*बारिश में गिरा मकान, पांच घायल*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अरुआ मजरा बेनी सराय में एक मकान के गिर जाने से 5 लोग घायल, घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सजीवन पुत्र श्री कृष्ण 40 वर्ष का मकान ग्राम अरुआ में बना हुआ है विगत दिनों हुई बारिश के चलते मकान के चारों तरफ पानी भर जाने से कल सोमवार देर रात खाना खाते समय अचानक मकान भरभरा कर गिर गया, जिससे सजीवन उनकी पत्नी सुनीता, पिता श्री कृष्ण व दो बच्चे दब गए।
घटना की सूचना पाकर ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाल कर एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे लेखपाल बाल गोविंद ने बताया कि जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दे दी गई है, इस संबंध में तहसीलदार शशि बिंद द्विवेदी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है जांच कराकर जो भी सहायता होगी वह दिलाई जाएगी।
Jul 04 2023, 18:58