*अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर, घटनास्थल पर ही मौत*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम मदनापुर मोड के निकट रविवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने 35 वर्षीय युवक को मारी टक्कर, घटनास्थल पर ही मौत पुलिस ने अपराध दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मदनापुर निवासी रामकुमार पुत्र बचन ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनका भांजा विनोद पुत्र संभारू 35 वर्ष जो बचपन से उनके साथ गांव मदनापुर में रहता था, रविवार देर रात सीतापुर से मजदुरी करके कसरैला से पैदल घर मदनापुर आ रहा था, तभी देर रात मदनापुर मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे विनोद की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के सम्बंध में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि दुर्घटना के संबंध में वाहन की जानकारी नहीं हो पाई है, अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Jul 03 2023, 18:00