*नाबालिग बच्चों के ई-रिक्शा संचालन पर रोक लगाने की मांग*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर सीतापुर)। क्षेत्र में नाबालिक बच्चों के द्वारा भारी संख्या में ई रिक्शा संचालित किए जा रहे हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, नाबालिग बच्चों के द्वारा ई रिक्शा संचालन किए जाने पर सेवा ई रिक्शा यूनियन लखनऊ मंडल के पदाधिकारियों द्वारा गुरुवार को एक ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी सुजीत कुमार दुबे को दिया।
सेवा ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि, क्षेत्र में भारी संख्या में ई-रिक्शा नाबालिक बच्चों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं एवं यूनियन के पदाधिकारियों के द्वारा रोके जाने पर उनके परिजनों एवं उनके द्वारा विरोध प्रकट कर अभद्र व्यवहार किया जाता है, नाबालिक बच्चों के द्वारा ई रिक्शा संचालन से क्षेत्र में अक्सर दुर्घटनाएं घटित होती रहती है।
सेवा ई रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष छैल बिहारी मिश्रा के नेतृत्व में रिजवान अंसारी, रिजवान खान, नन्हे, नूरआलम, रवि वर्मा एवं अंकित वर्मा ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से नाबालिक बच्चों के ई-रिक्शा संचालन पर रोक लगाने की मांग की और बताया कि नाबालिक ई रिक्शा चालकों से यूनियन का कोई संबंध नहीं है। क्षेत्राधिकारी सुजीत कुमार दुबे ने बताया कि नाबालिक बच्चों के द्वारा ई रिक्शा संचालन नहीं होने दिया जाएगा और शीघ्र ही अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
Jul 06 2023, 17:22