*अलग- अलग स्थानों से 9 वांछितों को गिरफ्तार कर भेजा जेल*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस के द्वारा अलग- अलग स्थानों से 9 वांछितों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा अलग-अलग स्थानों से पुष्पेंद्र, प्रमोद, प्रदीप पुत्रगण मनोहर लाल निवासी रुखारा थाना लहरपुर, उमाकांत पुत्र कैलाश निवासी महुआताल थाना लहरपुर,रामाधार पुत्र छोटकन निवासी खालेपुरवा थाना लहरपुर, धीरज, वीरेंद्र पुत्रगण लक्ष्मन निवासी गंगुआबेहड थाना लहरपुर, सादाब पुत्र सगीर निवासी मोहल्ला किनारी टोला, थाना लहरपुर, अंकित पुत्र रामलखन निवासी मोहल्ला जोशी टोला को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया।

*कथा व्यास अखिलेश महाराज ने प्रभु श्री राम वनवास एवं भरत चरित्र का किया वर्णन*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवाला मंदिर प्रांगण ग्राम नवीनगर में चल रही श्री राम कथा में कथा व्यास अखिलेश महाराज ने प्रभु श्री राम वनवास एवं भरत चरित्र का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम का चरित्र एवं आदर्श अनुकरणीय है उन्होंने अपने पिता की इच्छा का सम्मान करते हुए राजपाट छोड़कर 14 वर्ष के लिए मां जानकी एवं भ्राता लक्ष्मण के साथ वनवास को चले गए, कथा व्यास अखिलेश महाराज ने श्री भरत चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि भरत जैसा कोई दूसरा नहीं हो सकता ।

जिन्होंने प्रभु श्री राम की चरण पादुका को सिंहासन पर रखकर प्रभु श्री राम के प्रति अपने अटूट प्रेम का प्रदर्शन किया। कथा व्यास ने कहा कि भ्रातृत्व प्रेम किसी का है तो भरत का है, भाई के प्रति प्रेम का अनुसरण सभी को करना चाहिए, सभी को भरत व श्री राम से भाई व ईश्वर के प्रति प्रेम की सीख लेनी चाहिए, भरत का प्रभु श्री राम के प्रति अटूट प्रेम और वात्सल्य भाव के अनेक प्रसंग सुनाकर कथा व्यास अखिलेश महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

*सन्विल शुक्ला ने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन फोर्स की परीक्षा पास कर पूरे देश में लहरपुर का नाम रोशन किया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील लहरपुर के ग्राम पारा सरायं निवासी सन्विल शुक्ला ने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन फोर्स की परीक्षा पास कर पूरे देश में लहरपुर का नाम रोशन किया। सन्विल शुक्ला की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में हर्ष की लहर।

ज्ञातव्य है कि फ्लाइंग ऑफिसर बने सन्विल शुक्ला की प्रारंभिक शिक्षा सैक्रेड हार्ट इंटर कॉलेज सीतापुर इसके पश्चात नोएडा स्थित गलगोटिया कॉलेज से बीटेक इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक से स्नातक की परीक्षा पास की इसके पश्चात सन्विल ने घर पर रहकर ही 10 से 12 घंटे की पढ़ाई की, 2 जुलाई 2021 को वायु सेना की परीक्षा उच्च अंको से पास कर 6 माह हैदराबाद एयर फोर्स एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं तकनीकी शिक्षा हेतु एयरफोर्स तकनीकी कॉलेज के 100 वें तकनीकी कोर्स का हिस्सा बने, जलाहल्ली बेंगलुरु से 1 साल का प्रशिक्षण प्राप्त करके, शुक्रवार 23 जून 2023 को संपन्न हुई पासिंग आउट परेड में सन्विल शुक्ला को फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया गया।

फ्लाइंग ऑफिसर सन्विल शुक्ला के पिता दिनेश शुक्ला नौ सेना से सेवानिवृत्त हैं एवं मां कमला देवी श्री पितांबरा विद्यापीठ आईटीआई कॉलेज पारा सरायं में प्रिंसिपल है व वर्तमान समय में सीतापुर मोहल्ला कोट चौराहा पर रह रहे हैं, माता नीलम शुक्ला ग्रहणी है। मां नीलम शुक्ला, सुरेंद्र प्रताप सिंह चेयरमैन केपी सिंह मेमोरियल इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी, शिवपूजन सिंह प्राचार्य, ऐश्वर्य प्रताप सिंह, अमिता, डॉ शिवानी सिंह डायरेक्टर, बीएन सिंह, वैशाली भगवानी, वीरेंद्र प्रताप सिंह, शिवम जयसवाल, नीरज पुष्कर, मोहम्मद अफ्फान, सलीम आदि ने सन्विल शुक्ला की इस कामयाबी पर उन्हें बधाई दी।

*श्री राम विवाह का भव्य एवं सुंदर वर्णन, भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु*


कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- क्षेत्र के ग्राम नबीनगर स्थित शिवाला मंदिर प्रांगण में चल रही श्री राम कथा में कथा व्यास पंडित अखिलेश महाराज ने प्रभु श्री राम विवाह का भव्य एवं सुंदर सरस संगीतमय वर्णन किया। श्री राम विवाह के प्रसंग को सुनकर उपस्थित श्रद्धालु भक्ति रस में डूब गए।

कथा व्यास ने कहा कि, 84 लाख योनियों में भटकने के बाद यह देव दुर्लभ मानव शरीर भगवान ने आपको दिया है। इसका आप लोग लाभ उठाएं मानव शरीर पाने का लक्ष्य भगवत भजन है ना की सांसारिक मोहमाया में लिप्त होकर संसार की सुख संपत्ति को बटोरना। उन्होंने कहा कि प्रभु ने आपको यह शरीर दिया है जिससे आप भगवान का भजन कर सत्कर्म करते हुए सन्मार्ग पर चलें तभी आप संसार सागर को पार कर पाएंगे।

कथा व्यास ने श्री राम कथा में प्रभु श्री राम विवाह का सुंदर वर्णन करते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जो भी आपने श्री राम कथा में ग्रहण किया है उसे अपने जीवन में अवश्य अनुकरण करें, क्योंकि प्रभु श्री राम का जीवन अनुकरणीय है और श्री राम कथा समस्त दुखों को हरने वाली है। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं बच्चे उपस्थित थे।

*संचारी रोग नियंत्रण माह का शुभारंभ, 1 से 31 जुलाई तक चलेगा अभियान*


कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी पर संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से शनिवार 1 से 31 जुलाई तक चलाये जा रहे हैं संचारी रोग नियंत्रण माह का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष परसेंडी अनूप श्रीवास्तव के द्वारा फीता काटकर किया गया।

संचारी रोग अभियान का शुभारंभ करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे 1 माह तक चलेगा। जिसमें ग्राम पंचायत विभाग के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में साफ-सफाई सैनिटाइजेशन, एंटी लारवा छिड़काव व फागिंग की जाएगी तथा स्वास्थ्य टीम घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य टीम के द्वारा ग्रामीणों को जलभराव ना होने एवं मच्छरों को न पनपने देने के लिए विशेष रूप से जागरूक किया किया जाएगा। आने वाले 17 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा जिसमें स्वास्थ्य कर्मी आशा घर-घर जाकर लोगों को मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया टीबी रोगों के बारे में जागरूक करेंगे।

इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा मंडल आशीष पांडे, सीएससी अधीक्षक डॉ सुनील वर्मा, पीएमडब्ल्यू संजय वर्मा सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

*देर रात दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत*


कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के भदपर चौकी अंतर्गत शुक्रवार देर रात दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में घायल एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मरसंडा निवासी बालक राम अपनी पत्नी मीरा 40 वर्ष एवं अपनी पुत्री के साथ बाइक से खमरिया की तरफ से मरसंडा गांव आ रहे थे तभी खनिया पुर चौराहे के निकट एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो जो कि लखीमपुर से खमरिया जा रही थी उसने टक्कर मार दी, बाइक पर टक्कर लगने से मीरा बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे ट्रामा सेंटर लखीमपुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भदपर चौकी प्रभारी विकास यादव ने बताया कि, वाहन को अपने कब्जे में लेकर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है व चालक मौके से फरार हो गया है।

एक अन्य दुर्घटना भदपर चौकी अंतर्गत ग्राम उमरिया में एक तेज रफ्तार चौपहिया वाहन ने बाइक सवार चंद्रबली 45 वर्ष पुत्र अंगनू निवासी ग्राम रुकनापुर को जोरदार टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया था, चंदबली को इलाज हेतु ट्रामा सेंटर लखीमपुर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, चौकी प्रभारी विकास यादव ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है एवं दुर्घटना करने वाले वाहन को पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिया गया है चालक मौके से फरार हो गया।

*विशाल भंडारे का आयोजन किया गया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला मिश्रपुर में नवनिर्मित मंदिर में भगवान की मूर्तियों की स्थापना के उपरांत शुक्रवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

ज्ञातव्य है कि विगत 28 जून को सुरेश कुमार कश्यप के द्वारा मंदिर का निर्माण करा कर मां ललिता देवी और श्री बाबा बैद्यनाथ की मूर्तियों की स्थापना विधि विधान से हवन पूजन कर की गई थी मूर्ति स्थापना के उपरांत आज शुक्रवार को एक विशाल भंडारे का आयोजन पूजा अर्चना के बाद किया गया, जिसमें क्षेत्र के भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर मंदिर प्रांगण में पूजन कर भगवान के दर्शन किए और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से सुरेश कुमार कश्यप, अतुल महंत, रचित निगम, पवन श्रीवास्तव, प्रकाश, करन राज,अजय सहित भारी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे।

*मृतक आश्रित आवेदन पत्र पर रिपोर्ट लगाने के लिए मांगे गए रुपए, डीएम से शिकायत*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील में तैनात लेखपाल के द्वारा मृतक आश्रित आवेदन पत्र पर रिपोर्ट लगाने के लिए मांगे गए रुपए, पीड़िता ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम ओझियापुर निवासी कमला देवी पत्नी स्वर्गीय कमलेश कुमार ने उप जिलाधिकारी प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि स्थानीय तहसील में तैनात लेखपाल के द्वारा आश्रित आवेदन पत्र पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर ₹5000 की मांग की जा रही है उसके पति की मौत हो गई थी जिसके बाद परिवार के भरण-पोषण में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, एक माह बीत जाने के बाद भी लेखपाल को जो कागज दिए गए थे उस पर उसने रिपोर्ट नहीं लगाई है।

पीड़ित महिला ने शुक्रवार को उप जिलाधिकारी अनिल कुमार से शिकायत की, जिस पर उन्होंने तत्काल लेखपाल को रिपोर्ट लगाने के लिए निर्देशित किया, उन्होंने बताया कि लेखपाल के द्वारा महिला के प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट लगा दी गई है और पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

*सोनेलाल पटेल की जन्म जयंती समारोह को सफल बनाने के उद्देश्य से आयोजित हुई बैठक*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी 2 जुलाई को अपना दल एस के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल की जन्म जयंती समारोह को सफल बनाने के उद्देश्य से अपना दल यस के कार्यकर्ताओं की एक बैठक खतराना चौराहे पर अपना दल यस के विधानसभा अध्यक्ष दिनेश पटेल की अध्यक्षता में संपन्न ।

बैठक को संबोधित करते हुए दिनेश पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि, किसानों गरीबों दलितों एवं कमेरों के मसीहा डॉक्टर सोनेलाल पटेल की जन्म जयंती, जन स्वाभिमान दिवस के रूप में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित की गई है, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक में रणनीति तय की गई और अधिक से अधिक सदस्यों और पदाधिकारियों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से रवि शाक्य, राजन शुक्ला, अनिल पटेल, सर्वेश कुमार वर्मा, सुशील वर्मा, अनूप पटेल, आकाश पटेल, रईस खान, मोहम्मद रफी, विवेक शुक्ला, विपिन अवस्थी, अंकित अवस्थी सहित भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

*निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आंख अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड बसंतापुर में शुक्रवार को एक निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन सहकारिता विभाग के तत्वावधान में किया गया।

सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सिद्धार्थ कुमार आर्य ने बताया कि नेत्र शिविर की श्रृंखला में यह छठवां शिविर समितियों पर आयोजित किया गया है, शिविर का मुख्य उद्देश्य जनता को समितियों से जोड़ना है।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि जय कुमार वर्मा थे इस मौके पर उन्होंने नेत्र शिविर के कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक बहुत ही पुनीत कार्य है। शिविर के कोऑर्डिनेटर बृजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, डॉक्टर नवीन कुमार, धीरज बघेल, प्रीति पाल, फैजल, सत्येंद्र कुमार, मुकेश कुमार एवं कृपाल की टीम के द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर में 107 मरीजों का पंजीकरण गया जिसमें से 48 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन हेतु अस्पताल सीतापुर बस द्वारा ले जाया गया जहां उनका सफल ऑपरेशन किया गया।