*सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई बाइक, गंभीर रूप से घायल*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर बिसवां मार्ग पर ग्राम अकबरपुर के निकट सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में बाइक सवार ने मारी जोरदार टक्कर, हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात लहरपुर - बिसवां मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर के निकट सड़क के किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर ट्रॉली से मोटरसाइकिल सवार अखिलेश पुत्र मिश्री लाल यादव 24 वर्ष निवासी ग्राम अहिरनपुरवा टकरा गया।
जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों ने सूचना 108 एम्बुलेंस को दी मौके पर पहुँची एम्बुलेंस ने घायल को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में भर्ती कराया, हेलमेट न पहने होने के कारण अखिलेश के सिर में गम्भीर चोंटे आई है, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया, पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया ।
Jul 06 2023, 16:17