*नहर में डूबे 15 वर्षीय नफीस का कुछ भी पता नहीं चलने के कारण परिजन परेशान*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तालगांव क्षेत्र के ग्राम नयागांव नेवादा के पास से निकली शारदा सहायक नहर में नहाते समय रविवार को डूबे 15 वर्षीय नफीस का कुछ भी पता नहीं चलने के कारण परिजनों में मचा हाहाकार।
ज्ञातव्य है कि ग्राम नयागांव नेवादा का नफीस 15 वर्ष पुत्र रहीस रविवार को नहाते समय गहरे पानी में चला गया था, 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक नफीस का कुछ पता नहीं चल सका है परिजन घटनास्थल से मोहम्मदी पुर पुल तक स्थानीय गोताखोरों एवं जाल डालकर नफीस का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं परंतु अभी तक सफलता हाथ नहीं लग सकी है।
देर रात भी परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों ने जनरेटर लगाकर नफीस की तलाश का प्रयास किया था। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि नहर में डूबे बालक की तलाश की जा रही है।
Jul 04 2023, 15:35