*सन्विल शुक्ला ने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन फोर्स की परीक्षा पास कर पूरे देश में लहरपुर का नाम रोशन किया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील लहरपुर के ग्राम पारा सरायं निवासी सन्विल शुक्ला ने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन फोर्स की परीक्षा पास कर पूरे देश में लहरपुर का नाम रोशन किया। सन्विल शुक्ला की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में हर्ष की लहर।
ज्ञातव्य है कि फ्लाइंग ऑफिसर बने सन्विल शुक्ला की प्रारंभिक शिक्षा सैक्रेड हार्ट इंटर कॉलेज सीतापुर इसके पश्चात नोएडा स्थित गलगोटिया कॉलेज से बीटेक इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक से स्नातक की परीक्षा पास की इसके पश्चात सन्विल ने घर पर रहकर ही 10 से 12 घंटे की पढ़ाई की, 2 जुलाई 2021 को वायु सेना की परीक्षा उच्च अंको से पास कर 6 माह हैदराबाद एयर फोर्स एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं तकनीकी शिक्षा हेतु एयरफोर्स तकनीकी कॉलेज के 100 वें तकनीकी कोर्स का हिस्सा बने, जलाहल्ली बेंगलुरु से 1 साल का प्रशिक्षण प्राप्त करके, शुक्रवार 23 जून 2023 को संपन्न हुई पासिंग आउट परेड में सन्विल शुक्ला को फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया गया।
फ्लाइंग ऑफिसर सन्विल शुक्ला के पिता दिनेश शुक्ला नौ सेना से सेवानिवृत्त हैं एवं मां कमला देवी श्री पितांबरा विद्यापीठ आईटीआई कॉलेज पारा सरायं में प्रिंसिपल है व वर्तमान समय में सीतापुर मोहल्ला कोट चौराहा पर रह रहे हैं, माता नीलम शुक्ला ग्रहणी है। मां नीलम शुक्ला, सुरेंद्र प्रताप सिंह चेयरमैन केपी सिंह मेमोरियल इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी, शिवपूजन सिंह प्राचार्य, ऐश्वर्य प्रताप सिंह, अमिता, डॉ शिवानी सिंह डायरेक्टर, बीएन सिंह, वैशाली भगवानी, वीरेंद्र प्रताप सिंह, शिवम जयसवाल, नीरज पुष्कर, मोहम्मद अफ्फान, सलीम आदि ने सन्विल शुक्ला की इस कामयाबी पर उन्हें बधाई दी।
Jul 02 2023, 16:59