*माह भर में 36 अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। कालीन नगरी में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए अपराधियों पर सख्ती जारी है। एसपी डॉ. अनिल कुमार की संस्तुति पर लूट, हत्या, तस्करी सहित अन्य मामलों में वांछित 36 आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। जून महीने में यह कार्रवाई की गई।मुख्यमंत्री की ओर से अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को लेकर जिले की पुलिस लगातार अपराधियों पर सख्त है।
गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीटर से लेकर इनामी बदमाशों तक पर शिकंजा कसा जा रहा है। जून में एक साथ कई अपराधियों पर कार्रवाई की गई। इसमें भदोही, ऊंज, ज्ञानपुर, औराई, सुरियावां, दुर्गागंज, चौरी, गोपीगंज, कोइरौना थाने से जुड़े अपराधी शामिल हैं। सभी हत्या, लूट, डकैती, मादक पदार्थ और गौ तस्करी में संलिप्त हैं। सभी के खिलाफ छह से लेकर दर्जन भर से अधिक मुकदमे जिले और दूसरे जनपदों में दर्ज हैं।
पुलिस कप्तान डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि संगठित होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों पर सख्ती की जा रही है। उन्होंने बताया कि पशु तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले कुल 36 की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसमें कुछ के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि कोइरौना में दो, गोपीगंज में 10, भदोही में आठ, सुरियावां में सात, दुर्गागंज में दो सहित कुल 36 बदमाशों पर निगरानी बढ़ाई गई है। इसके लिए संबंधित थाने के उप निरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं में संलिप्त लोगों को पुलिस नहीं बख्शेगी।
Jul 04 2023, 14:08