*वर्तमान समय में शिक्षा के महत्व को देखते हुए सभी लोग अपने बच्चों की शिक्षा और पढ़ाई लिखाई पर विशेष ध्यान दें :सुरेश कुमार*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में विद्यालय प्रबंधन समिति एवं अभिभावक संघ की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरिपाल ने किया।
बैठक में नोडल अधिकारी ए आर पी सुरेश कुमार ने प्रतिभाग किया एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनवर अली ने बैठक की कार्यवाही का सफल संचालन किया और बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
एआरपी सुरेश कुमार ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि, वर्तमान समय में शिक्षा के महत्व को देखते हुए सभी लोग अपने बच्चों की शिक्षा और पढ़ाई लिखाई पर विशेष ध्यान दें एवं अपने बच्चों को प्रति दिन विद्यालय अवश्य भेजें, उन्होंने कहा कि जब बच्चा रोज स्कूल आएगा तो बेहतर शिक्षा के साथ, साथ अच्छे संस्कार भी सीखेंगा।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरिपाल ने बैठक में उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय को हराभरा, स्वच्छ और सुन्दर बनाने में सभी लोग सहयोग करें।ए एन एम अर्चना ने संचारी रोगों से बचाव के बारे में जानकारी दी। शिक्षक सरोज वर्मा ने निपुण भारत मिशन की विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर अभिभावक लल्ली देवी,मीरा देवी ,राम लोटन , अखिलेश कुमार,भोली, गुलाबी सहित भारी संख्या में अभिभावक मौजूद थे। ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
Jul 05 2023, 17:18