*श्री राम कथा से ग्रहण किया है उसका अपने जीवन में अनुसरण करें : कथा व्यास अखिलेश महाराज*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम नवीनगर शिवाला मंदिर प्रांगण में चल रही श्री राम कथा की पूर्णाहुति पर कथा व्यास अखिलेश महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को श्री राम कथा महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि आपने जो भी श्री राम कथा से ग्रहण किया है उसका अपने जीवन में अनुसरण करें और माता पिता गुरु की आज्ञा का पालन करते हुए दीन दुखियों की सेवा करें ।
क्योंकि दीन दुखियों की सेवा ही सच्चा धर्म है। कथा व्यास में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रतिदिन श्रीरामचरितमानस का पाठ करने की अपील की और कहा कि हमें निज धर्म पर चलना सिखाती रोज रामायण, कथा व्यास ने कहा कि रामायण हमें सत्कर्म करते हुए सन्मार्ग पर चलना सिखाती है।
इस मौके पर आयोजित भजन संध्या में प्रभु श्रीराम के भजनों पर उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। श्री राम कथा की पूर्णाहुति के पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।
Jul 04 2023, 15:38