गिरिडीह- मधुपुर रेलखंड पर आज होगा ओएमएस ट्रायल,इस पर रेलवे की 110 कि मी की रफ्तार से ट्रेन चलाने की है योजना

गिरिडीह- मधुपुर रेलखंड में रेलवे ट्रैक व अन्य उपकरणों की मरम्मति का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

गुरुवार को ओएमएस भान से रेलखंड पर स्पीड ट्रायल होगा, जिसमें कई रेलवे के अधिकारी, अभियंता व तकनीशियन मौजूद रहेंगे.

स्पीड ट्रायल सफल होने के बाद रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही सीआरएस का निरीक्षण उक्त रेलखंड पर होगा. निरीक्षण के बाद इस रेलखंड पर ट्रेनों की रफ्तार 90 किमी प्रतिघंटा से बढा कर 110 किमी प्रतिघंटा होनी है.

बताया कि इससे मधुपुर से गिरिडीह का सफर कम समय में पूरा हो पायेगा.

गिरिडीह: दस माह से वेतन नहीं मिलने पर ऊर्जा मित्रों ने लिया सामूहिक हड़ताल पर जाने का निर्णय


गिरिडीह: जिले में डुमरी सबडिवीजन के ऊर्जा मित्रों ने आज बुधवार को सहायक विद्युत अभियंता एवं कनीय विद्युत अभियंता को लिखित आवेदन देकर हड़ताल में जाने की बात कही है।

उर्जा मित्रों ने उक्त आवेदन पत्र में लिखा है कि बिगत 10 माह से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण सभी उर्जा मित्रों की स्थिति खराब हो गई है।वह लोग सही से घर का राशन भी नहीं जुटा पा रहे हैं, इसलिए सभी ऊर्जा मित्रों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का सामूहिक निर्णय लिया है।

आवेदन में लिखा है कि सभी उर्जा मित्रों की समस्याओं को समाधान करते हुए उचित निर्णय लेकर जल्द से जल्द भुगतान करने की कृपा करें जिससे हम सभी ऊर्जा मित्र सुचारू रूप से अपना कार्य शुरू कर सकें।

आवेदन की प्रतिलिपि महापबंधक सह मुख्य अभियंता विद्युत आपूर्ति उपकेंद्र डंडीडीह गिरिडीह,कार्यपालक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल गिरिडीह,श्रमिक संघ रांची,इमदी डिजिट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता एवं उपायुक्त महोदय गिरिडीह को दी गई है।

आवेदन में हाशिम अंसारी,कमरु आलम,प्रमोद मंडल,अफताब अंसारी,राजू साव,सुनिल कुमार,छत्रधारी कुमार महतो, शीतल साव,देवेंद्र महतो,आलम अंसारी,नीतेश कुमार, मो युशूफ,कृष्ण कुमार,लव-कुश कुमार आदि दर्जनों मीटर रीडिंग ऊर्जा मित्रों के हस्ताक्षर थे।

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का किया गया पुतला दहन


गिरिडीह: भाजपा कार्यकर्ता द्वारा एक दलित पर मूत्र विसर्जन किए जाने की घटना के खिलाफ बुधवार को गिरिडीह कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया। 

यहां के झंडा मैदान से सीएम शिवराज का पुतला लेकर निकले कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इस दौरान भाजपा व शिवराज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शहर भ्रमण के क्रम में कांग्रेस नेताओं ने सीएम और भाजपा पर दलित समुदाय के अपमान का भी आरोप लगाया।इस दौरान शहर भ्रमण करते हुए टावर चौक पहुंचे। 

जहां पार्टी के जिला अध्यक्ष धनजंय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज सिंह का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस नेता नरेश वर्मा, पोरेश नाथ मित्रा, महमूदअली खान लड्डु, अशोक विश्वकर्मा, कृष्णा सिंह समेत कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पुतला दहन में शामिल रहे।

प्रेस क्लब डुमरी द्वारा संचालित श्रावणी मेला के अवसर पर नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने किया


गिरिडीह:- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रेस क्लब डुमरी द्वारा प्रेस क्लब के प्रांगण में श्रावणी मेला के अवसर पर नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर की शुरूआत की गयी। जिसका उद्घाटन मंगलवार की रात्रि आषाढ पूर्णिमा पर सूबे की उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री सह दिवंगत शिक्षामंत्री की पत्नी बेबी देवी ने फीता काट कर किया।

इस दौरान एसडीपीओ मनोज कुमार ,डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार,20 सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो, भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल,अशोक ओझा , जीवाधन महतो, आजसू नेत्री यशोदा देवी, झामुमो नेता बरकत अली, राकेश महतो,कैलाश चौधरी, छक्कन महतो युवा कांग्रेस के गंगाधर महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि कांवरियों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है।

उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब डुमरी द्वारा जिस तरह से बीते कुछ वर्षों से कांवरियों की सेवा पूरी निष्ठा एवं लगन से करता रहा है वह प्रशंसनीय है। प्रेस क्लब में कांवरियों को भोजन एवं ठहरने की नि:शुल्क व उत्तम व्यवस्था उपलब्ध रहती है वह बेहद प्रशंसनीय है।

इस दौरान पत्रकार रमेश प्रभाकर,मनोज सिंह,बिरेन्द्र कुमार सिन्हा,आशीष जायसवाल उर्फ बिट्टू,शशि जायसवाल आदि मौजूद थे। इस अवसर पर झामुमो के कई कार्यकर्ता व दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के समर्थक भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

गिरिडीह : पानी भरे गड्ढे में डूबने से 9 साल के बच्चे की हुई मौत


गिरिडीह:जिले में बगोदर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में नौ साल के बच्चे की मौत पानी से भरे गड्डे में डूबने हो गई।

मंगलवार शाम को हुई इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी मिलने के बाद बगोदर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। इस दौरान बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार नावाडीह गांव का टहल महतो एक प्रवासी मजदूर है। मंगलवार की शाम खेलते-खेलते टहल महतो का नौ साल का पुत्र भीम महतो गड्डे के समीप पहुंच गया।इस दौरान खेलने के क्रम में ही उसका बॉल पानी से भरे गड्डे में घुस गया।वहीं भीम महतो ने जब गड्डे से बॉल निकालने का प्रयास किया। 

तो वह भी डूब गया। उसे डूबता देख उसके साथियों ने हल्ला करना शुरु किया। इस काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी, और किसी तरह उसे बाहर निकाला। 

इलाज के लिए उसे बगोदर के प्राथमिक स्वास्थ पहुंचाया गया। जहां भीम महतो को इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया। लेकिन बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई।

ईस्ट रेल जोन के कंज्यूमर परामर्शदात्री समिति सदस्यों को गिरिडीह रेलवे स्टेशन के निरीक्षण में मिली अनियमितताएं


 

स्टेशन मैनेजर भी दिखे गायब, डीआरएम से की शिकायत

गिरिडीह:ईस्ट रेल जोन के अंतर्गत गिरिडीह रेलवे स्टेशन की स्थिति पांच साल पहले तीन करोड़ की राशि से बदली गई थी।बताते हैं कि इसे बदलने में आसनसोल डीआरएम की भूमिका बेहद खास रही थी।जिसके बाद लगा था कि अब सब बेहतर होगा। लेकिन गिरिडीह रेलवे स्टेशन की हालत सुधरने का नाम ही नही ले रही है।

इसी क्रम में ईस्ट रेल कंज्यूमर परामर्श दात्री समिति के सदस्य प्रदीप अग्रवाल, चैंबर ऑफ कॉमर्स के निर्मल झुनझुनवाला और आरटीआई कार्यकर्ता सुनील खंडेलवाल ने मंगलवार को गिरिडीह स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन के हालात बेहद ही खराब दिखे। स्टेशन मैनेजर भी नजर नहीं आए और जब उनके बारे में जानकारी ली गई तो स्टेशन मास्टर ने बताया कि मैनेजर आते हैं, लेकिन अपनी हाजरी बनाकर सुबह 10 बजे वाली ट्रेन से वापस चले जाते हैं। निरीक्षण के क्रम में एक भी कंप्लेन रजिस्टर नही मिला, जिस पर यात्री अपनी शिकायत दर्ज करा सके।

इस दौरान परामर्श दात्री सदस्यों ने आसनसोल डीआरएम को पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया की गिरिडीह स्टेशन में फर्स्ट, सैकंड के वेटिंग हॉल का हाल सबसे खराब है। वॉशरूम में भी ताला लगा रहता है।यहां तक कि पेयजल के लिए लगी मशीन भी गंदगी के बीच में लगी है।

पति ने कर दिया सोई हुई अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या, घटना खुखरा थाना क्षेत्र के गम्हरा गांव की है

गिरिडीह:जिले में पीर टांड़ प्रखण्ड अंतर्गत खुखरा थाना क्षेत्र के गम्हरा में पति ने अपनी पत्नी की धारदार टांगी से निर्मम हत्या कर दिया। 

 

खुखरा थाना क्षेत्र के गम्हरा में पति के द्वारा अपने ही पत्नी की धारदार टांगी से निर्मम हत्या कर दिया गया . घटना बीते रविवार देर रात की बताई जा रही है

लेकिन घटना की जानकारी पुलिस को सोमवार की देर रात को मिली।जिसके बाद मंगलवार की तड़के सुबह सूचना के आधार पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

 खुखरा पुलिस एवं हरलाडीह ओपी संयुक्त रुप से अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया। वही आरोपी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

मिली जानकारी अनुसार मृतका मुलिया देवी आरोपी अर्जुन महतो की दूसरी पत्नी बताई जा रही है। जबकि उसकी पहली पत्नी की मौत पहले ही हो गई थी।जिसके बाद दूसरी शादी आरोपी ने मृतका मुलिया देवी से किया था। खुखरा थाना पुलिस की माने तो सोमवार की देर रात भी आरोपी शराब पीकर घर लौटा, इस दौरान दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुई। पति को चिल्लाते देख कर मृतका सोने के लिए चली गई।बताते हैं कि रात करीब 12 बजे आरोपी अर्जुन महतो ने सोई हुई पत्नी मुलिया देवी पर टांगी से वार कर उसकी हत्या दी ।

झाड़ियों में फेंका मिला नवजात शिशु,चिकित्सकों ने मातृ-शिशु स्वास्थ्य केन्द्र भेजा

गिरिडीह:जिले में डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत करीहारी गांव के समीप जमुनिया नदी के किनारे झाड़ियों में फेंका हुआ नवजात शिशु पाया गया।शिशु की हालत नाजुक बताई जा रही है।डुमरी रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद पुलिस की देखरेख में शिशु को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह के चैताडीह स्थित मातृ-शिशु स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया।

बताया जाता है कि करीहारी निवासी देवचंद महतो की पत्नी यशोदा देवी जमुनिया नदी कपड़ा धोने गयी थी।इसी दौरान उसने झाड़ियों में बच्चे के रोने की आवाज सूनी।आवाज सून कर जब वह वहां पहुंची तो देखा कि वहां एक नवजात बच्चा पड़ा हुआ है।तत्काल वह बच्चे को उठाकर गोद में लिए डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंची।शिशु की हालत ठीक नहीं देखकर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी राजेश महतो और अन्य स्वास्थ्य कर्मी उसके इलाज में जुट गये।इलाज के बाद जब शिशु की हालत में कुछ सुधार हुआ तो इसके बाद उसे चैताडीह मातृ-शिशु स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया।

इस दौरान डुमरी थाना के एएसआई रामजी राय एवं सीडब्ल्यूसी बगोदर के बिपिन कुमार नवजात शिशु के साथ गये।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि नवजात प्रीमैच्योर है।जब उसे अस्पताल लाया गया था तब उसकी हालत ठीक नहीं थी।शिशु पाये जाने के सूचना मिलते ही कई लोग अस्पताल आकर बच्चे को गोद लेने की इच्छा जाहिर की।

गिरिडीह में उफनती उसरी नदी की तेज बहाव में तीन युवक बह गए,एक ने तैर कर बचाई जान


गिरिडीह:गिरिडीह में लगातार हो रही बारिश के बाद पानी के तेज बहाव में तीन युवक के बह जाने का मामला सामने आया है. घटना गिरिडीह के बरगंडा उसरी पुल पर बनाए गए नया पुल के समीप की है. बीती रात हजारीबाग के तीन युवक शंकर, मनीष और आनंद बेंगाबाद से हजारीबाग के जाने के क्रम में नया पुल के समीप पहुंच गए. इस दौरान जब तीनों को आगे जाने के लिए कोई रास्ता नहीं मिला और नया पुल बनते देख सबसे पहले शंकर ने बाइक से उतर कर नदी में पानी की गहराई और धारा नापने लगा। इसी दौरान शंकर पानी के तेज बहाव में बह गया। 

शंकर को पानी के तेज बहाव में बहते देख उसके दो अन्य साथी मनीष और आनंद भी पानी में उतर गए और शंकर की खोजबीन करने लगे। इसके बाद मनीष और आनंद भी पानी के तेज बहाव में बह गए।किसी तरह शंकर ने तैरकर अपनी जान बचाई। लेकिन मनीष और आनंद पानी के तेज बहाव में बह गए।इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी और नगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। 

फिलहाल लापता दोनों युवक मनीष और आनंद की खोजबीन के लिए खंडोली से गोताखोर की टीम को बुलाया गया है जो लगातार दोनों युवकों की तलाश कर रहे हैं।वही घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ पड़ी है।

कुंती देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

गिरिडीह:जिले में बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गत 27 अप्रैल को जरमुन्ने के चर्चित कुंती देवी हत्याकांड के मामले में बगोदर पुलिस ने इसके मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर आज गिरिडीह जेल भेज दिया। 

गिरफ्तार आरोपी का नाम संजीत कुमार उर्फ कल्लू है। जो कि बगोदर थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है। कांड के इस मुख्य आरोपी को बगोदर पुलिस ने धनबाद के जोडापोखर के पास से गिरफ्तार किया। जिसे रविवार को बगोदर पुलिस ने गिरिडीह जेल भेज दिया।

 

बताया जाता है कि बगोदर थाना क्षेत्र के अटका के बुढाचाच जंगल से एक महिला का शव उसी के साडी से ही एक पेड़ से बंधा हुआ बगोदर पुलिस ने बरामद किया था।जाँच पड़ताल के दौरान महिला की पहचान जरमुन्ने निवासी कुंती देवी पत्नी राजेंद्र साव के रूप में हुई थी।वहीं इस हत्याकांड को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था।