*शराब पीने के पैसे ना देने पर एक दबंग ने सब्जी बेचने वाले की पिटाई कर जेब में रखें डेढ़ सौ रुपए निकाल कर फरार*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। शराब पीने के पैसे ना देने पर एक दबंग ने सब्जी बेचने वाले की पिटाई कर जेब में रखें डेढ़ सौ रुपए निकाल कर फरार। सब्जी बेचने वाले ने कोतवाली तालगांव में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की लगाई गुहार।
कोतवाली पुलिस ने 151 की कार्रवाई कर भेजा न्यायालय। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के कला बहादुरपुर निवासी बालिस्टर पुत्र जामिन ने कोतवाली तालगांव पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, वह बाजार में सब्जी बेच कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है, कोतवाली लहरपुर के ग्राम अकबरपुर निवासी विनोद कुमार वर्मा ने उससे दारू पिलाने को कहा परंतु उसके पास मात्र डेढ़ ₹150 रुपये ही बचे थे मना करने पर उसने उसकी जेब से पैसे छीन कर भाग गया, पीड़ित ने कोतवाली ताल गांव पुलिस को तहरीर दी जिस पुलिस ने आरोपी पर 151 की कार्रवाई करते हुए एसडीएम कोर्ट भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी तालगांव वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पैसा छीनने का आरोप गलत है, शराब पिलाने को लेकर विवाद हुआ था, जिस पर आरोपी के विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई की गई है।
Jul 06 2023, 19:03