*राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने उप जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने उप जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
गुरुवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के युवा मंडल अध्यक्ष लखनऊ अजीत कुमार वर्मा के निर्देश पर जिला अध्यक्ष छैल बिहारी मिश्रा के नेतृत्व में किसानों व कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी को सौंपा ज्ञापन में मांग की गई है कि, तहसील क्षेत्र के निबौरी, ढकेरा, दरियापुर, टाडा, रंगवा, रौसीपुर,लालपुर, विजैसेपुर, समौलिया,अतरौरा दारानगर,गोपालपुर, बाला पुरवा, उदनापुर कला,मदारपुर, सरैंया, ऊंचा खेड़ा, केहमरा, कला बहादुर, मेहंदीपुरवा, ककरामऊ,अमौरा, बेनीरामा पिपरी, कंजा शरीफपुर आदि गांवों में आवारा पशुओं की भीषण समस्या से किसान बेहद परेशान हैं और दिन रात जागकर फसलों को बचा रहे हैं, आवारा पशुओं के आतंक के चलते महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों की मौत भी हो चुकी है।
पूर्व उप जिलाधिकारी ने विगत 10 मार्च तक पशुओं को गौशालाओं में व्यवस्थित करने का आश्वासन दिया था, परंतु समस्या का समाधान न हो सका जिसके चलते आज गुरुवार को ज्ञापन देकर 15 दिन के अंदर आवारा पशुओं को संरक्षित किए जाने की मांग की गई और चेतावनी दी गई यदि समस्या का समाधान न किया गया तो किसान आवारा पशुओं को सरकारी भवनों में बंद करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से रवि वर्मा, असद बैग उर्फ़ बादशाह, रंजीत मिश्रा, इंद्रपाल, नूर उल हक, रिजवान गाजी, रईस अहमद, इंद्रपाल, डब्लू, अनूप कुमार सहित भारी संख्या में किसान व कार्यकर्ता मौजूद थे।
Jul 06 2023, 16:49