*रोजगार दिलाने के नाम पर साठ हजार की ठगी का आरोप*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर( सीतापुर)। रोजगार दिलाने के नाम पर साठ हजार की ठगी का आरोप। ग्राम बरगदहा थाना रामकोट निवासी अखिलेश पुत्र रामनरेश ने तालगांव पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि कौशल पुत्र भारत निवासी ग्राम समैसा थाना तालगांव ने छह माह पूर्व जिसको वो भलीभांति जानता था उसने कहा की हम आपको सीएससी में आधार सेंटर दिलवा देंगे, जिसके लिए आपको साठ हजार रूपए नगद देने पड़ेंगे।
आरोपी के झांसे में आकर उसने गांव समैसा में जाकर साठ हजार रूपए दे दिए जब धीरे धीरे छह महीने गुजर गए तब उसने आरोपी से कहा की काम न हो पाए तो पैसे वापस कर दीजिए जिससे उसने नाराज होकर गाली गलौज की और कहा अगर तुम दुबारा पैसे मांगने के लिए आए तो जान से मार दूंगा ।
पीड़ित ने घटना की तहरीर थाना तालगांव में दी है तहरीर दिए एक सप्ताह से ज्यादा हो जाने के बाद भी आरोपी पर अभी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई।
इस संबंध में तालगांव थाना प्रभारी ने बताया कि घटना मेरे संज्ञान में नहीं है, जानकारी करके कार्रवाई करता हूं।
Jul 02 2023, 19:56