*देश में लाॅन्च हुआ 6 जी अलायंस, वर्ष 2030 तक तकनीक में महारत हासिल करने की योजना*


नितेश श्रीवास्तव

भविष्य की 6 जी तकनीक के लिए भारत ने अभी से कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। राजधानी दिल्ली में केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत 6 जी गठजोड़ की घोषणा की।

इससे तहत टेलीकॉम क्षेत्र के सभी हितधारक एक छत के नीचे आकार न‌ई तकनीक की दिशा में काम करेंगे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस समूह की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि 5 जी दुनिया के साथ आगे बढ़ा है लेकिन 6 जी हमारा लक्ष्य है कि दुनियाभर में हम सबसे आगे रहें। इस साल मार्च में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत 6 जी विजन लाॅन्च किया था। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत अब दूरसंचार प्रौद्योगिकी का निर्यातक बन चुका है और इससे पास पहले से ही 6 जी प्रौद्योगिकी से जुड़े 200 पेंटेंट हो चुके हैं।

क्या है यह समूह

6 जी गठजोड़ उद्योग जगत के नेतृत्व वाली संस्था होगी। इसमें सरकारी के साथ - साथ निजी क्षेत्र की कंपनियां भी शामिल रहेगी। साथ ही शैक्षणिक और शोध संस्थानों के भी प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस संस्था का काम होगा कि 6 जी के इस्तेमाल से जुड़ी बारीकियों का अध्ययन करे। समूह 6 जी उपकरण तैयार करेगा।

सभी क्षेत्रों के लिए उपयोगी

6 जी तकनीक का इस्तेमाल रोबोटिक सर्जरी, आनलाईन ट्रीटमेंट जैसी स्वास्थ्य जरुरतों में होगा। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में स्मार्ट क्लास के डिस्टेंस एजुकेशन के क्षेत्र में ये तकनीक इस्तेमाल में लाई जाएगी।

दुनिया के लिए 6 जी मायने*

इंटरनेट नेटवर्क की छठी पीढ़ी दुनिया को सबसे तेज इंटरनेट सेवा देगी।

5 जी स्पीड 10 जीबीपीएस है,6 जी की स्पीड 1000 जीबीपीएस तक होंगी।

5 जी की तुलना में एकसाथ करीब दस गुना अधिक डिवाइस जुड़ जाएगी।

हाई क्वालिटी वीडियो 142 घंटे का एक सेकंड में ही डाउनलोड हो सकेगा।

ढाई घंटे की एचडी मूवी 6 जी के जरिए एक सेकंड में डाउनलोड हो सकेगी।

*कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों को किया चिह्नित*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गर्भवती महिलाएं व बच्चों को कपोषण का शिकार होने से रोकथाम को जिले को जिले में संभव अभियान चल रहा है। अभियान के तहत जिले में अब तक 19857 बच्चों का क्रिरीनिंग किया जा चुका है।

इसमें 122 बच्चे सैम व 1245 मैम ( मध्यम गंभीर कुपोषण) की श्रेणी में मिले हैं। एक जून से शुरू हुआ अभियान सितंबर माह तक चलेगा। अभियान में पहली बार 500 की थीम जोड़ी गई है।

इसके तहत गर्भवती व छह माह से कम आयु के बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए थम पर आधारित गतिविधियों का आयोजन समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर होगा। पांच वर्ष के बच्चों में कुपोषण की पहचान कर उन्हें सुपोषित करने पर ध्यान दिया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू

*काशी-प्रयाग के मध्य इतिहास को समेटे है सेमराधनाथ धाम, कुएं में विराजमान है स्वयंभू*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही इस साल सावन में 19 साल बाद सावन का अद्भुत संयोग बन रहा है। इस बार सावन आठ सोमवार के साथ 59 दिनों होगा। अधिमास लगने के कारण यह संयोग बना हैं। दो महीने के सावन होने से महादेव के भक्त प्रफ्फुलित हैं। मंगलवार से दो महीने तक शिवालय हर-हर महादेव के उद्धोष से गुंजायमान रहेंगे।काशी- प्रयाग और विंध्य के मध्य भदोही में गंगा के तट पर स्थित प्राचीन बाबा सेमराधनाथ धाम का अद्भुद शिवलिंग इतिहास को खुद में समेटे है। जमीन से करीब 15 फीट नीचे कुएं में विराजमान स्वयंभू सेमराधनाथ में देश का पांचवां कुंभ मेला लगता है ।

जिसका उल्लेख श्रीमद्भागवत सहित अन्य कई पुराणों में मिलता है। यहां हर सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। सावन के तेरस को बड़ी संख्या में कावंरिया जलाभिषेक करने आते हैं। जिले के जंगीगंज कस्बे से 13 किलोमीटर दक्षिण और सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी से 15 किलो मीटर पूरब उत्तरवाहिनी गंगा के तट पर स्वयंभू बाबा सेमराधनाथ मंदिर स्थित है। पुराणों और ग्रंथों में इसे उप ज्योतिर्लिंग की संज्ञा दी गई है।

इस मंदिर का उल्लेख पद्म पुराण, शिव पुराण, लिंग पुराण सहित श्रीमद्भागवत के दशम स्कंद में भी मिलता है। मान्यता है कि कालांतर में भगवान शिव की प्रेरणा से एक व्यापारी ने जब सेमराध स्थित इस स्थल की खुदाई प्रारंभ की तो जमीन से 15 फिट नीचे एक अद्भुत और चमत्कारिक शिवलिंग मिला ।इसका आकर एक मीटर लंबा तथा आधे मीटर मोटे व्यास में है,जो बाई ओर थोड़ा झुका था। वैसे वर्ष भर दर्शनार्थियों से प्रांगण गुलजार रहता है लेकिन सावन में शिवालय का महात्मय बढ़ जाता है। तेरस के दिन बड़ी संख्या में कांवरिये और श्रद्धालु बाबा सेमराध का जलाभिषेक करते हैं।

*भदोही में पुलिस ने 125 खोये या गिरे मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौंपा*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जनपद में गूरूपूर्णिमा के मौके पर कुल 125 मल्टीमीडिया मोबाइल सेट बरामद करने के बाद मोबाइल के मालिकों को सुपुर्द किया। अपना खोया मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई और लोगों ने पुलिस को धन्यवाद दिया। पुलिस द्वारा कई माह के कठिन मेहनत के बाद खोये या गिरे मोबाइल को बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

बरामद मोबाइल की कीमत करीब 20.50 लाख बताई गई। भदोही जनपद के पुलिस लाइन्स में लोगों को मोबाइल सुपुर्द किया गया। भदोही जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने लोगों को मोबाइल सुपुर्द किया। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने सभी को गुरूपुर्णिमा पर बधाई दी।

*माह भर में 36 अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कालीन नगरी में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए अपराधियों पर सख्ती जारी है। एसपी डॉ. अनिल कुमार की संस्तुति पर लूट, हत्या, तस्करी सहित अन्य मामलों में वांछित 36 आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। जून महीने में यह कार्रवाई की गई।मुख्यमंत्री की ओर से अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को लेकर जिले की पुलिस लगातार अपराधियों पर सख्त है।

गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीटर से लेकर इनामी बदमाशों तक पर शिकंजा कसा जा रहा है। जून में एक साथ कई अपराधियों पर कार्रवाई की गई। इसमें भदोही, ऊंज, ज्ञानपुर, औराई, सुरियावां, दुर्गागंज, चौरी, गोपीगंज, कोइरौना थाने से जुड़े अपराधी शामिल हैं। सभी हत्या, लूट, डकैती, मादक पदार्थ और गौ तस्करी में संलिप्त हैं। सभी के खिलाफ छह से लेकर दर्जन भर से अधिक मुकदमे जिले और दूसरे जनपदों में दर्ज हैं।

पुलिस कप्तान डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि संगठित होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों पर सख्ती की जा रही है। उन्होंने बताया कि पशु तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले कुल 36 की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसमें कुछ के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि कोइरौना में दो, गोपीगंज में 10, भदोही में आठ, सुरियावां में सात, दुर्गागंज में दो सहित कुल 36 बदमाशों पर निगरानी बढ़ाई गई है। इसके लिए संबंधित थाने के उप निरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं में संलिप्त लोगों को पुलिस नहीं बख्शेगी।

*24 घंटे में एक मीटर बढ़ा गंगा का जलस्तर*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सूबे में हो रही मानसूनी बारिश से गंगा का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। 24 घंटे में करीब एक मीटर तक पानी बढ़ गया है। इससे गंगा के किनारे रहने वाले बाशिंदो की धड़कन भी बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर बढ़ के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारी भी तेज हो गई है। 22 बाढ़ चौकियों की स्थापना की गई है। इसके अलावा सभी विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। पहाड़ी क्षेत्राें संग जिले में चार दिनों से हो रही बारिश के कारण सूखे ताल तलैया भरने लगे हैं। वहीं वरूणा, मोरवां नदी में भी पानी भर गया है।

गंगा का जलस्तर भी अब धीरे-धीरे बढ़ रहा है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक गंगा के जलस्तर में 24 घंटे में एक मीटर की बढ़ोत्तरी हुई हैl। गंगा प्रति घंटा एक सेटींमीटर की रफ्तार से बढ़ रही हैं। गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि से गंगा के तटवर्ती लोगों है। रामपुर घाट निवासी राजेंद्र निषाद ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ा जरूर है, लेकिन अभी गंगा का पानी घाट की सीढ़ियों से दूर है, लेकिन गंगा के किनारे बसे गांव के लोग सचेत हो गए हैं। जलस्तर बढ़ने से रामपुर घाट, सीतामढ़ी घाट, बिहरोजपुर घाट पर नाव बांधने के लिए नाविक दूसरा स्थान खोजने लगे हैं। जलस्तर 66.850 मीटर दर्ज किया गया है। एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने कहा कि संभावित बाढ़ के मद्देनजर शिविर में रखने वाले लोगों को जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए निविदा डाली गई है। 22 बाढ़ चौकी की स्थापना संग स्वास्थ्य, पशुपालन, नहर और राजस्व विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।

*कांवर यात्रा की खरीदारी के लिए सजे बाजार*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। पवित्र सावन माह को लेकर कालीन नगरी में बाजार सज गए हैं। चार जुलाई से शुरू हो रहे सावन को लेकर शिवभक्त कांवर ड्रेस सहित अन्य जरूरी सामानों की खरीदारी में जुट गए हैं। महंगाई का असर बोल बम के कपड़ों पर भी दिख रहा है। पिछले साल की अपेक्षा 10 से 15 फीसदी कीमतों में इजाफा हुआ है। भगवान भोलेनाथ के प्रिय माह सावन में शिवभक्त कांवरिया लेकिन शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं।

चार जुलाई से शुरू हो रहे सावन को लेकर शिवभक्त अभी से खरीदकर करने में जुट गए हैं। ज्ञानपुर, गोपीगंज, सुरियावां, मोढ़, दुर्गागंज, भदोही आदि बाजारों में कांवर के सामान, कांवरिया ड्रेस खरीदने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। पीला रुमाल 60 रुपए लेकर 150 तक,100 से लेकर 400 रुपए का कांवरियों का ड्रेस मिल रहा है। 50 से लेकर 350 तक कांवर बाजारों में बिक रहा है। पिछले साल की अपेक्षा अबकी बार 10 से 15 फीसदी सामान महंगे हो गए है। ज्ञानपुर पुरानी कलेक्ट्रेट मार्ग की दुकानदार संतोष देवी ने बताया कि अबकी बार बेहतर व्यापार की उम्मीद है।

*गुरु पूर्णिमा कल, गुरुओं के दर्शक को पहुंचने लोग*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कालीन नगरी में सोमवार को गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस साल भी आश्रमों व मंदिरों में भीड़ नजर आएगी। उधर, मंदिरों व घरों में ही लोगों द्वारा अपने गुरु का दर्शक पूजन कर सुखद जीवन की कामना भी की जाएगी। शहर के काजीपुर स्थित महादेव मंदिर परिसर में सोमवार को सुबह गायत्री प्रजा मंडल द्वारा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी तादाद में लोग भाग लेंगे। 

यह जानकारी सुभाष मौर्य ने दी। इसके अलावा ज्ञानपुर पटेल नगर में भी कार्यक्रम होगा। बड़ी तादाद में लोग विन्धयाचल व सक्तेशगढ़ आश्रम मिर्जापुर काफी तादात में जाएंगे। अपने गुरु के दर्शन - पूजन चरण स्पर्श तस्वीर के माध्यम से कर लोग जीवन के कष्टों को दूर करने की कामना करेंगे। औराई स्थित लक्ष्मण पट्टी,शहर के अयोध्यापुरी,कबीर पंत के आश्रम पिपरिस में भी गुरु पूर्णिमा के दिन कार्यक्रम होंगे।

*फर्जी चेक व हस्ताक्षर से बैंक खाते से उड़ा दिए थे 45 लाख रुपये, फर्जी चेक और आधार कार्ड बरामद*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है जिसने फर्जी बैंक के चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर एक खाताधारक के 45 लाख रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने ठगी के पूरे 45 लाख रुपये बैंक खाते से बरामद कर पीड़ित को वापस कराये हैं। जालसाजी करने वाले आरोपियों के पास से कई फर्जी चेक और आधार कार्ड बरामद किए गए हैं।

ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक बैंक खाता धारक के खाते से बीते दिनों 45 लाख रुपए दुसरो बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए थे खाताधारक की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी । जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि फर्जी बैंक का चेक तैयार कर कूटरचित हस्ताक्षर के माध्यम से जालसाजी करने वालों ने 45 लाख रुपये अन्य बैंक खाते में ट्रांसफर किए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान पता लगा कि खाताधारक के बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर का सिम कार्ड जालसाजों ने निकलवाया था और बैंक के वेरिफिकेशन कॉल के दौरान शाखा प्रबंधक को गुमराह करते हुए स्वयं को बैंक खाताधारक बताकर रुपए ट्रांसफर कराने की अनुमति दी थी। पुलिस ने गिरोह के सरगना अमेठी निवासी वीरेंद्र बहादुर सिंह, परमात्मादीन यादव, सुल्तानपुर निवासी प्रदीप कुमार और सौरभ कुमार पांडे को गिरफ्तार किया है जिनके पास से तीन कूटरचित चेक, तीन फर्जी आधार कार्ड ,चार एटीएम कार्ड और 6 मोबाइल बरामद किए गए हैं।

*उत्तर प्रदेश में इस बार मानसून सामान्य से कम रहने के आसार*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही ।मौसम विभाग के अनुसार सितंबर तक की अवधि में उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश सामान्य से कम की रहने की संभावना है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार जुलाई महीने में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश सामान्य या सामान्य से कम रह सकती है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह सामान्य या सामान्य से अधिक हो सकती है।

मौसम विभाग ने बताया कि जुलाई के महीने में पूर्वी उत्तर प्रदेश में औसतन मासिक तापमान सामान्य अथवा सामान्य से ऊपर रहने, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह सामान्य अथवा सामान्य से नीचे रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से सामान्य बारिश के आसार हैं।

चार और पांच जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।