*जिला चिकित्सालय में चार चिकित्सक व एक पैथोलॉजिस्ट की तैनाती*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही । जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है। शासन ने जिले में चार चिकित्सक व एक पैथोलॉजिस्ट की तैनाती की है। जिसमें लगभग तीन साल बाद पहली बार नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ की तैनाती हुई है।
हालांकि अभी तक किसी भी चिकित्सक ने ज्वाइंन नहीं किया है।20 लाख की आबादी वाले कालीन नगरी में तीन बड़े चिकित्सालय के साथ छह सीएचसी व 17 पीएचसी संचालित है। इन स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों का उपचार होता है। जिले में सबसे अधिक भीड़ महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में होती है। जहां हर रोज 700 से 800 लोगों की ओपीडी होती है।
जिला चिकित्सालय में कुल पद 26 स्वीकृत है। जिसमें वर्तमान में 17 चिकित्सकों की तैनाती है। जिले के बीते काफी समय से ईएनटी विशेषज्ञ के तैनाती की मांग की जा रही थी। ईएनटी विशेषज्ञ के न होने से नाक, कान, गला रोग से संबंधित मरीज निजी चिकित्सक या फिर बाहर जाने को विवश हाेते थे। हालांकि अब लोगों की इस समस्या जल्द ही समाधान होने वाला है।
बताया जा रहा है कि शासन ने मिर्जापुर में तैनात ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. दिप्ती पांडेय को ज्ञानपुर जिला चिकित्सालय भेजा है। इसके अलावा पैथोलॉजिस्ट अनुपम अग्रवाल, जो चंदौली से आएं हैं। डॉ. लखबीर कौर व डॉ. लक्ष्मी देवी प्रयागराज से तथा डॉ. नीलमा धवन की जिला चिकित्सालय में तैनाती हुई है।
हालांकि इनमें अब तक किसी भी चिकित्सक ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया है।
जिला चिकित्सालय में शासन की ओर से चार चिकित्सक और एक पैथोलाजिस्ट तैनाती हुई है। चिकित्सक तबादला होने के बाद प्रयागराज, मिर्जापुर से आने वाले हैं। हालांकि अभी किसी ने ज्वाइन नहीं किया है।
-- डा. राजेंद्र कुमार सीएमएस ज्ञानपुर।
Jul 07 2023, 16:10