पंकज मिश्रा के करीबी कृष्णा साहा से अगले 5 दिनों तक करेगी ईडी पूछ-ताछ

Image 2Image 3

राँची: 1000 करोड़ रुपए की साहिबगंज में अवैध खनन और मनी लॉन्ड्री के आरोप कृष्णा सा से ईडी 5 दिनों तक पूछताछ करेगी। कृष्णा साहा को ईडी के तीखे सवालों का सामना करना।

बता दे कि ईडी ने साहिबगंज में अवध खनन मामले को लेकर उनसे 5 जुलाई को काफी देर तक पूछताछ की, उसके 

 बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब है कि पत्थर खनन के लिए कृष्णा साहा को 6.13 एकड़ जमीन लीज पर मिला था. लेकिन कृष्णा साहा ने करीब 12.60 एकड़ जमीन पर पत्थर खनन का कार्य करवाया था।

रांची : अरगोड़ा चौक के पास हुई गोलीबारी, एक व्यक्ति क लगी गोली


Image 2Image 3

रांची के पुराना अरगोड़ा चौक के पास गोलीबारी की सूचना मिली है. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी है. 

बताया जा रहा है कि पुराना अरगोड़ा चौक स्थित ऑफ फॉरेस्ट के पास विशाल चौधरी के स्टाफ रंजीत के पैर में गोली लगने की सूचना है. हालांकि, रंजीत की स्थिति अभी खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घटनास्थल पर हटिया डीएसपी, अरगोड़ा और पुंदाग थाना प्रभारी पहुंचे है. छानबीन जारी है, बाइक सवार अपराधियों ने गोली चलाया और भाग निकला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

2009 बैच के दो आईपीएस बने डीआईजीः एसटीएफ डीआईजी बने इंद्रजीत, धनबाद एसएसपी का नही हुआ अभी प्रमोशन


रांची : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार झारखंड सरकार ने 2009 बैच के 2 आईपीएस अफसरों को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति दे दी है. दोनों लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे. वहीं धनबाद के सीनियर एसपी संजीव कुमार का डीआईजी रैंक में प्रमोशन नहीं हुआ है. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर निशाना साधा है.

Image 2Image 3

इंद्रजीत और संजय बने डीआईजी :

झारखंड सरकार ने 2009 बैच के 2 आईपीएस अधिकारियों को एसपी से डीआईजी रैंक में प्रोन्नति दी है. आईपीएस इंद्रजीत महथा को प्रोन्नति देते हुए एसटीएफ का डीआईजी बनाया गया है.

वहीं संजय रंजन सिंह को झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग का डीआईजी बनाया गया है. हालांकि 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी संजीव कुमार को प्रोन्नति का लाभ नहीं दिया गया है. ऐसे में वह धनबाद के एसएसपी बने रहेंगे.

जनवरी महीने से ही 2009 बैच के अफसरों की प्रोन्नति लंबित थी. राज्य सरकार ने प्रोन्नति व पदस्थापना की अधिसूचना भी जारी कर दी है.

आईएएस अविनाश कुमार को गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभारः

दूसरी तरफ झारखंड सरकार ने 1993 बैच के आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार को अपर मुख्य सचिव गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया है. अविनाश कुमार ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद अपर पदस्थापित हैं, उनके पास झारखंड ऊर्जा विकास निगम और झारखंड बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार बना रहेगा.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड राज्य ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद की हुई अहम बैठक, दिए कई अहम निर्देश


Image 2Image 3

रांची: राज्य सरकार का ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर विशेष जोर है। इस लिहाज से मनरेगा से जुड़ी योजनाएं झारखंड के लिए काफी मायने रखती है । इन योजनाओं में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इसकी मजबूत निगरानी होनी चाहिए। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज झारखंड राज्य ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये बातें कही। उन्होंने उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में झारखंड राज्य ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना परिषद की बैठक हर तीन माह में आयोजित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया, ताकि तमाम योजनाओं की नियमित और विस्तार से समीक्षा हो सके।

लाभुकों की भी अकाउंटेबिलिटी तय होनी चाहिए

मुख्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए लाभुकों की भी अकाउंटेबिलिटी तय होनी चाहिए । इससे योजनाओं को तय समय सीमा में पूरा करने में भी मदद मिलेगी और लाभुकों को बिचौलियों से निजात मिलेगी।

काम की कोई कमी नहीं है , चल रही है कई योजनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा के तहत राज्य सरकार द्वारा भी कई योजनाएं चलाई जा रही है। ऐसे में श्रमिकों के कार्य की कोई कमी नहीं है । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप इन योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दें और उन्हें इन योजनाओं से जोड़ने की दिशा में पहल करें । इससे उनकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी और गांव का भी तेजी विकास होगा।

मनरेगा श्रमिकों के सामाजिक सुरक्षा के प्रावधानों का प्रचार प्रसार करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा के तहत मजदूरी करने वालों के लिए भी सामाजिक सुरक्षा के तहत सहायता अनुदान का प्रावधान है । ऐसे में इसकी जानकारी ग्रामीणों को हो, इसलिए सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं का बड़े स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें।

चुआं और छोटे-छोटे झरने का जियो मैपिंग कराएं

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि राज्य विशेषकर पहाड़ी इलाकों में अनेकों चुआं और छोटे-छोटे झरने हैं। इन सभी का जियो मैपिंग कराने की परियोजना बनाएं ताकि इसकी पानी की क्षमता को बढ़ाकर समुचित इस्तेमाल किया जा सके उन्होंने संवर्धन योजना के तहत बनने वाले कुओं का भी जियो मैपिंग कराने को कहा।

उपायुक्त को मिलेगी मनरेगा के साथ जिला कार्यक्रम समन्वय की जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री ने डीआरडीए का पंचायती राज विभाग में विलय के आलोक में मनरेगा के अंतर्गत जिला कार्यक्रम समन्वयक की जिम्मेदारी जिलों के उपायुक्तों को देने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी।

सामाजिक अंकेक्षण को क्रियाशील करने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा के तहत पंचायतों में चल रही योजनाओं का सोशल ऑडिट रेगुलर होना चाहिए। इससे योजनाओं में गड़बड़ी और लापरवाही पर अंकुश लगेगा। वहीं, दोषियों पर भी कार्यवाही हो सकेगी।

खेल मैदानों के चारों ओर वृक्षारोपण हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत जो खेल मैदान विकसित किए जा रहे हैं, उसके चारों और वृक्षारोपण कराएं। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को वन पट्टा मिल सके, इसके लिए मिशन मोड में कार्य करने का निर्देश अधिकारियों को दिया । उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा फलदार पेड़ लगाने की मुहिम को तेज करने को भी कहा। इसके तहत गांव में खाली जमीनों पर फलदार पेड़ लगाएं, ताकि लाभुकों के आय में इजाफा के साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिले।

मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधियों से की बात

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर विभिन्न जिलों से आए मुखिया, जिला परिषद सदस्य और अन्य जनप्रतिनिधियों से बात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को मनरेगा से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन -संचालन में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने इस दिशा में अधिकारियों को यथोचित कदम उठाने का निर्देश दिया।

मनरेगा से जुड़े अहम तथ्य

चालू वित्तीय वर्ष (2023 -24) में 900 लाख मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य है। जून माह के अंत तक 360.32 मानव दिवस सृजित हो चुका है।

वित्तीय वर्ष 2023- 24 में जून माह तक सक्रिय जॉब कार्डो की संख्या 34.28 लाख और सक्रिय मजदूरों की संख्या 42.93 लाख है।

मनरेगा में ससमय मजदुरी भुगतान की उपलब्धि लगभग शत प्रतिशत है।

वित्तीय वर्ष 2023- 24 में अब तक सृजित परिसंपत्तियों (पूर्ण योजनाएं) 275565 है।

नीलाम्बर- पीताम्बर जल समृद्धि योजना के तहत 403817 योजनाएं ली गयी हैँ, जिनमे 333123 पूर्ण कर ली गई हैं।

बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 105419 एकड़ में फलदार वृक्ष लगाएं जा रहे हैं।

वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत ली गयी 4776 योजनाओं में 3537 पूर्ण हो चुकी है।

दीदी बाड़ी योजना के तहत ली गयी 298690 योजनाओं में 162372 पूर्ण हो चुकी है।

दीदी बगिया योजना के तहत 394 योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है।

बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत 23958 कूपों का निर्माण कार्य जारी है।

● वर्तमान में 16 जिलों में लोकपाल कार्य कर रहे हैं और 5 जिलों में लोकपाल की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

● मनरेगा की सोशल ऑडिट में वित्तीय अनियमितता, वित्तीय विचलन, प्रक्रिया उल्लंघन और शिकायत के 1234956 मामले सामने आएं हैं, जिसमे 87092 मामलों में एटीआर अपलोड हो चुका है और 63819 मामले निष्पादित हो चुके हैं।

● मनरेगा श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा का भी प्रावधान है। इसके अंतर्गत दुर्घटना में मौत अथवा विकलांग होने पर दो लाख रुपए और सामान्य मौत पर एक लाख तथा मनरेगा के अंतर्गत निर्मित डोभा में डूबकर मौत पर एक लाख रुपये उसके आश्रित को अनुदान के रूप में दिया जाता है।

● एरिया ऑफिसर एप्प के माध्यम से मनरेगा की योजनाएं के निरीक्षण में झारखंड देश में पहले स्थान पर है।

*_इस बैठक में झारखंड राज्य ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद के उपाध्यक्ष एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री आलमगीर आलम और सदस्य के तौर पर कृषि मंत्री श्री बादल, विकास आयुक्त श्री अरुण कुमार सिंह , मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्रीमती वंदना दादेल, अपर मुख्य सचिव श्री एल ख़ियांगते, प्रधान सचिव श्री राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव श्री अजय कुमार सिंह,मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, सचिव श्री अबु बकर सिद्दीक, सचिव डॉ मनीष रंजन, सचिव श्री प्रशांत कुमार, सचिव श्री चंद्रशेखर, मनरेगा आयुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी, सभी पांच प्रमंडलों के आयुक्त, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची के प्रतिनिधि, चतरा, लातेहार, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम और पाकुड़ के उप विकास आयुक्त और विशेषज्ञ के रूप में प्रो रमेश शरण एवं श्री जॉनसन टोपनो मौजूद थे।

झारखंड में अपनी अस्तित्व तलाश रहे जदयू को लगा झटका, गौतम सागर राणा ने छोड़ी पार्टी


जदयू के पूर्व अध्‍यक्ष और झारखंड में अपनी पार्टी के कद्दावर नेता गौतम सागर राणा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्‍या से इस्‍तीफा दे दिया । उन्होंने 16 अक्टूबर, 2022 को अपनी पार्टी झारखंड जनता दल का जदयू में विलय किया था। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने रांची में कार्यक्रम के दौरान उन्हें उनके समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।

Image 2Image 3

गौतम सागर राणा ने अपना इस्तीफा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद खीरू महतो को पत्र के माध्यम से दिया। खीरू महतो ने उनका इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष को भेज दिया है।

गौतम सागर राणा ने अपने त्यागपत्र देने का कोई कारण नहीं बताया है। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है की उन्होंने अपनी राजनीतिक भविष्य के विषय में क्या फैसला किया है।

गौरतलब है कि गौतम सागर राणा का राजनीतिक सफर बहुत पुराना रहा है। राणा जेपी आंदोलन के समय से राजनीति कर रहे हैं। झारखंड के हजारीबाग निवासी गौतम सागर राणा झारखंड राज्य गठन के दौरान जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष रहे।

लंबे समय तक जदयू में रहने के बाद उन्होंने जदयू छोड़ कर राजद में शामिल हुए। जहां वे प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए। बाद में उन्हें हटाकर राजद ने अभय सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। राजद छोड़ने के बाद शरद यादव के कहने पर वापस जदयू में शामिल हुए।

लेकिन नीतीश कुमार से झारखंड में संगठन को लेकर ताल-मेल नही होने के कारण अपने समर्थकों के साथ जेडीयू छोड़ने पर मजबूर हो गए।

सीएम हेमंत सोरेन आज करेंगे रोजगार गारंटी परिषद की बैठक


रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन छह जुलाई को दिन एक बजे से प्रोजेक्ट भवन सभागार में झारखंड राज्य ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद की बैठक करेंगे. बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, जल संसाधन मंत्री मिथिलेश ठाकुर, कृषि मंत्री बादल, मुख्य सचिव, विकास आयुक्त सहित कई विभागों के सचिव मौजूद रहेंगे. इसके लिए 12 एजेंडा तैयार किये गये हैं.

हाथियों का उत्पात रोकने की मांग को लेकर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी के नेतृत्व में फॉरेस्ट ऑफिस का घेराव आज

चाकुलिया. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने चाकुलिया प्रखंड के विभिन्न गांवों ज्वालभांगा, रांगामाटिया तथा मुड़ाल में ग्रामीणों के साथ बैठक की. उन्होंने छह जुलाई को हाथियों का उपद्रव रोकने के लिए आहुत घेराव कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह लोगों से किया. 

Image 2Image 3

डाॅ गोस्वामी ने कहा कि ग्रामीणों में सरकार एवं वन विभाग के प्रति काफी आक्रोश है. मौके पर ग्राम प्रधान मंगल हांसदा, बाघराय मांडी, विश्वनाथ सोरेन, करण किस्कू, दुर्गा पद गिरी, शुभेंदु पात्र, सनत गिरी, रिंकू गिरी, अरुण गिरी, फातु हांसदा, विश्वजीत दास, साधुचरण मुर्मू, सुनील हंसदा, शिबू हांसदा आदि उपस्थित थे.

चाईबासा : जमशेदपुर जा रही यात्री बस नोवामुंडी के पास एक ट्रेलर से टकराकराया

Image 2Image 3

नोवामुंडी बोलानी से जमशेदपुर जा रही यात्री बस सूरज ट्रैवल्स नोवामुंडी के पास एक ट्रेलर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह घटना 6 जुलाई की सुबह साढे़ पांच बजे की बताई जा रही है. इस दुर्घटना में बस के कंडक्टर सूरज एवं खलासी को मामूली चोट आई है. बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए. सभी सुरक्षित हैं।

जामताड़ा: 16 लाख के साथ पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार

Image 2Image 3

जामताड़ा : जामताड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नारायणपुर थाना अंतर्गत मदनाडीह एवं विष्टोपुर, करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सतुआटांड़ गांव में हुए छापेमारी में रियाज अंसारी, शंभूनाथ मंडल, विनोद मंडल, लक्ष्मण दत्ता एवं मिलन दां की हुई गिरफ्तारी...

16.38 लाख नगद, 11 मोबाइल, 13 फर्जी सिम जप्त, फर्जी बिजली अधिकारी बनकर लोगों को बकाया बिजली बिल का मैसेज भेज कर ठगी करता था...

 विनोद और मिलन के खिलाफ पूर्व में भी साइबर अपराध के मामले दर्ज हैं.

रांची में अपराधी हुए बेखौफ, गैलेक्सिया मॉल के पास युवक को मारी गोली


Image 2Image 3

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। बेखौफ अपराधी एक बार फिर रांची के सुखदेव नगर थाना स्थित गैलेक्सी मॉल के पास एक युवक को मारी गोली।

आज बुधवार की शाम सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के गैलेक्सिया मॉल के सामने काली मंदिर के पीछे वाली गली की घटना है। जहां बाइक पर सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। वही मृतक व्यक्ति का नाम संजय कुमार बताया जा रहा है। इसके बाद संजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर अपराधियों को पकड़ने के लिए छानबीन शुरू कर दी है।

बता दे कि पिछले साल इसी इलाके में रांची के बड़े जमीन कारोबारी रहे कमल भूषण की भी हत्या कर दी गई थी। संजय उसी कमल भूषण के काफी करीबी माने जाते हैं। कमल भूषण के हत्या के बाद उनका अकाउंट्स का सारा काम को संजय देखते थे।