल शोषण, बालश्रम, बाल यौन हिंसा तथा बाल तस्करी , बाल विवाह मुक्त हेतु शपथ पत्र, ग्राम किशोरी ग्रुप व ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के बारे में विस्तार से जागरूक किया गया। सेमिनार में अमरजीत, इंजी.नूर आलम ,डॉक्टर रहमत अली आदि उपस्थित रहे।

*शराब पीने के पैसे ना देने पर एक दबंग ने सब्जी बेचने वाले की पिटाई कर जेब में रखें डेढ़ सौ रुपए निकाल कर फरार*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। शराब पीने के पैसे ना देने पर एक दबंग ने सब्जी बेचने वाले की पिटाई कर जेब में रखें डेढ़ सौ रुपए निकाल कर फरार। सब्जी बेचने वाले ने कोतवाली तालगांव में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की लगाई गुहार।

कोतवाली पुलिस ने 151 की कार्रवाई कर भेजा न्यायालय। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के कला बहादुरपुर निवासी बालिस्टर पुत्र जामिन ने कोतवाली तालगांव पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, वह बाजार में सब्जी बेच कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है, कोतवाली लहरपुर के ग्राम अकबरपुर निवासी विनोद कुमार वर्मा ने उससे दारू पिलाने को कहा परंतु उसके पास मात्र डेढ़ ₹150 रुपये ही बचे थे मना करने पर उसने उसकी जेब से पैसे छीन कर भाग गया, पीड़ित ने कोतवाली ताल गांव पुलिस को तहरीर दी जिस पुलिस ने आरोपी पर 151 की कार्रवाई करते हुए एसडीएम कोर्ट भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी तालगांव वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पैसा छीनने का आरोप गलत है, शराब पिलाने को लेकर विवाद हुआ था, जिस पर आरोपी के विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई की गई है।

*जनपद में उर्वरक खाद की कहीं कोई कमी नहीं है: एडीओ कॉपरेटिव*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज गुरुवार को एडीओ कॉपरेटिव सिद्धार्थ कुमार आर्य ने बी०- पैक्स समितियों में उर्वरक की उपलब्धता का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश, जांच में भगौतीपुर समिति में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता मिली जो किसानों को 266 रुपए 50 पैसे की दर से वितरित की जा रही थी।

इसके अलावा उन्होंने बसंतापुर, मुडिला व शेरपुर की समितियों का भी निरीक्षण किया जहां पर खाद की उपलब्धता कम थी, उन्होंने सचिव को डिमांड भेजने के लिए निर्देशित किया, उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इन समितियों पर भी खाद उपलब्धता हो जाएगी, उन्होंने बताया कि उर्वरक की कोई भी कमी नहीं है।

किसानों को उनकी आवश्यकतानुसार उर्वरक उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जा रही है, जांच के दौरान उन्होंने समिति के सचिवों को निर्देशित किया कि किसानों को उर्वरक को लेकर किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नहीं होने पाए और उन्हें पर्याप्त मात्रा में उर्वरक दी जाए तथा किसानों को नैनो यूरिया का प्रयोग करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाए।

इस मौके पर उन्होंने किसानों को नैनो यूरिया के प्रयोग के बारे में जागरूक किया और कहा कि इसके इस्तेमाल से आप की उपज की पैदावार और अधिक होगी।

*नाबालिग बच्चों के ई-रिक्शा संचालन पर रोक लगाने की मांग*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर सीतापुर)। क्षेत्र में नाबालिक बच्चों के द्वारा भारी संख्या में ई रिक्शा संचालित किए जा रहे हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, नाबालिग बच्चों के द्वारा ई रिक्शा संचालन किए जाने पर सेवा ई रिक्शा यूनियन लखनऊ मंडल के पदाधिकारियों द्वारा गुरुवार को एक ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी सुजीत कुमार दुबे को दिया।

सेवा ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि, क्षेत्र में भारी संख्या में ई-रिक्शा नाबालिक बच्चों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं एवं यूनियन के पदाधिकारियों के द्वारा रोके जाने पर उनके परिजनों एवं उनके द्वारा विरोध प्रकट कर अभद्र व्यवहार किया जाता है, नाबालिक बच्चों के द्वारा ई रिक्शा संचालन से क्षेत्र में अक्सर दुर्घटनाएं घटित होती रहती है।

सेवा ई रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष छैल बिहारी मिश्रा के नेतृत्व में रिजवान अंसारी, रिजवान खान, नन्हे, नूरआलम, रवि वर्मा एवं अंकित वर्मा ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से नाबालिक बच्चों के ई-रिक्शा संचालन पर रोक लगाने की मांग की और बताया कि नाबालिक ई रिक्शा चालकों से यूनियन का कोई संबंध नहीं है। क्षेत्राधिकारी सुजीत कुमार दुबे ने बताया कि नाबालिक बच्चों के द्वारा ई रिक्शा संचालन नहीं होने दिया जाएगा और शीघ्र ही अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

*राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने उप जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने उप जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

गुरुवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के युवा मंडल अध्यक्ष लखनऊ अजीत कुमार वर्मा के निर्देश पर जिला अध्यक्ष छैल बिहारी मिश्रा के नेतृत्व में किसानों व कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी को सौंपा ज्ञापन में मांग की गई है कि, तहसील क्षेत्र के निबौरी, ढकेरा, दरियापुर, टाडा, रंगवा, रौसीपुर,लालपुर, विजैसेपुर, समौलिया,अतरौरा दारानगर,गोपालपुर, बाला पुरवा, उदनापुर कला,मदारपुर, सरैंया, ऊंचा खेड़ा, केहमरा, कला बहादुर, मेहंदीपुरवा, ककरामऊ,अमौरा, बेनीरामा पिपरी, कंजा शरीफपुर आदि गांवों में आवारा पशुओं की भीषण समस्या से किसान बेहद परेशान हैं और दिन रात जागकर फसलों को बचा रहे हैं, आवारा पशुओं के आतंक के चलते महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों की मौत भी हो चुकी है।

पूर्व उप जिलाधिकारी ने विगत 10 मार्च तक पशुओं को गौशालाओं में व्यवस्थित करने का आश्वासन दिया था, परंतु समस्या का समाधान न हो सका जिसके चलते आज गुरुवार को ज्ञापन देकर 15 दिन के अंदर आवारा पशुओं को संरक्षित किए जाने की मांग की गई और चेतावनी दी गई यदि समस्या का समाधान न किया गया तो किसान आवारा पशुओं को सरकारी भवनों में बंद करेंगे।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से रवि वर्मा, असद बैग उर्फ़ बादशाह, रंजीत मिश्रा, इंद्रपाल, नूर उल हक, रिजवान गाजी, रईस अहमद, इंद्रपाल, डब्लू, अनूप कुमार सहित भारी संख्या में किसान व कार्यकर्ता मौजूद थे।

*सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई बाइक, गंभीर रूप से घायल*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर बिसवां मार्ग पर ग्राम अकबरपुर के निकट सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में बाइक सवार ने मारी जोरदार टक्कर, हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात लहरपुर - बिसवां मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर के निकट सड़क के किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर ट्रॉली से मोटरसाइकिल सवार अखिलेश पुत्र मिश्री लाल यादव 24 वर्ष निवासी ग्राम अहिरनपुरवा टकरा गया।

जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों ने सूचना 108 एम्बुलेंस को दी मौके पर पहुँची एम्बुलेंस ने घायल को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में भर्ती कराया, हेलमेट न पहने होने के कारण अखिलेश के सिर में गम्भीर चोंटे आई है, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया, पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया ।

*चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस के द्वारा बिसवां तिराहा गेट के निकट से सामान्य चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी को अवैध तमंचा के साथ बनाया बंदी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा सामान्य चेकिंग के दौरान बिसवां तिराहा गेट के निकट से सूचना के आधार पर धारा 307 में वांछित शातिर अपराधी मायाराम पुत्र त्रिवेणी निवासी जालिमपुर मंडोर थाना तंबौर को एक अवैध तमंचा व एक कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया अभियुक्त काफी शातिर किस्म का अपराधी है।

जिस पर पुलिस ने धारा 25 (1-B), ए एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजने की कार्यवाही की है।

*सुरक्षित भारत अभियान को सफल बनाने के लिए चलाया जा रहे जागरूकता अभियान*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ब्लॉक सभागार में बुधवार को बच्चों की सुरक्षा, पुनर्वास शिक्षा और स्वास्थ्य, बाल विवाह मुक्त भारत सुरक्षित बचपन, सुरक्षित भारत अभियान को सफल बनाने के लिए चलाया जा रहे जागरूकता अभियान के तहत पेस संस्था की सहयोगी संस्था कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन द्वारा लहरपुर ब्लॉक के सभागार में एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। 

जिसमे विकास खण्ड के समस्त पंचायत सहायक व ग्राम पंचायत सदस्य आदि उपस्थित रहे । जागता कार्यक्रम मे नूर आलम, अमरजीत व रहमत अली के द्वारा उपस्थित लोगों को बाल विवाह मुक्त भारत(सुरक्षित बचपन, सुरक्षित भारत),बाल शोषण, बालश्रम,यौन हिंसा तथा बाल तस्करी , बाल विवाह मुक्त हेतु शपथ पत्र, ग्राम किशोरी ग्रुप व ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के बारे में विस्तार से जागरूक किया गया। 

इस मौके पर उपस्थित लोगों को बाल विवाह मुक्त हेतु संकल्प दिलाया गया। जागरूकता कार्यक्रम में लहरपुर इकाई से अमरजीत, इंजी.नूर आलम ,डॉक्टर रहमत अली व पंचायत सहायक जेबा अख्तर ,सरोजनी जायसवाल,निष्ठा शुक्ला,असरा बानो,डाली मिश्रा, आकांक्षा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।