*चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस के द्वारा बिसवां तिराहा गेट के निकट से सामान्य चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी को अवैध तमंचा के साथ बनाया बंदी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा सामान्य चेकिंग के दौरान बिसवां तिराहा गेट के निकट से सूचना के आधार पर धारा 307 में वांछित शातिर अपराधी मायाराम पुत्र त्रिवेणी निवासी जालिमपुर मंडोर थाना तंबौर को एक अवैध तमंचा व एक कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया अभियुक्त काफी शातिर किस्म का अपराधी है।
जिस पर पुलिस ने धारा 25 (1-B), ए एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजने की कार्यवाही की है।
Jul 06 2023, 10:00