*एक माह के भीतर लम्बित प्रकरणों को निस्तारित करते हुये आख्या समिति को उपलब्ध करायी जाये*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। उ0प्र0 विधान सभा परिषद की याचिका समिति की बैठक सभापति भीमराव अम्बेडकर के सभापतित्व में मंगलवार को सम्पन्न हुयी।
जिसमें समिति के सदस्य श्रीचन्द्र शर्मा, मो0 जासमीर अंसारी, इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जनपद सीतापुर से संबंधित 13 प्रकरण प्रस्तुत किये गये। समिति द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समस्त प्रकरणों पर बेहतर अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुये प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये एवं एक माह के भीतर लम्बित प्रकरणों को निस्तारित करते हुये आख्या समिति को उपलब्ध करायी जाये।
समिति द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि विकास संबंधी कार्यों में स्वयं संज्ञान लेते हुये प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा सन्दर्भित किये गये प्रकरण अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं व्यापक जनहित में होते हैं, अतः इन्हें किसी भी दशा में लम्बित न रखा जाये।
सभापति श्री अम्बेडकर ने कहा कि जिन प्रकरणों पर शासन स्तर पर कार्यवाही अपेक्षित है उन्हें शासन को सन्दर्भित करते हुये प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा नियमित रूप से अनुश्रवण भी किया जाये, जिससे प्रकरण शीघ्र निस्तारित हो सकें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह ने आश्वस्त किया कि समिति द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन शीघ्र ही सुनिश्चित कराया जायेगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तिलक सिंह, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार सुशील कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर गौरव रंजन श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Jul 05 2023, 15:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
62.1k