हाई स्कूल हरनाटांड के प्रांगण में लगा जनजातीय शिल्पकार मेला, एसडीएम ने किया उद्घाटन।

बगहा, जुलाई।बगहा-2 प्रखंड के हरनाटांड़ स्थित राजकीयकृत राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय प्रागंण में शुक्रवार को जनजातीय शिल्पकार मेला का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में बगहा एसडीएम अनुपमा सिंहयने के जनजातीय मेला का उद्घाटन किया । क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेंद्र कुमार राजू ने बताया कि इस मेला का मुख्य आयोजन मुख्य उद्देश्य सुचारू आजीविका के अवसर सुनिश्चित के जनजाति कर करो की सूची प्रबंध करने के लिए झारखंड एवं बिहार में विभिन्न जिलों में जनजातियों कार्यक्रम मेला आयोजन किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में आज मेला थारू जनजाति बाहुल्य हरनाटांड में लगाया गया है। जहां स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार की दैनिक उपयोगी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई है। शिल्पकारों व कारीगरों द्वारा अपने उत्पादों की बिक्री भी मेला में की गयी। उन्होंने आगे बताया कि जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्यरत भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ के सौजन्य से आयोजित इस मेले का संयोजन ट्राइफेड संस्था ने किया है। 

ट्राइफेड ट्राइफेड, जनजातीय मामलों के मंत्रालय के अधीन भारत सरकार की संस्था है, जो इस दौरान जनजातीय वस्त्र व ग्रामीण महिला विकास बुनकर सहकारी समिति मिश्रौली, हस्तकारघा, झाडू, डलिया मौनी, स्वेटर गमछा साल बेडशीट झूमर खटाई बैग चटाई बैग मफलर लोहार आनंदी का भुजा दादरा टोपी आभूषण, धातु (डोकरा) शिल्प, केन और बांस शिल्प, जनजातीय पेंटिंग, मिट्टी के बर्तन और जैविक भोजन आदि का प्रदर्शन व विपणन किया जाता है। 

लगभग 100हस्तकला दुकान लगया गया है।

उद्घाटन के पश्चात बगहा अनुमंडल अधिकारी डा अनूपमा सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग अपने प्रोडक्ट के गुणवत्ता पर ध्यान दें। क्योंकि अब आपका प्रोडक्ट केवल हरनाटांड, बगहा व बिहार में ही नहीं इससे बाहर भी जायेगा। कोशिश है कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आप की बनाई हुई प्रोडक्ट दिखे व बिके। तथा विदेश मंत्रालय के सहयोग से दूसरे देशों में भी इसकी निर्यात की जा सके। जिससे आपकी आय में बढ़ोतरी हो।

सामाजिक उत्थान के मसीहा स्वर्गीय जगजीवन राम” बाबूजी “की 37 वीं पुण्यतिथि पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेतिया पश्चिम चंपारण। अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद अधिवक्ता एवं डॉ0 सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ने सामाजिक उत्थान के मसीहा पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार स्वर्गीय जगजीवन राम

को विजुअल कार्यक्रम के माध्यम से उनकी 37 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 6 जुलाई 1986 को स्वर्गीय जगजीवन राम का निधन हुआ था। उनका सारा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा। आधुनिक भारतीय समाज के शिखर पुरुष स्वर्गीय जगजीवन राम को आदर से बाबूजी के नाम से संबोधित किया जाता था।

लगभग 50 वर्षों के संसदीय एवं सामाजिक उत्थान के जीवन में राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण एवं निष्ठा बेमिसाल है। उनका संपूर्ण जीवन सामाजिक सांस्कृतिक एवं राजनीतिक सक्रियता एवं उपलब्धियों से भरा हुआ है। सदियों के शोषण उत्पीड़न दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों एवं मजदूरों के मूलभूत अधिकारों की रक्षा के लिए जगजीवन राम द्वारा किए गए कानूनी प्रावधान ऐतिहासिक हैं।

इस अवसर पर डॉ0 एजाज अहमद, डॉ0 सुरेश कुमार अग्रवाल अमित कुमार लोहिया एवं बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के शोधार्थी डॉ0 शाहनवाज अली एवं मदर ताहिरा ट्रस्ट की निदेशक एस सबा ने संयुक्त रूप से कहा कि जगजीवन राम का ऐसा व्यक्तित्व था, जो अन्याय अपने आदर्शों एवं मूल्यों से कभी समझौता नहीं किया। दलितों पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों के सम्मान के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे। विद्यार्थी जीवन से ही उन्होंने अन्याय के प्रति आवाज उठाई।

स्वर्गीय जगजीवन राम का भारत के संसदीय लोकतंत्र के विकास में अतुल्य योगदान रहा है। स्वर्गीय जगजीवन राम का जन्म 5 अप्रैल 1908 को बिहार की उस धरती पर हुआ था। जिसने विश्व शांति अहिंसा भारतीय इतिहास एवं देश की स्वाधीनता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

स्वर्गीय जगजीवन राम का जीवन सारा जीवन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के आदर्शों एवं मूल्यों से प्रभावित रहा। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरुषों के नाम पर बेतिया पश्चिम चंपारण में विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय संग्रहालय का निर्माण कराया जाए ताकि सुदूर गांव में उच्च शिक्षा आसानी से छात्र छात्राओं को मिल सके एवं नई पीढ़ी अपने पुरखों के गौरवशाली इतिहास को जान सके यही होगी सरकार द्वारा सच्ची श्रद्धांजलि।

आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रबंधन के तहत आपदा मित्रों का 12 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ, पश्चिम चंपारण के 100 नवयुवकों आपदा से बचाव के बताए गए गु

बेतिया : बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रबंधन के तहत आपदा प्रभावित लोगों के सेवा एवम सहायता के लिए आपदा मित्रों का 12 दिवसीय प्रशिक्षण बिहटा के नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान में प्रारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण में पश्चिम चंपारण के 100 नवयुवकों को प्राकृतिक आपदा एवं मानव कृत आपदा से बचाव के विभिन्न गुर बताए गए।

प्रशिक्षण के दूसरे दिन नागरिक सुरक्षा कोर पटना के चीफ वार्डन एवं वरीय प्रशिक्षक विजय कुमार सिंह उर्फ श्याम नाथ सिंह द्वारा आपदा मित्रों को आधुनिक युद्ध एवं राष्ट्रीय सुरक्षा पर विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही आपदा के समय आपदा मित्रों के दायित्व के बारे में विस्तार से बताएं गया। 

एस डी आर एफ के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर गणेश ओझा को इस प्रशिक्षण का प्रशिक्षण प्रभारी बनाया गया है। नागरिक सुरक्षा निदेशालय के पुलिस महानिदेशक सह असैनिक सुरक्षा आयुक्त नीरज कुमार सिन्हा के निर्देशन में नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय इस प्रशिक्षण की देख रेख कर रहा है। सहायक प्रशिक्षक दिनेश कुमार ने आपदा मित्रों को उनके दायित्व और कर्तव्य के बारे में जानकारी दी।

एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कपिल देव यादव ने बाढ़ से बचाव और बाढ़ के बारे में विशेष जानकारी दी।जबकि प्रशिक्षक संतोष कुमार ने प्रायोगिक उपाय बताएं। प्रशिक्षक रमन कुमार ने राफ्ट बनाने की सामग्री उनके प्रयोग के तरीके की जानकारी दें। एसडीआरएफ के हवलदार सत्येंद्र कुमार ने बाढ़ में डूबे व्यक्ति को पानी से निकालने के बाद प्राथमिक उपचार के बारे में बताया।

मसान नदी का फिल्ड विभाग के एसडीओ व सीओ ने किया निरीक्षण, बचाव के लिए दिया निर्देश

बगहा : प्रखंड बगहा एक के सलहा बरिअरवा पंचायत के झारमहुई गांव के समीप मसान नदी के बचाव के लिए हुए मरम्मती कार्य का निरीक्षण बुधवार को फल्ड विभाग के एसडीओ सचिन कुमार एवं अंचलाधिकारी बगहा एक अभिषेक आनंद ने किया। 

निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने कटाव स्थल का मुआवना किया। तथा कटावरोधी कार्य का निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। 

विभागीय एसडीओ ने बताया कि मसान नदी में हुए बचाव कार्य एनटीरिजन वर्क के ध्वस्त स्थल का निरीक्षण किया गया। वहीं स्थानीय सफिउरहमान ,नुरुल होदा, खलीक कुरैशी, अहमद अली, रमजान मियां, तबरेज आलम समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने तत्काल पदाधिकारियों से दो सौ मीटर ध्वस्त बोम्बों पायलिंग कार्य कराने की मांग की गई। साथ ही नदी की धारा में तीन सौ मीटर चैनल के सेल्ट की सफाई कराने एवं चारों तरफ से घेराव करने की मांग लोगों ने फल्ड विभाग के एसडीओ से की। पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से मसान नदी के कटाव स्थल का निरीक्षण करते हुए कटावरोधी कार्य का जायजा लिया। 

उन्होंने कहा कि मसान नदी से ध्वस्त स्थल की शीघ्र ही मरम्मती कार्य कराने का आश्वासन भी मसान नदी के तटीय इलाकों के लोगों को दिया। कहा कि सरकार तटबंधों व मसान नदी के बचाव व सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास कर रही है। ताकि तटीय इलाकों के लोगों को बरसात के दिनों में परेशानी की सामना नहीं करना पडे।

अमेरिका की स्वाधीनता दिवस दिया विश्व शांति मानवता अहिंसा एवं आपसी प्रेम का संदेश।


आज दिनांक 4 जुलाई 2023 को अमेरिका की स्वाधीनता दिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन एवं अल बयान के संपादक डॉ सलाम ने संयुक्त रूप से कहा कि आज ही के दिन यानी 4 जुलाई को अमेरिका अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। इस साल अमेरिका अपना 243 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।

जिसे आज 4 जुलाई, 1776 के दिन आजादी मिली थी। इस दौरान पूरे अमेरिका में सेलिब्रेशन का दौर शुरू है।

अमेरिका भी भारत की ही तरह ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन था। जिसने सन 1765 से लेकर 1783 तक स्वतंत्रता संग्राम के बाद अपनी तेरह कॉलोनियों को गुलामी से आजादी दिलाई और इस तरह यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका की स्थापना हुई। भारत की स्वाधीनता आंदोलन अमेरिका की स्वाधीनता संग्राम से प्रभावित रहा है। जिसका ज़िक्र महात्मा गांधी ने नमक सत्याग्रह एवं विभिन्न आंदोलनों में किया है।

1776 में इस देश के संस्थापकों द्वारा आजादी के घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर किए गए थे। इनमें 56 राजनेता शामिल थे, जिसमें थॉमस जेफरसन एवं बेंजामिन फ्रैंकलिन जैसे प्रसिद्ध शीर्ष नेता भी थे। और इस तरह से ब्रिटिश साम्राज्य की गुलामी की जंजीरों से आजाद होकर एक स्वतंत्र अमेरिका का जन्म हुआ। जो आगे चलकर आज एक स्वाधीनता एवं नागरिक अधिकारों की छवि वाला देश है। संधि के अनुसार, सभी मनुष्य बराबर हैं और उन्हें एकसमान जीने, आजादी पाने एवं खुश होने का हक है। इस घोषणा-पत्र को जिस समिति द्वारा तैयार किया गया उसमें जेफरसन, फ्रैंकलिन, जॉन एडम्स, रोजर शेरमेन और रॉबर्ट लिविंगस्टन जैसे गणमान्य लोग शामिल थे। इस ड्राफ्ट को 28 जून 1776 को कांग्रेस के सामने पेश किया गया, जिस पर फिर 2 जुलाई को कानून बनाने को लेकर मतदान हुए। हालांकि, औपचारिक रूप से 4 जुलाई को इस पर मुहर लग सकी और तभी से इस दिन को देशभक्त अमेरिकियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। यह मसौदा पहली बार दो दिन बाद द पेंसिल्वेनिया इवनिंग पोस्ट अखबार में भी प्रकाशित हुआ था।

इसके लिए घोषणापत्र की पहली रीडिंग फिलाडेल्फिया में की गई। जिसके बाद 1777 को ब्रिस्टल, रोड आइलैंड में, सुबह और शाम को 13 बंदूकधारियों द्वारा सलामी पेश करते हुए देश का पहला औपचारिक 4 जुलाई का उत्सव मनाया गया। यह दिन सभी के लिए गर्व और खुशियां मनाने का दिन है और सन 1785 के बाद से इस दिन हर साल वार्षिक समारोह का भी आयोजन किया जाता है।

राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने चलाया महाजनसंपर्क अभियान, पुस्तक और पत्रक का किया वितरण

बगहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष पूरा होने पर भाजपा द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के तहत महाजनसंपर्क अभियान में के तहत राजसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे द्वारा महाजनसंपर्क अभियान चलाया गया।

इस दौरान सांसद सतीश चंद्र दुबे ने बूथ पर आम जनता से भी डोर टू डोर मिले। सभी बुथों पर स्थानीय लोगों से मिलकर मोदी सरकार के 9 साल में किये गए विकास कार्यों में बारे में बताया।

उन्होंने बताया की मोदी जी के 9 साल पूरा होने पर लोगों के अंदर मोदी के प्रति अपार जान समर्थन एवं स्नेह है।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजेश सिंह,जिला उपाध्यक्ष शिपु चौबे , रविंद्र यादव,मंडल अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद गुप्ता, उमेश सिंह, बबलू यादव,आदि लोग उपस्थित रहे।

आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर 118 वीं नारायणी गंडकी महाआरती का हुआ आयोजन

वाल्मीकि नगर : भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित संगम तट के बेलवा घाट परिसर में आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर 118 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

अंतरराष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर आयोजित इस महा आरती कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पडोसी देश नेपाल से आए धर्मपाल गुरु वशिष्ठ जी महाराज ,विशिष्ट अतिथि एनएनटी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर इंजीनियर विनय प्रताप सिंह,,स्वरांजलि सेवा संस्थान के एमडी सह समाजसेवी संगीत आनंद, संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी, आचार्य पंडित उदय भानु चतुर्वेदी,गायक ललन बिहारी व्यास, कोषाध्यक्ष शिव चंद्र शर्मा, एएनएम संगीता कुमारी, एवम् कृषि सलाहकार राजकुमार रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर के किया। 

धर्मपाल गुरु वशिष्ट जी महाराज ने गुरु पूर्णिमा के महत्व को बताते हुए कहा कि इसे व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं। इसी दिन महान ऋषि वेदव्यास की जयंती भी मनाई जाती है। महा आरती का योग 2 जुलाई को रात में ही बनता है। गुरु पूर्णिमा का योग 3 जुलाई 2023 की शाम 5:08 तक है। संगीत आनंद ने गुरुदेव मेरी नैया उस पार लगा देना भजन को प्रस्तुत करके गुरु के प्रति आभार व्यक्त किया । 

विशिष्ट अतिथि इंजीनियर विनय प्रताप ने कहा कि जिसके जीवन में गुरु नहीं होता, उसका जीवन शुरू नहीं होता। यह नारायणी गंडकी महाआरती दिव्य भूमि वाल्मीकि धाम वाल्मीकि नगर की पहचान बनती जा रही है। इंजीनियर विनय प्रताप ने संस्था को आगे भी हर संभव सहायता देने की बात कही। मधु देवी ने राधा कृष्ण के भजनों को प्रस्तुत किया।

गायक ललन बिहारी व्यास ने बताया कि स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 14 नवंबर 2012 से हर दिन सुबह शाम घूम घूम कर दैनिक चलंत दरिद्र नारायण भोज के माध्यम से लावारिस दिव्यांग जनों को भोजन दिया जाता है। यह सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। कलाकार शिव चंद्र शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के निमित्त 6 नवंबर 2014 से संगम तट पर नारायणी गंडकी महा आरती का आयोजन किया जाता है। गुरुकुल एकेडमी गेंहरिया से आए सैकड़ों छात्र छात्राओं ने महा आरती में भाग लेकर गुरु शिष्य परंपरा को आध्यात्मिक रूप से समझ कर प्रफुल्लित और आनंदित हो गए। 

सतगुरु देव महाराज की जय, गंगा मैया की जय ,नारायणी गंडकी माता की जय आदि जयकारों से महाआरती स्थल गुंजायमान होता रहा। कुमार फाउंडेशन एवं स्वरांजलि सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के बीच पौष्टिक आहार न्यूट्रिमिक्स फूड पैकेट का निशुल्क वितरण किया गया। महाप्रसाद की व्यवस्था संगीता कुमारी ने किया । कुमार फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश कुमार की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। न्यूट्रिमिक्स पौष्टिक आहार फूड पैकेट से वाल्मीकि नगर समेत गेंहरिया गुरुकुल एकेडमी की -छात्राएं और छात्र लाभान्वित हुए। पूजा - पाठ, हवन एवम् महा आरती द्वारा विश्व शांति की कामना की गई। 

इस मौके पर सरस्वती देवी, हिरमती देवी ,रेखा देवी, पुष्पा कुमारी, रघुवीर शाह, कैमरामैन गोविंद ठाकुर , वन कर्मी अनमोल कुमार,समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों की उपस्थिति बनी रही। 

वशिष्ठा डेयरी उद्योग प्राइवेट लिमिटेड नेपाल एवम् रूप मिलन के सौजन्य से अंगवस्त्रम द्वारा अतिथि गण सम्मानित किए गए। मंच संचालन संगीत आनंद ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन आचार्य पंडित उदयभान चतुर्वेदी ने किया। समवेत स्वर में शांति मंत्र का पाठ करके कार्यक्रम को विराम दिया गया।

महापौर ने दिए सख्त निर्देश, चलने के लायक तत्काल बनाएं वार्ड 42 में नवका टोला पटेल चौक की कीचड़ में डूबी सड़क

बेतिया : नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने सोमवार को वार्ड 42 में स्थित कीचड़ में डूबी कच्ची सड़क का अवलोकन किया। 

स्थानीय रीना देवी, विभा देवी, राधिका देवी, सोनाक्षी देवी, मुन्नी देवी, माधुरी देवी, माला देवी, गायत्री देवी आदि पटेल चौक की महिलाओं ने पूर्ववर्ती ग्राम पंचायत सरकार पर उनकी समस्या की उपेक्षा और बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखने का आरोप लगाया। 

पीड़ित और आक्रोशित महिलाओं ने महापौर सिकारिया को बताया कि कतिपय लोगों द्वारा उनकी बस्ती की सड़क का अतिक्रमण कर लिया है। वर्षों से उनके विरुद्ध कोई करवाई नहीं हो सकी है। जिसके कारण वे लोग कीचड़ में डूबी सकरी सड़क पर आने जाने के साथ जलनिकासी की सुविधा नहीं होने से भर बरसात जल जमाव का शिकार होते रहते हैं। 

महापौर ने कहा कि आप अपनी समस्याओं को लिख कर उनके कार्यालय में भेज दें। एक एक का निदान हो जायेगा। 

उन्होंने कहा कि बरसात के बाद पैमाईस करा कर सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा। तत्काल सड़क को सुगम आवागमन के लायक बनाने की पहल तत्काल शुरू कर रही हूं। 

मौके पर नगर निगम के सिटी मैनेजर रवि अमरनाथ, घारी प्रभारी तबरेज आलम, सफाई प्रभारी जुलुम साह आदि उपस्थित रहे।

स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया की 147वीं जयंती पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेतिया : महान स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया की 147वीं जयंती पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद अधिवक्ता एवं डॉ0 सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड डॉ शाहनवाज अली डॉ अमित कुमार लोहिया मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, महान स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया, सुरैया तैयब जी ,भारतीय संविधान सभा के सदस्यों एवं भारतीय ध्वज के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की । 

राष्ट्रीय ध्वज के डिजाइनर मे सुरैया तैयब जी के साथ पिंगली वेंकय्या का योगदान अतुल्य रहा है।

इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल ,डॉ0 शाहनवाज अली ने कहा कि 147 वर्ष पूर्व 2 जुलाई 1876 में आंध्र प्रदेश में मछलीपट्टनम के पास हुआ था।

राष्ट्रीय ध्वज के लिए पिंगली वेंकैया एवं सुरैया तैयब जी के डिजाइन को अंततः 1921 में विजयवाड़ा में कांग्रेस की बैठक में महात्मा गांधी द्वारा अनुमोदित किया गया था, साथ ही 1931 ने कुछ परिवर्तनों के साथ मान्यता प्रदान की गई।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 22 जुलाई 1947 को भारतीय संविधान सभा के सदस्यों ने महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित जवाहरलाल नेहरु की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को आधिकारिक रूप से मान्यता प्रदान की, आज राष्ट्र संविधान सभा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की 77 वी वर्ष मना रहा हैl

लौरिया बाइक चोरी एवं मवेशियों को चोरी पर एबीवीपी के विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा ने नाराजगी जताई

बता दे आये दिन जिले सहित लौरिया थाना क्षेत्र में बाइक चोरी एवं मवेशियों को चोरी पर एबीवीपी के विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि लगातार चोरी की घटना बढ़ने के कारण आम लोगों में डर व्याप्त हो गया है।

प्रशासन को चाहिए कि इस प्रकार का घटना ना हो इसके लिए रात्रि गश्ती बढ़ाया जाए और जो घटना हुए हैं उसके दोषियों को यथाशीघ्र पकड़ा जाए ताकि लोगों को उनका खोया हुआ सामान मिल जाए।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शीघ्र ही इस विषय को लेकर प्रशासन के वरीय अधिकारी से मिलकर समस्या से संबंधित जानकारी देगा। फिर भी इसमें सुधार नहीं होता है तो हमारे सामने लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने का रास्ता खुला हुआ है प्रशासन को जनहित में इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।।