*कांवर यात्रा की खरीदारी के लिए सजे बाजार*
भदोही। पवित्र सावन माह को लेकर कालीन नगरी में बाजार सज गए हैं। चार जुलाई से शुरू हो रहे सावन को लेकर शिवभक्त कांवर ड्रेस सहित अन्य जरूरी सामानों की खरीदारी में जुट गए हैं। महंगाई का असर बोल बम के कपड़ों पर भी दिख रहा है। पिछले साल की अपेक्षा 10 से 15 फीसदी कीमतों में इजाफा हुआ है। भगवान भोलेनाथ के प्रिय माह सावन में शिवभक्त कांवरिया लेकिन शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं।
चार जुलाई से शुरू हो रहे सावन को लेकर शिवभक्त अभी से खरीदकर करने में जुट गए हैं। ज्ञानपुर, गोपीगंज, सुरियावां, मोढ़, दुर्गागंज, भदोही आदि बाजारों में कांवर के सामान, कांवरिया ड्रेस खरीदने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। पीला रुमाल 60 रुपए लेकर 150 तक,100 से लेकर 400 रुपए का कांवरियों का ड्रेस मिल रहा है। 50 से लेकर 350 तक कांवर बाजारों में बिक रहा है। पिछले साल की अपेक्षा अबकी बार 10 से 15 फीसदी सामान महंगे हो गए है। ज्ञानपुर पुरानी कलेक्ट्रेट मार्ग की दुकानदार संतोष देवी ने बताया कि अबकी बार बेहतर व्यापार की उम्मीद है।
Jul 03 2023, 13:45