*बारिश में गिरा मकान, पांच घायल*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अरुआ मजरा बेनी सराय में एक मकान के गिर जाने से 5 लोग घायल, घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में भर्ती कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सजीवन पुत्र श्री कृष्ण 40 वर्ष का मकान ग्राम अरुआ में बना हुआ है विगत दिनों हुई बारिश के चलते मकान के चारों तरफ पानी भर जाने से कल सोमवार देर रात खाना खाते समय अचानक मकान भरभरा कर गिर गया, जिससे सजीवन उनकी पत्नी सुनीता, पिता श्री कृष्ण व दो बच्चे दब गए।

घटना की सूचना पाकर ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाल कर एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे लेखपाल बाल गोविंद ने बताया कि जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दे दी गई है, इस संबंध में तहसीलदार शशि बिंद द्विवेदी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है जांच कराकर जो भी सहायता होगी वह दिलाई जाएगी।

*एक माह के भीतर लम्बित प्रकरणों को निस्तारित करते हुये आख्या समिति को उपलब्ध करायी जाये*


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। उ0प्र0 विधान सभा परिषद की याचिका समिति की बैठक सभापति भीमराव अम्बेडकर के सभापतित्व में मंगलवार को सम्पन्न हुयी।

जिसमें समिति के सदस्य श्रीचन्द्र शर्मा, मो0 जासमीर अंसारी, इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान जनपद सीतापुर से संबंधित 13 प्रकरण प्रस्तुत किये गये। समिति द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समस्त प्रकरणों पर बेहतर अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुये प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये एवं एक माह के भीतर लम्बित प्रकरणों को निस्तारित करते हुये आख्या समिति को उपलब्ध करायी जाये।

समिति द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि विकास संबंधी कार्यों में स्वयं संज्ञान लेते हुये प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा सन्दर्भित किये गये प्रकरण अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं व्यापक जनहित में होते हैं, अतः इन्हें किसी भी दशा में लम्बित न रखा जाये।

सभापति श्री अम्बेडकर ने कहा कि जिन प्रकरणों पर शासन स्तर पर कार्यवाही अपेक्षित है उन्हें शासन को सन्दर्भित करते हुये प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा नियमित रूप से अनुश्रवण भी किया जाये, जिससे प्रकरण शीघ्र निस्तारित हो सकें।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह ने आश्वस्त किया कि समिति द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन शीघ्र ही सुनिश्चित कराया जायेगा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तिलक सिंह, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार सुशील कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर गौरव रंजन श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर का जलाभिषेक कर की पूजा अर्चना की*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पवित्र श्रावण मास के मंगलवार शुभारंभ के पावन अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शंकर का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई।

सावन मास के शुभारंभ के पावन उत्सव पर मंगलवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर घरों के साथ-साथ विभिन्न शिवालयों में भी पूजा अर्चना की। इस मौके पर शिव भक्तों ने भगवान शंकर का जलाभिषेक कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने की मनौती मांगी। सावन मास के प्रथम दिवस में भारी संख्या में श्रद्धालु क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली नाथ मंदिर में अपने आराध्य देव भगवान शंकर के दर्शन हेतु दंडवत करते हुए जाते देखे गए।

क्षेत्र के बाबा कामेश्वर नाथ धाम, जंगली नाथ मंदिर, भोलिया बाबा मंदिर, रामेश्वर धाम, ओमकारेश्वर मंदिर, मनकामेश्वर नाथ मंदिर, दयालु बाबा मंदिर, सत्योश्वर महादेव मंदिर, शिवाला मंदिर नबीनगर सहित विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।

*श्री राम कथा से ग्रहण किया है उसका अपने जीवन में अनुसरण करें : कथा व्यास अखिलेश महाराज*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम नवीनगर शिवाला मंदिर प्रांगण में चल रही श्री राम कथा की पूर्णाहुति पर कथा व्यास अखिलेश महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को श्री राम कथा महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि आपने जो भी श्री राम कथा से ग्रहण किया है उसका अपने जीवन में अनुसरण करें और माता पिता गुरु की आज्ञा का पालन करते हुए दीन दुखियों की सेवा करें ।

क्योंकि दीन दुखियों की सेवा ही सच्चा धर्म है। कथा व्यास में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रतिदिन श्रीरामचरितमानस का पाठ करने की अपील की और कहा कि हमें निज धर्म पर चलना सिखाती रोज रामायण, कथा व्यास ने कहा कि रामायण हमें सत्कर्म करते हुए सन्मार्ग पर चलना सिखाती है।

इस मौके पर आयोजित भजन संध्या में प्रभु श्रीराम के भजनों पर उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। श्री राम कथा की पूर्णाहुति के पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।

*नहर में डूबे 15 वर्षीय नफीस का कुछ भी पता नहीं चलने के कारण परिजन परेशान*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तालगांव क्षेत्र के ग्राम नयागांव नेवादा के पास से निकली शारदा सहायक नहर में नहाते समय रविवार को डूबे 15 वर्षीय नफीस का कुछ भी पता नहीं चलने के कारण परिजनों में मचा हाहाकार।

ज्ञातव्य है कि ग्राम नयागांव नेवादा का नफीस 15 वर्ष पुत्र रहीस रविवार को नहाते समय गहरे पानी में चला गया था, 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक नफीस का कुछ पता नहीं चल सका है परिजन घटनास्थल से मोहम्मदी पुर पुल तक स्थानीय गोताखोरों एवं जाल डालकर नफीस का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं परंतु अभी तक सफलता हाथ नहीं लग सकी है।

देर रात भी परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों ने जनरेटर लगाकर नफीस की तलाश का प्रयास किया था। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि नहर में डूबे बालक की तलाश की जा रही है।

*ग्राम न्यायालय का जिला जज न्यायाधीश मनोज कुमार एवं सीजीएम ने निरीक्षण कर दिए व्यापक दिशानिर्देश*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सोमवार को तहसील प्रांगण में स्थित ग्राम न्यायालय का जिला जज न्यायाधीश मनोज कुमार एवं सीजीएम ने निरीक्षण कर दिए व्यापक दिशानिर्देश।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम न्यायालय के अभिलेखों की जांच कर न्यायालय भवन में पानी के टपकने से आई नमी, जनरेटर, न्यायालय परिसर तक आने के लिए खड़ंजा लगवाने, शुद्ध पेयजल व्यवस्था एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए दिशा निर्देश दिए।

इस मौके पर ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश कुणाल कुलभास्कर उप जिला अधिकारी अनिल कुमार सहायक विकास अधिकारी पंचायत उपस्थित थे।

*गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। श्री अनामी ज्योति आश्रम परिसर में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम।

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर

आश्रम प्रांगण में बाबा अनामी ज्योति एवम् पूज्य संत देवी सत्या के शिष्यों ने उनका चरण पूजन किया।वैदिक मंडल के आचार्य रजनीश त्रिवेदी एवम आचार्य संदीप त्रिवेदी की टीम ने समस्त अनुष्ठान विधि विधान से संपन्न कराए।

प्रोफेसर मणिंद्र तिवारी ने गुरु की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय, बलिहारी गुरु आपकी गोविंद दियो बताए। इस अवसर पर

प्रबंधक ट्रस्टी एडवोकेट मारूत पुरी ने बाबा अनामी ज्योति एवम् माता देवी सत्या की जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।

मुख्य ट्रस्टी सतीश कुमार चौहान ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आश्रम के क्रिया कलापों की विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की।

इस पावन अवसर पर प्रमुख रूप से भुवन चंद्र जोशी,मुकुंदे लाल त्रिवेदी,मनोज पुरी, डॉ रेनू पंत,प्रोफेसर श्वेता तिवारी, समीर पुरी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में ट्रस्टी प्रबंधक एडवोकेट मारूत पुरी ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

*अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर, घटनास्थल पर ही मौत*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम मदनापुर मोड के निकट रविवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने 35 वर्षीय युवक को मारी टक्कर, घटनास्थल पर ही मौत पुलिस ने अपराध दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मदनापुर निवासी रामकुमार पुत्र बचन ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनका भांजा विनोद पुत्र संभारू 35 वर्ष जो बचपन से उनके साथ गांव मदनापुर में रहता था, रविवार देर रात सीतापुर से मजदुरी करके कसरैला से पैदल घर मदनापुर आ रहा था, तभी देर रात मदनापुर मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे विनोद की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के सम्बंध में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि दुर्घटना के संबंध में वाहन की जानकारी नहीं हो पाई है, अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

*श्री राम के राज्याभिषेक का सरस संगीतमय सुंदर वर्णन कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम नवीनगर स्थित पवित्र शिवाला मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीराम कथा में कथा व्यास अखिलेश महाराज ने प्रभु श्री राम के राज्याभिषेक का सरस संगीतमय सुंदर वर्णन कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

इस अवसर पर कथा व्यास अखिलेश महाराज ने प्रभु श्री राम के राज्याभिषेक का वर्णन करते हुए कहा कि, अयोध्या में हर तरफ उल्लास छाया हुआ है, प्रभु श्री राम के राज्याभिषेक की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है उन्होंने कहा कि, प्रथम तिलक वशिष्ठ मुनि कीन्हा,पुनि सब बिप्रन्ह आयसु दीन्हा।

सुत विलोकि हरषी महतारी बार-बार आरती उतारी। इस पावन अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर भगवान के विभिन्न स्वरूपों की आरती उतारी। कथा व्यास ने कहा कि प्रभु श्री राम का आदर्श चरित्र अनुकरणीय है, श्री राम कथा से आपने जो भी ग्रहण किया है उस पर चलने की जरूरत है।

कथा व्यास ने कहा कि श्री राम कथा से काम, क्रोध, लोभ, मोह जैसे विकार नष्ट हो जाते हैं और मनुष्य श्री राम कथा के सुनने मात्र से ही समस्त दुखों से दूर हो जाता है। इस मौके पर भारी संख्या में महिलाएं बच्चे और श्रद्धालु उपस्थित थे।

*एनएचएम संघ ने नवागत सीएमओ का किया स्वागत*


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री आदित्य भारती के नेतृत्व में संगठन की जनपद शाखा के पदाधिकारियों द्वारा नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० हरपाल सिंह को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया और बधाई दी।

इसके साथ ही संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ० पियूष बाजपेयी ने जनपद के संविदा कर्मचारियों की मुख्य समस्याओं के बारे में अवगत कराया। जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हर सम्भव निवारण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संगठन के जिला महामन्त्री अजेंद्र कुमार, संगठन मंत्री अमित शर्मा, सीएचओ प्रशांत कुमार, विजयपाल भार्गव, वीरेंद्र मौर्या, नरेंद्र सिंह चौहान, डॉ संदीप, डॉ शंतनु, सत्य प्रकाश, जयोति, नीतू गुप्ता व मुकेश सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।